नई दिल्ली/गाजियाबाद: जाने-माने कवि और रामकथा वाचक डॉक्टर कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी को गंभीरता से लेते हुए कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडे ने इंदिरापुरम थाने में इसकी FIR दर्ज कराई है. यह धमकी 7 सितंबर को को फोन पर दी गई थी, उस समय डॉक्टर विश्वास सिंगापुर में रामकथा कर रहे थे. मामला दर्ज कर पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कुमार विश्वास के काफिले पर हुआ था हमला, पुलिस की जांच में आई अलग कहानी
प्रवीण पांडे ने पुलिस को बताया कि 7 सितंबर की शाम 6:02 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए डॉक्टर कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने कॉल करने वाले का नंबर भी पुलिस को बताया है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने बहुत ही अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. प्रवीण पांडे ने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
प्रवीण पांडे ने बताया कि डॉक्टर कुमार विश्वास एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. उनकी सार्वजनिक छवि के कारण उन्हें निशाना बनाया जा सकता है. इस प्रकार की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि कॉलर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कॉल को ट्रेस करने और आरोपी को पकड़ने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: रोडरेज की घटना के बाद CRPF का एक्शन, कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवान हटाए गए