सोनीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के जाटलैंड सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जोरदार वार किए. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी रैली थी. इससे पहले उन्होंने 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया था. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी गोहाना में रैली कर चुके हैं.
"हरियाणा को कांग्रेस बर्बाद कर डालेगी": सोनीपत के गोहाना में रैली करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो हरियाणा को बर्बाद कर डालेगी. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस सरकार के वक्त हुए भ्रष्टाचार और दलितों पर अन्याय का मुद्दा भी उठाया. मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार को पालने-पोसने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश में सबसे भ्रष्ट है. कांग्रेस ने जहां कदम रखा, वहां करप्शन और भाई-भतीजावाद की पक्की गारंटी हो गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही गरीब और पिछड़ों को विकास से बाहर रखा है. जब-जब कांग्रेस सरकार से दूर रही है तब-तब गरीबों को उनका हक मिला है, जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है गरीबों और दलितों का हक छीना गया है. कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, शोषितों के साथ भी धोखा किया है. 2014 में जब हुड्डा हरियाणा के सीएम थे, तब ऐसा कोई साल नहीं था जब दलितों के साथ अन्याय नहीं हुआ.
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, " congress has cheated the people who belong to dalits, backward castes. there is infighting in congress, this is a result of old sins. before 2014 when congress was in power and hooda was the chief minister,… pic.twitter.com/VOhUJuuw3I
— ANI (@ANI) September 25, 2024
"हरियाणा को दलालों-दामादों के हवाले किया" : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के वक्त हरियाणा को दलालों-दामादों के हवाले कर दिया था. आज जो नए वोटर हैं, उन्हें पता भी नहीं होगा कि दस साल पहले हरियाणा को कैसे लूटा गया था. दलालों और दामादों से बचना है तो भाजपा ही आपको बचाएगी. हरियाणा में एक भी नौकरी ऐसी नहीं थी, जो बिना पर्ची-खर्ची के कांग्रेस सरकार में मिली हो. सरकारी ठेकों में जमकर भ्रष्टाचार होता था. जब मुखिया ही भ्रष्टाचारी हो तो नीचे खुद ही लूट का लाइसेंस मिल जाता है.
याद कीजिए, 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब कैसे प्रदेश को लूटा गया था।
— BJP (@BJP4India) September 25, 2024
यहां किसानों की जमीनों को लूटा गया, कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था।
- पीएम श्री @narendramodi
पूरा देखें: https://t.co/ZMmQ7QD2sM pic.twitter.com/LARwbo44RS
"कांग्रेस का हाथ आतंक के साथ" : मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंक और अलगाववाद को हवा देना चाहती है. कांग्रेस को शांति अच्छी नहीं लगती है इसलिए वो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना चाहती है. हरियाणा की माताओं की अनेक संतानों ने जम्मू कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने में मदद की है. हरियाणा के वीर बेटों ने अपने शरीर पर शांति लाने के लिए जख्म खाए हैं.
#WATCH | Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, " wherever the congress government came to power, they did a lot of corruption...congress is the party that gave birth to and nurtured corruption in india's government system. congress is the mother of corruption in… pic.twitter.com/AoBv3eHycc
— ANI (@ANI) September 25, 2024
"किसानों के हक में बड़े फैसले" : पीएम मोदी ने कहा कि तिलहन किसानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. विदेश से आयात होने वाले तेल पर हमने टैक्स बढ़ा दिया है. कोशिश यही है कि भारत के तिलहन किसानों की ज्यादा से ज्यादा खरीद हो. सूरजमुखी के आयात पर पहले टैक्स नहीं था, अब बीस प्रतिशत टैक्स लगाया है. इससे हरियाणा के किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे. मोदी ने कहा कि हम किसानों के हक में लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. तीसरी पारी के सौ दिनों में ही हमारी सरकार ने किसानों के लिए अनेक बड़े फैसले किए हैं. हमारी भाजपा सरकार ने हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया है. मोदी ने आगे कहा कि उद्योगों के विस्तार से किसानों का जीवन भी बेहतर होता है. किसान के परिवार में भी अच्छी नौकरियां मिलती हैं. औद्योगीकरण का सबसे ज्यादा फायदा गरीब, किसान, दलित को होता है.
"आरक्षण के खिलाफ कांग्रेस" : पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण का विरोध कांग्रेस के डीएनए में है. इसलिए हम देखते हैं कि कांग्रेस के शाही परिवार की चौथी पीढ़ी भी आरक्षण का विरोध कर रही है. आप ऐसी पार्टी से होशियार रहिए.
कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है। आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, ये कांग्रेस के DNA में है।
— BJP (@BJP4India) September 25, 2024
- पीएम श्री @narendramodi
पूरा देखें: https://t.co/ZMmQ7QD2sM pic.twitter.com/duKs3gnw3y
कुमारी शैलजा के साथ बर्ताव पर सवाल : मोदी ने कहा कि कांग्रेस में सिर-फुटौव्वल मचा हुआ है. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सीएम और डिप्टी सीएम लड़ रहे हैं. उनका जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है. हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में भी कांग्रेस में फूट है. अगर हरियाणा में कांग्रेस आई तो ये हरियाणा के विकास को दांव पर लगाने जैसा होगा. अस्थिरता से हरियाणा में सारे काम ठप पड़ जाएंगे. निवेश नहीं आएगा और नौकरियों पर इसका असर पड़ेगा. मोदी ने बिना नाम लिए सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा के साथ कांग्रेस में हो रहे बर्ताव पर भी सवाल खड़े कर दिए.
"कांग्रेस ने बेटियों की चिंता नहीं की": पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बेटियों की चिंता नहीं की. कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया लेकिन उसे कभी बेटियों की चिंता नहीं सताई. जब बीजेपी सरकार आई तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया गया जिससे हरियाणा में बेटियों की तादाद बढ़ी. पहले 1000 बेटों पर 866 बेटियां थी, लेकिन अब 1000 पर 914 बेटियां हैं
"बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ" : मोदी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं और किसानों का भविष्य भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है. हरियाणा में पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है, जबकि कांग्रेस सरकार राज्य में भ्रष्टाचार के लिए बदनाम थी.
कर्नाटक में दलितों के फंड में घोटाला : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है. जहां सत्ता में आती है, वहां अपनी घोषणाएं लागू नहीं करती है. देखिए कर्नाटक में क्या हाल है. वहां के सीएम पर जमीन घोटाले के आरोप लगे हैं, जांच शुरू हुई तो वहां के मुख्यमंत्री हाईकोर्ट चले गए. हाईकोर्ट ने उन्हें डंडा मारा की जांच के आदेश सही है. दो साल मुश्किल से हुए हैं, लेकिन आदत है कि जाती नहीं. वहां के दलितों के लिए जो फंड था उसमें भी कांग्रेस ने घोटाला कर दिया. हरियाणा में इनको घुसने देने की गलती मत करना.
#WATCH | Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, " wherever the congress government came to power, they did a lot of corruption...congress is the party that gave birth to and nurtured corruption in india's government system. congress is the mother of corruption in… pic.twitter.com/AoBv3eHycc
— ANI (@ANI) September 25, 2024
जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई : मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. पहले चरण में जिस तरह कश्मीर में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा, उसे पूरी दुनिया ने देखा. मैं उन लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में इतने उत्साह से हिस्सा लिया.
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, " by seeking inspiration from pandit deendayal upadhyay, bjp is taking the nation to new heights of development...as the assembly elections in haryana are approaching, congress is getting weaker. the support for… pic.twitter.com/OOeh0Q0E7g
— ANI (@ANI) September 25, 2024
हरियाणा भारत की मेडल फैक्ट्री : पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा भारत की पदक फैक्ट्री है और ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. 2036 में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी की हर संभव कोशिश कर रहा है. इससे हरियाणा के युवाओं को बहुत फायदा होगा. हर गांव से खिलाड़ियों को कई मौके मिलेंगे. भाजपा ने सोनीपत में भारत का तीसरा खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया है. हरियाणा के हर जिले में ओलंपिक खेल नर्सरी स्थापित की जाएंगी.
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, " haryana is the medal factory of india and the players of haryana have played a very big role in the historical performance of india in the olympics and paralympics. india is putting in all possible efforts to… pic.twitter.com/VR16ElcMhJ
— ANI (@ANI) September 25, 2024
पीएम मोदी की पूरी स्पीच देखिए -
सोनीपत में उत्साह और उमंग से साफ है कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।https://t.co/hFYi82yR0H
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "होशियार!...हरियाणा को हिमाचल ना बनने देना"...जानिए मोदी ने क्यों वोटर्स को चेताया, किसानों को लेकर कांग्रेस को भी चैलेंज
ये भी पढ़ें : "कान खोलकर सुन ले कांग्रेस, आरक्षण हटाने नहीं दूंगा", मोदी बोले- कांग्रेस के परिवार ने बाबा साहेब अंबेडकर से हमेशा नफरत की
ये भी पढ़ें : हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, बोले - अर्बन नक्सल का नया रूप है कांग्रेस, भ्रष्टाचार ही उनका संस्कार
ये भी पढ़ें : "वोट बंटने मत देना, याद रखना बंटे तो कटे, कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात", करनाल के असंध में योगी की चेतावनी