ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने अयोध्या में किया रोड शो; रामलला को दंडवत प्रणाम कर उतारी आरती - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

पीएम मोदी का यूपी में तूफानी दौरा.
पीएम मोदी का यूपी में तूफानी दौरा.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 3:23 PM IST

Updated : May 5, 2024, 8:15 PM IST

18:06 May 05

सपा सरकार में कितने ही शहरों में आतंकियों के स्लीपर सेल थे, आतंकी संगठन खुलेआम धमकी देते थे. सुरक्षा एंजेंसियां बहुत मेहनत करके आतंकियों को पकड़ती थीं, लेकिन सपा सरकार, आतंकियों से मुकदमे वापस ले लेती थी. 2014 के पहले, 10 साल आपने कांग्रेस और इंडी गठबंधन का काम देखा है. याद कीजिए, उन्होंने देश और प्रदेश का क्या हाल कर रखा था. ये इंडी गठबंधन वाले सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव बांध कर रखते थे. देश की पुलिस, देश की एजेंसियों को आतंक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जाती थी. यहां यूपी में भी यही हाल था.

18:04 May 05

अफसरों को कहा जाता था कि आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल न करो, दबाव बनाया जाता ​था कि आतंकियों को जमानत दिलाओ. जो अफसर ऐसा नहीं करते थे, उनका ट्रांसफर हो जाता था. ये सब तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक के लिए किया जाता था. तुष्टिकरण की राजनीति सपा-कांग्रेस के शहजादों के लिए अस्तित्व की मजबूरी बन गई है.

पीएम मोदी

18:03 May 05

इंडी गठबंधन वाले लोग लगातार झूठ बोलेंगे. चाहे इसमें देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो. इन लोगों ने देश को कोरोना काल के संकट में भी नहीं छोड़ा था. कर्नाटक में रातों-रात इन्होंने मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर दिया. 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था. कांग्रेस के शहजादे ने तो कोट के ऊपर जनेऊ तक पहन लिया था. सपा वाले तो खुद को यदुवंशी बोल रहे हैं. श्री कृष्ण के वारिस बोल रहे हैं. लेकिन, जब देश का पीएम श्री कृष्ण की पूजा करे और तो तुम्हारा साथी उसकी आलोचना करे, ऐसे में तुम काहे के यदुवंशी.

17:39 May 05

अब मोदी, भारत के लिए आने वाले 5 साल ही नहीं, 25 साल का रास्ता बना रहा है. भारत एक हजार साल के लिए सशक्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है. क्योंकि मोदी रहे न रहे, ये देश हमेशा रहेगा. शाही परिवार का वारिस ही पीएम या सीएम बनेगा... ये कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी है.

17:36 May 05

मोदी अपने जीवन का क्षण क्षण आपकी सेवा में लगाऊंगा. मेरा अपना कोई परिवार नहीं. मेरा परिवार भी आप और वारिस भी आप. मेरा भारत मेरा परिवारा. जैसे परिवार का मुखिया अपने वारिस के लिए काम करता है, वैसे ही मैं भी काम करता हूं. आप मेरे वारिस हैं, इसलिए कुछ देकर जाना चाहता हूं. आपका विकास करना है देश का विकास करना है देश को विकसित बनाना है. लखीमपुर खीरी सीतापुर इलाके को यूपी का चीनी का कटोरा कहा जाता है,. लेकिन सपा सरकार ने गन्ना किसानों में कड़वाहट घोल दी. गन्ना चला जाता था लेकिन भुगतान नहीं होता था. लेकिन योगी की भाजपा सरकार ने दूर कर दी हैं. हमने सपा बसपा समय का सारा बकाया गन्ना किसानों को चुका दिया है. सपा बसपा ने जितना 10 साल में नहीं दिया उससे कहीं ज्यादा योगी सरकार 7 साल में दे चुके हैं. अब गन्ने का रेट 370 रुपए हो गया है. ये इलाका केले की खेती का हब बने इसके लिए काम चल रहा है.

17:19 May 05

पीएम मोदी लखीमपुर खीरी के धौरहरा में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी हैं. पीएम मोदी यहां पर सीतापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आए हैं.

16:19 May 05

योगी-मोदी आपके बच्चों के लिए खप रहे, सपा-कांग्रेस सिर्फ अपने लिए

भारत 1,000 साल के लिए सश​क्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है. मोदी ये सब इसलिए कर रहा है, क्योंकि मोदी रहे या न रहे, देश हमेशा रहेगा. ये मोदी और योगी आपके बच्चों के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खप रहे हैं. जबकि ये सपा और कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

16:15 May 05

सपा-कांग्रेस की बातें झूठीं, वादे भी झूठे हैं. सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है. ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो. इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था. मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था. देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा के, कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे. खुद चोरी चुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे.

16:02 May 05

कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है, तो कोई अमेठी-रायबरेली को अपनी जागीर मानता है. लेकिन मोदी की विरासत- गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ों महिलाओं को मिला शौचालय है, दलित, पिछड़ों को मिला बिजली, घर, नल है, गरीबों को मिला मुफ्त राशन है, मुफ्त इलाज है, बच्चों को मिली नई शिक्षा नीति है.

15:50 May 05

सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत: आज हम सबका सौभाग्य है कि पीएम मोदी का इटावा में आगमन हुआ है. इसके साथ ही योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. बोले- दो चरण का मतदान हो चुका है. तीसरा चरण का मतदान 7 मई को है. विरासत, विकास और विश्वास का प्रतीक है मोदी का परिवार. इटावा की ये वही भूमि है जहां पहले कहा जाता था कि अयोध्या में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. आज रामलला का भव्य मंदिर बन चुका है. रोज हजारों लोग शांति से दर्शन कर रहे हैं. विकसित भारत की संकल्पना में इटावा की जनता भी भागीदार बन सके इसके लिए पीएम मोदी यहां आए हैं.

15:32 May 05

पीएम मोदी पहुंचे इटावा, जनसभा स्थल की ओर रवाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटावा पहुंचे गए हैं. वहां से मंच तक का सफर पीएम मोदी गाड़ी से करेंगे. कुछ ही देर में पीएम मोदी जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगे. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य पदाधिकारी उनका जोरदार स्वागत करेंगे.

15:10 May 05

पीएम मोदी का आज यूपी में तूफानी दौरा, दो जनसभा, एक रोड शो करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज इटावा और धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह श्रीराम की नगरी अयोध्या जाएंगे. जहां वह सबसे पहले रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह राम पथ पर रोड शो करेंगे. अयोध्या में पीएम मोदी करीब दो घंटे तक रहेंगे. पीएम के आगमन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ इटावा पहुंच गए हैं. मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

18:06 May 05

सपा सरकार में कितने ही शहरों में आतंकियों के स्लीपर सेल थे, आतंकी संगठन खुलेआम धमकी देते थे. सुरक्षा एंजेंसियां बहुत मेहनत करके आतंकियों को पकड़ती थीं, लेकिन सपा सरकार, आतंकियों से मुकदमे वापस ले लेती थी. 2014 के पहले, 10 साल आपने कांग्रेस और इंडी गठबंधन का काम देखा है. याद कीजिए, उन्होंने देश और प्रदेश का क्या हाल कर रखा था. ये इंडी गठबंधन वाले सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव बांध कर रखते थे. देश की पुलिस, देश की एजेंसियों को आतंक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जाती थी. यहां यूपी में भी यही हाल था.

18:04 May 05

अफसरों को कहा जाता था कि आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल न करो, दबाव बनाया जाता ​था कि आतंकियों को जमानत दिलाओ. जो अफसर ऐसा नहीं करते थे, उनका ट्रांसफर हो जाता था. ये सब तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक के लिए किया जाता था. तुष्टिकरण की राजनीति सपा-कांग्रेस के शहजादों के लिए अस्तित्व की मजबूरी बन गई है.

पीएम मोदी

18:03 May 05

इंडी गठबंधन वाले लोग लगातार झूठ बोलेंगे. चाहे इसमें देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो. इन लोगों ने देश को कोरोना काल के संकट में भी नहीं छोड़ा था. कर्नाटक में रातों-रात इन्होंने मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर दिया. 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था. कांग्रेस के शहजादे ने तो कोट के ऊपर जनेऊ तक पहन लिया था. सपा वाले तो खुद को यदुवंशी बोल रहे हैं. श्री कृष्ण के वारिस बोल रहे हैं. लेकिन, जब देश का पीएम श्री कृष्ण की पूजा करे और तो तुम्हारा साथी उसकी आलोचना करे, ऐसे में तुम काहे के यदुवंशी.

17:39 May 05

अब मोदी, भारत के लिए आने वाले 5 साल ही नहीं, 25 साल का रास्ता बना रहा है. भारत एक हजार साल के लिए सशक्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है. क्योंकि मोदी रहे न रहे, ये देश हमेशा रहेगा. शाही परिवार का वारिस ही पीएम या सीएम बनेगा... ये कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी है.

17:36 May 05

मोदी अपने जीवन का क्षण क्षण आपकी सेवा में लगाऊंगा. मेरा अपना कोई परिवार नहीं. मेरा परिवार भी आप और वारिस भी आप. मेरा भारत मेरा परिवारा. जैसे परिवार का मुखिया अपने वारिस के लिए काम करता है, वैसे ही मैं भी काम करता हूं. आप मेरे वारिस हैं, इसलिए कुछ देकर जाना चाहता हूं. आपका विकास करना है देश का विकास करना है देश को विकसित बनाना है. लखीमपुर खीरी सीतापुर इलाके को यूपी का चीनी का कटोरा कहा जाता है,. लेकिन सपा सरकार ने गन्ना किसानों में कड़वाहट घोल दी. गन्ना चला जाता था लेकिन भुगतान नहीं होता था. लेकिन योगी की भाजपा सरकार ने दूर कर दी हैं. हमने सपा बसपा समय का सारा बकाया गन्ना किसानों को चुका दिया है. सपा बसपा ने जितना 10 साल में नहीं दिया उससे कहीं ज्यादा योगी सरकार 7 साल में दे चुके हैं. अब गन्ने का रेट 370 रुपए हो गया है. ये इलाका केले की खेती का हब बने इसके लिए काम चल रहा है.

17:19 May 05

पीएम मोदी लखीमपुर खीरी के धौरहरा में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी हैं. पीएम मोदी यहां पर सीतापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आए हैं.

16:19 May 05

योगी-मोदी आपके बच्चों के लिए खप रहे, सपा-कांग्रेस सिर्फ अपने लिए

भारत 1,000 साल के लिए सश​क्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है. मोदी ये सब इसलिए कर रहा है, क्योंकि मोदी रहे या न रहे, देश हमेशा रहेगा. ये मोदी और योगी आपके बच्चों के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खप रहे हैं. जबकि ये सपा और कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

16:15 May 05

सपा-कांग्रेस की बातें झूठीं, वादे भी झूठे हैं. सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है. ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो. इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था. मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था. देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा के, कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे. खुद चोरी चुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे.

16:02 May 05

कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है, तो कोई अमेठी-रायबरेली को अपनी जागीर मानता है. लेकिन मोदी की विरासत- गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ों महिलाओं को मिला शौचालय है, दलित, पिछड़ों को मिला बिजली, घर, नल है, गरीबों को मिला मुफ्त राशन है, मुफ्त इलाज है, बच्चों को मिली नई शिक्षा नीति है.

15:50 May 05

सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत: आज हम सबका सौभाग्य है कि पीएम मोदी का इटावा में आगमन हुआ है. इसके साथ ही योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. बोले- दो चरण का मतदान हो चुका है. तीसरा चरण का मतदान 7 मई को है. विरासत, विकास और विश्वास का प्रतीक है मोदी का परिवार. इटावा की ये वही भूमि है जहां पहले कहा जाता था कि अयोध्या में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. आज रामलला का भव्य मंदिर बन चुका है. रोज हजारों लोग शांति से दर्शन कर रहे हैं. विकसित भारत की संकल्पना में इटावा की जनता भी भागीदार बन सके इसके लिए पीएम मोदी यहां आए हैं.

15:32 May 05

पीएम मोदी पहुंचे इटावा, जनसभा स्थल की ओर रवाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटावा पहुंचे गए हैं. वहां से मंच तक का सफर पीएम मोदी गाड़ी से करेंगे. कुछ ही देर में पीएम मोदी जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगे. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य पदाधिकारी उनका जोरदार स्वागत करेंगे.

15:10 May 05

पीएम मोदी का आज यूपी में तूफानी दौरा, दो जनसभा, एक रोड शो करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज इटावा और धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह श्रीराम की नगरी अयोध्या जाएंगे. जहां वह सबसे पहले रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह राम पथ पर रोड शो करेंगे. अयोध्या में पीएम मोदी करीब दो घंटे तक रहेंगे. पीएम के आगमन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ इटावा पहुंच गए हैं. मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Last Updated : May 5, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.