नई दिल्ली : देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर जगह गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर विशेष-पूजा अर्चना की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीजेआई के घर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने सीजेआई के साथ भगवान गणेश की आरती भी की.
#WATCH | PM Narendra Modi attended the Ganesh Puja celebrations at the residence of Chief Justice of India DY Chandrachud, in Delhi. pic.twitter.com/VqHsuobqh6
— ANI (@ANI) September 11, 2024
इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास भी उपस्थित थीं. इसका वीडियो सामने आया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री सीजेआई के आवास पर समारोह में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेश उत्सव चल रहा है. मुंबई में जन्मे सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपना शुरुआती जीवन महाराष्ट्र में ही व्यतीत किया था. यहीं से उन्होंने कानून शिक्षा की शुरूआत की थी. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह हार्वर्ड लॉ स्कूल चले गए थे. वहीं से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही उन्होंने एलएलम की डिग्री हासिल की थी. इतना ही नहीं सीजेआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत भी की थी. इसके अलावा चंद्रचूड़ मुंबई यूनिवर्सिटी में विजटिंग प्रोफेसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Ganesh Utsav 2024: आपका भाग्य बदल सकता है गणेश जी को चढ़ाया हुआ मोरपंख, जानिए कैसे