गया: राजनीति और जंग में सब जायज है. इतिहास के झरोखे कुछ यही बताते हैं. बात बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र की हो रही है. इस लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी हैं. यह वही जीतन राम मांझी हैं जिन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में गया संसदीय क्षेत्र से हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी चुनावी जनसभा की थी. लेकिन इस बार राजनीति ने ऐसी करवट ली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी जीतन राम मांझी को जिताने के लिए गया में चुनावी जनसभा करने जा रहे हैं.
2019 में हुई थी मांझी की बुरी हार : 2019 में एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय मांझी ने हम पार्टी के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को हराया था. मांझी आमने-सामने की टक्कर में दूसरे स्थान पर रहे थे. विजय मांझी को 4.67 लाख वोट मिले थे. वहीं, मांझी को 3.14 लाख वोट मिले थे. करीब डेढ़ लाख के भारी मतों के अंतर से हार हुई थी. हम प्रत्याशी जीतन राम मांंझी की बुरी हार हुई थी.
अब मांझी को जिताने आ रहे मोदी : जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से हराने के लिए 2019 में पीएम मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. अब इसी जीतन राम मांझी को जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी मंगलवार को गया आ रहे हैं और अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे.
मांझी के आग्रह पर गया आ रहे पीएम मोदी : जीतन राम मांझी के पराजित होने का मुख्य कारण गया के गांधी मैदान में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा थी. जिसके कारण राजद से एलायंस कर क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर काफी मजबूत दिख रहे हम पार्टी के उम्मीदवार मांझी हार गए थे. लेकिन अब इसी जीतन राम मांझी की पार्टी के एनडीए में शामिल होने के बाद सियासी शतरंज के मोहरे बदल चुके हैं. इस बार एनडीए के बड़े चेहरे के रूप में जीतन मांझी हैं. मांझी के आग्रह पर ही पीएम मोदी गया आ रहे हैं.
मांझी और सर्वजीत में आमने-सामने की टक्कर : 2024 के गया लोकसभा चुनाव में जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच आमने-सामने की टक्कर है. एनडीए प्रत्याशी के तौर पर हम से जीतन राम मांझी गया लोकसभा आरक्षित से उम्मीदवार हैं. वहीं INDIA गठबंधन से राजद प्रत्याशी के तौर पर कुमार सर्बजीत प्रत्याशी हैं. मामला आमने-सामने का है, लेकिन मोदी की चुनावी जनसभा का प्रभाव कहीं न कहीं बड़ी छाप छोड़ जाता है.
पीएम की जनसभा से मिलेगा बूस्टर : गया लोकसभा बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन 2019 में जदयू और 2024 में इस बार हम पार्टी के खाते में चली गई है. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में थोड़ी निराशा है, लेकिन जब पीएम मोदी गया के गांधी मैदान से चुनावी जनसभा करेंगे, तो न सिर्फ भाजपा बल्कि जदयू के कार्यकर्ताओं में बड़ा जोश उबाल लेगा और इसका फायदा जीतन राम मांझी को मिल सकता है. पीएम मोदी की सभा से एनडीए के परंपरागत वोट जो बिखरे हुए हैं वह एकमुश्त होने के आसार हैं. गया में इस बार पहले चरण में ही चुनाव है. 19 अप्रैल को यहां मतदान होगा.
ये भी पढ़ें-
- अब RJD पर जमीन के बदले टिकट बांटने का आरोप, JDU ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिखाए सबूत - Land for Ticket in election
- दोराहे पर मुस्लिम मतदाता, टिकट बंटवारे से हैं खफा, सियासी दलों के लिए बने बड़ी चुनौती - lok sabha election 2024
- कभी किंगमेकर की भूमिका में थे लालू लेकिन पिछले 3 चुनावों में मात्र 8 सीट ही जीती, अब 'परिवार' जिताने की चुनौती - Lok Sabha Election 2024