दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में विशाल जनसभा को संबोधित किया और अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए आम लोगों से अपील की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फुल फॉर्म में नजर आए. उन्होंने विपक्ष के एक एक मुद्दे पर अटैक किया और विपक्ष के एजेंडे की हवा का रुख उन्ही की ओर मोड़ दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा की रैली में ही राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव को भी 'शहजादे' कहकर संबोधित किया और एक के बाद एक सियासी हमले किए.
'भारत बेड़ियों को तोड़कर उठ खड़ा हुआ' : नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''भारत अब 1000 साल का भविष्य लिखेगा. आज से 1000 साल पहले जब पश्चिम से भारत पर हमले शुरू हुए थे तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत 1000 साल की गुलामी में घिर जाएगा. जो बिहार देश को दिशा दिखाता था वो ऐसे संकटों से घिरा कि सबकुछ तबाह हो गया. लेकिन भारत के भाग्य ने एक फिर करवट ली है. 21 वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़कर उठ खड़ा हुआ है.''
'भारत ने दुनिया को राह दिखाई' : वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की दुनिया में जो साख है वो नई ऊंचाई पर है. आज भारत चांद पर पहुंच गया है. जहां कोई नहीं पहुंचा वहां भारत पहुंच गया है. दस साल पहले हम दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे. सिर्फ दस साल में दुनिया की 5वें नंबर की अर्थ व्यवस्था बन चुके हैं. आपको कोरोना का समय याद होगा. 100 साल का इतना बड़ा संकट आया था. पूरी दुनिया सोचती थी कि भारत तो बर्बाद हो जाएगा. दुनिया भी बर्बाद करेगा. सब यही सोच रहे थे कि अब क्या होगा? लेकिन उस समय भारत ने दिखाया कि भारत का सामर्थ्य क्या होता है.
'इंडी गठबंधन ने बिहार का अपमान किया' : भारत न सिर्फ उस संकट से निकला बल्कि दुनिया को भी राह दिखाई. इतने बड़े संकट में भी बिहार के लोगों के साथ इंडी गठबंधन की सरकारों ने जो कुछ किया उसे भुलाया नहीं जा सकता. ''इन लोगों ने बिहार के लोगों को उस संकट काल में वहां से साजिश करके भगा दिया. वापस भेज दिया था. मेरे बिहार के नौजवानों को, मेरी बिहार की बेटियों को दिल्ली से इंडी गठबंधन वालों ने भगाया था. मैं बिहार के नौजवानों से पूछना चाहता हूं कि जिन्होंने बिहार के साथ गठबंधन किया उन्हें आप माफ करेंगे क्या?''
'25 साल का रोड मैप तैयार' : बिहार के लोगों को बसों में बैठाया गया और बीच रास्ते में छोड़ दिया गया. आज वही लोग आपसे वोट मांगने आ रहे हैं. क्या आप इंडी गठबंधन का इतना बड़ा गुनाह माफ करेंगे क्या? मैने इस चुनाव में अगले 5 साल के लिए विकास का रोडमैप दिया है. मैने 25 साल का रोडमैप देश का रोड मैप रखा है. मगर हमने अतीत का भी ध्यान रखा है. जैसे एक शहजादे दिल्ली में हैं वैसे ही एक पटना में भी हैं.
'एक ने देश तो दूसरे ने बिहार को जागीर समझा है' : बिना नाम लिए राहुल और तेजस्वी पर मोदी ने तंज भी किया. उन्होंने कहा कि एक शहजादे ने देश को और दूसरे शहजादे ने बिहार को अपनी जागीर रखा है. याद कीजिए कैसे बिहार में अपहरण उद्योग चलता था. कैसे बड़े बड़े घोटाले से बिहार के खजाने को लूटा जाता था. कैसे शाम होते ही हमारी बहन बेटियां घर से निकलने में डरतीं थीं. कैसे नौकरी देने के पहले जमीन लिखवा ली जाती थी. आज नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के विकास में दिन रात काम कर रहा है.
'कांग्रेस और आरजेडी ने बाबा साहब की पीठ में छुरा भोंका' : एससी एसटी और ओबीसी का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. कांग्रेस बाबा साहब की पीठ में छुरा भोंक रही है. कांग्रेस लगी हुई है कि ओबीसी कोटे को कम करके धर्म के आधार पर उसमें डाका डालकर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाय. इस खेल में आरजेडी भी साथ खड़ी है. शहजादे के पिताजी भी ओबीसी, एससी एसटी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं. आरक्षण अगर कटेगा तो इन समाज के लोगों का हक कहां जाएगा? इनके हक पर डाका डालने की फिराक में कांग्रेस और आरजेडी लगी हुई है.
'एससी, एसटी और ओबीसी के हक पर डाका नहीं डालने दूंगा' : आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और गठबंधन के साथियों को चुनौती दे रहा हूं. इंडी गठबंधन धर्म के आधार पर एससी एसटी और आदिवासियों के आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं करेंगे. 12 दिन से मैं मांग कर रहा हूं और ये चुप बैठे हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, SC, ST और ओबीसी के आरक्षण पर मैं कभी भी खिलवाड़ नहीं करने दूंगा. जब मैने कांग्रेस और आरजेडी के इरादों को बेनकाब किया है कि ये लोग बौखला गए हैं. इन्होंने अब ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिन्दू है और कौन मुसलमान है.
''ये लोग देश को बांटने के लिए देश के लिए एकता को तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. देश की रक्षा के लिए जो गोली खाता है वो पहले भारतीय होता है. और ये आरजेडी के लोग उसे हिन्दू मुसलमान के नजरिए से देखते हैं. क्या अब्दुल हमीद जी को हम इसलिए याद करते हैं कि वो मुसलमान थे? देश को ये लोग किस दिशा में ले जाएंगे. यही लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं. ये किसके इशारे पर बोला जाता है? देश सबकुछ देख रहा है. जनता सब कुछ जानती है.''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
'गोधराकांड का दोष कारसेवकों पर मढ़ना चाहते थे लालू' : शहजादे के पिता ने गोधरा के दोषियों को बचाने के लिए एक कमेटी बनाई. तब बेन राजी कमेटी बनाई. उनसे ऐसा रिपोर्ट लिखवाया कि 60 कारसेवक निर्दोष छूट जाएं. लेकिन उस वक्त के रेल मंत्री जो अभी चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं, उनकी मंशा कामयाब नहीं हुई और कोर्ट से गोधरा के दोषियों को फांसी की सजा भी हुई. तब कारसेवकों पर दोष मढ़ने की साजिश रची गई थे. यही इनका इतिहास है. यही इनकी सच्चाई है. हमें बिहार को लालटेन युग में वापिस नहीं जाने देना है.
'विरासत टैक्स आपका घर हड़प लेगा' : विरासत टैक्स को लेकर भी पीएम मोदी ने हमला किया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली वाले शहजादे एक नई बात लेकर आए हैं. हमारे परिवार में जो माता पिता होते हैं वो कुछ न कुछ बचाते हैं. उनके मन में रहता है कि एक छोटा से घर बना दूं बच्चों को काम आएगा. कुछ न कुछ मां बाप के मन में रहता है कि मरने के बाद बच्चों को कुछ न कुछ देकर जाए लेकिन कांग्रेस एक ऐसा कानून बनाना चाहती है कि आपके मां बाप ने जो कमाया है वो अब आपको नहीं मिलेगा. आपके पिता जी 10 एकड़ का खेत होगा तो आपको नहीं दे पाएंगे. दो घर है तो नहीं दे पाएंगे. आधा इनकी सरकार छीन लेगी. 55 फीसदी विरासत टैक्स का ये फतवा लेकर आना चाहते हैं.