ETV Bharat / bharat

'जंगलराज के वारिस से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है?' PM मोदी ने 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर तेजस्वी को घेरा - Narendra Modi Attacks RJD - NARENDRA MODI ATTACKS RJD

PM Modi Rally In Motihari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे तो कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे. कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं लेकिन देश के दिल में मोदी है.

PM MODI RALLY IN MOTIHARI
मोतिहारी में नरेंद्र मोदी की रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 12:56 PM IST

Updated : May 21, 2024, 2:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बिहार में जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी और महाराजगंज में रैली को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब मोदी सत्ता में आया तो हर घर में शौचालय पहुंचा, बिजली पहुंची. ये मोदी है, जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया. पीएम ने कहा कि ये मोदी ही है, जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.

"इन लोगों के पास इस चुनाव में मोदी को गाली देने के सिवाय कोई और मुद्दा नहीं है. कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे, कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे. कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं. अरे इंडी वालों! अपनी मनमानी से, आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता. इंडी वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो लेकिन देश के दिल में मोदी है. हर दिल में मोदी है."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी' : पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है. कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी.

इंडिया गठबंधन पर पीएम का प्रहार: प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. ये प्रहार होगा - देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और ये प्रहार होगा अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर.

'इन्होंने बापू से कुछ नहीं सीखा' : मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया, बापू के आचार-विचार और बापू के आदर्शों को छोड़ दिया था. उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया. कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए. 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया.

विपक्षी दलों को गरीबों की फिक्र नहीं: प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने आपको सिर्फ और सिर्फ तरसा कर रखा है. 60 वर्षों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए. आपके पास पेट भरने को अन्न नहीं था, लेकिन इन लोगों की तिजोरियां और अलमारी नोटों की गड्डियों से भरी हुई हैं. आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था लेकिन इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे. गरीब परेशानी और मुश्किल में था, पर इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था.

मोदी को गरीबों की चिंता: पीएम ने कहा कि देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा. पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है. जो काम 10 वर्षों में हुआ है, अब उससे ज्यादा काम अगले 5 वर्षों में होगा. ये मोदी की गारंटी है.

तेजस्वी पर पीएम पर पलटवार: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा, 'मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा. मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत न पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो.'

राम मंदिर को लेकर विपक्ष को घेरा: नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर को लेकर भी विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि देखिए ये कैसे लोग हैं, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का मंदिर वालों ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया कि आप प्राण प्रतिष्ठा में आइए लेकिन, इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया.

लालू पर भी पीएम का हमला: प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ऐसे लोग हैं कि एक इंसान जिसे अदालत ने चोरी करने के गुनाह में सजा दी है, जो जेल काट रहा है, बीमारी के कारण उसे घर आने का अवसर मिला है. उसके घर जाकर इन्हें बढ़िया-बढ़िया खाना पकाकर खाने की फुर्सत है, लेकिन इनके पास रामलला के यहां जाने की फुर्सत नहीं है. पीएम ने कहा कि बिहार ने दशकों तक पलायन का दौर देखा है लेकिन एनडीए सरकार के प्रयासों से अब पलायन रुक रहा है. बिहार के युवाओं को यहीं पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी', INDIA गठबंधन पर PM मोदी का बड़ा हमला - NARENDRA MODI RALLY

PM मोदी का बिहार बार-बार आना क्या है संकेत? जानें NDA की इनसाइड स्टोरी - PM Modi Bihar Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बिहार में जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी और महाराजगंज में रैली को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब मोदी सत्ता में आया तो हर घर में शौचालय पहुंचा, बिजली पहुंची. ये मोदी है, जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया. पीएम ने कहा कि ये मोदी ही है, जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.

"इन लोगों के पास इस चुनाव में मोदी को गाली देने के सिवाय कोई और मुद्दा नहीं है. कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे, कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे. कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं. अरे इंडी वालों! अपनी मनमानी से, आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता. इंडी वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो लेकिन देश के दिल में मोदी है. हर दिल में मोदी है."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी' : पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है. कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी.

इंडिया गठबंधन पर पीएम का प्रहार: प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. ये प्रहार होगा - देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और ये प्रहार होगा अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर.

'इन्होंने बापू से कुछ नहीं सीखा' : मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया, बापू के आचार-विचार और बापू के आदर्शों को छोड़ दिया था. उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया. कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए. 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया.

विपक्षी दलों को गरीबों की फिक्र नहीं: प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने आपको सिर्फ और सिर्फ तरसा कर रखा है. 60 वर्षों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए. आपके पास पेट भरने को अन्न नहीं था, लेकिन इन लोगों की तिजोरियां और अलमारी नोटों की गड्डियों से भरी हुई हैं. आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था लेकिन इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे. गरीब परेशानी और मुश्किल में था, पर इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था.

मोदी को गरीबों की चिंता: पीएम ने कहा कि देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा. पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है. जो काम 10 वर्षों में हुआ है, अब उससे ज्यादा काम अगले 5 वर्षों में होगा. ये मोदी की गारंटी है.

तेजस्वी पर पीएम पर पलटवार: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा, 'मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा. मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत न पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो.'

राम मंदिर को लेकर विपक्ष को घेरा: नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर को लेकर भी विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि देखिए ये कैसे लोग हैं, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का मंदिर वालों ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया कि आप प्राण प्रतिष्ठा में आइए लेकिन, इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया.

लालू पर भी पीएम का हमला: प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ऐसे लोग हैं कि एक इंसान जिसे अदालत ने चोरी करने के गुनाह में सजा दी है, जो जेल काट रहा है, बीमारी के कारण उसे घर आने का अवसर मिला है. उसके घर जाकर इन्हें बढ़िया-बढ़िया खाना पकाकर खाने की फुर्सत है, लेकिन इनके पास रामलला के यहां जाने की फुर्सत नहीं है. पीएम ने कहा कि बिहार ने दशकों तक पलायन का दौर देखा है लेकिन एनडीए सरकार के प्रयासों से अब पलायन रुक रहा है. बिहार के युवाओं को यहीं पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी', INDIA गठबंधन पर PM मोदी का बड़ा हमला - NARENDRA MODI RALLY

PM मोदी का बिहार बार-बार आना क्या है संकेत? जानें NDA की इनसाइड स्टोरी - PM Modi Bihar Visit

Last Updated : May 21, 2024, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.