ETV Bharat / bharat

'10 साल पहले केवल घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी, अब विकास की चर्चा हो रही' : पीएम मोदी - pm Narendra modi

PM Modi VC in Jaipur, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत-विकसित राजस्थान कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान 17 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा.

PM Modi attacked Congress
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 2:11 PM IST

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर. पीएम मोदी ने शुक्रवार को सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती प्रदेश और केंद्र की कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा कि 'आज जब भारत अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस को वो भी नहीं पच रहा, उन्हें सिर्फ मोदी के खिलाफ बोलना है. आज देश मे विकास की चर्चा हो रही है, लेकिन 10 साल पहले के समय को देखें तो घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी.' साथ ही मोदी ने पिछले दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भी जयपुर वासियों का अभिनन्दन किया.

फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की गूंज दुनिया भर में : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में जुड़ने के साथ ही राजस्थान और खासकर जयपुरवासियों का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुरवासियों ने भव्य स्वागत किया. उसकी गूंज दुनिया भर में सुनाई दी, इसके लिए शहर वासियों का अभिनंदन. राजस्थान के लोग जब प्रेम लौटाते हैं तो कोई कसर नहीं छोड़ते. उन्होंने बताया कि जब वो विधानसभा चुनाव के समय राजस्थान आते थे, तो उन्हें आशीर्वाद देने के लिए लोग उमड़ पड़ते थे. सब लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया. राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई. इस डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के विकास के लिए 17,000 करोड़ रुपये के शिलान्यास और लोकार्पण हुए हैं. राजस्थान अब विकास की गति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रदेश को आज मिलेगी 17 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात, PM मोदी करेंगे केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

पहले घोटाले और बम धमाकों की चर्चा : इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ घोटाले और बम धमाकों की चर्चा होती थी. लोग डरे हुए रहते थे. लोग सोचते थे कैसे-कैसे दिन कट जाए, लेकिन आज हम बड़े सपने देख रहे हैं. बड़े संकल्प ले रहे हैं. आज देश विकसित भारत की बात करता है. यह केवल शब्द और भाव नहीं है, बल्कि हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने का अभियान है. यह गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है. गरीबों के लिए अच्छे रोजगार जुटाने का अभियान है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के विकास की चर्चा हो रही है. विकसित भारत के लिए रेल, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं का तेज विकास होना जरूरी है. इंफ्रास्ट्रक्चर से उद्योग आएगा और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां आएंगी. बजट में इसीलिए इस बार 11 लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखे गए हैं. पीछले 10 वर्षों में राजस्थान की सड़कों के लिए अभूतपूर्व निवेश किया गया था.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि दूरदृष्टि सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बनाती थी. कांग्रेस के पास कोई भविष्य के विकास का रोड मैप नहीं होता था. इसी सोच के कारण भारत दुनिया में बदनाम रहता था. कांग्रेस राज में करोड़ों घरों में बिजली नहीं थी. हमारी सरकार ने नीतियां बनाई और निर्णय लिए. आज हालात बिल्कुल बदल गए हैं. देश सौर उर्जा व बिजली उत्पादन के मामले में अग्रणी देशों में आ गया. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है. बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : देवनारायण जन्मस्थली पर विकास कार्यों का भूमि पूजन, केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी ने किसानों के लिए किया काफी काम

भजनलाल सरकार के पहले बजट की तारीफ : पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने बजट में 70 हजार नौकरियों की घोषणा की है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार में सिर्फ पेपर लीक ही होते रहे. युवाओं के साथ पेपर लीक के नाम पर हुए अन्याय की जांच के लिए प्रदेश की नई सरकार ने आते ही एसआईटी का गठन किया. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने एक कड़ा कानून बनाया है. इस कानून के बनने के बाद माफिया पेपर लीक से पहले 100 बार सोचेगा. राजस्थान सरकार ने गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की गारंटी को पूरा किया है. इस गारंटी से लाखों गरीब परिवारों को लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार गारंटीयों को गंभीरता से लेती है, इसलिए कहते है मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी.

इस बार एनडीए 400 पार : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने काम नहीं किया तो राजस्थान की जनता ने हाल ही में उन्हें सबक सिखाया, लेकिन फिर भी कांग्रेस सबक नहीं ले रही है. कांग्रेस सिर्फ एक ही एजेंडा रखती है, केवल मोदी का घोर विरोध. मोदी के विरोधी को गले लगाना कांग्रेस की फितरत हो गई है. कांग्रेस के नेता लोकल फॉर वोकल भी नहीं बोलते. इस बार एक चर्चा बहुत जोर शोर से हो रही है. एनडीए इस बार 400 पार. अंत में मोदी ने कहा कि इस बार राजस्थान मोदी की गारंटी पर विश्वास करके और ज्यादा मजबूत होगा. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पीएम मोदी की ओर से आज किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आभार जताया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर. पीएम मोदी ने शुक्रवार को सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती प्रदेश और केंद्र की कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा कि 'आज जब भारत अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस को वो भी नहीं पच रहा, उन्हें सिर्फ मोदी के खिलाफ बोलना है. आज देश मे विकास की चर्चा हो रही है, लेकिन 10 साल पहले के समय को देखें तो घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी.' साथ ही मोदी ने पिछले दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भी जयपुर वासियों का अभिनन्दन किया.

फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की गूंज दुनिया भर में : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में जुड़ने के साथ ही राजस्थान और खासकर जयपुरवासियों का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुरवासियों ने भव्य स्वागत किया. उसकी गूंज दुनिया भर में सुनाई दी, इसके लिए शहर वासियों का अभिनंदन. राजस्थान के लोग जब प्रेम लौटाते हैं तो कोई कसर नहीं छोड़ते. उन्होंने बताया कि जब वो विधानसभा चुनाव के समय राजस्थान आते थे, तो उन्हें आशीर्वाद देने के लिए लोग उमड़ पड़ते थे. सब लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया. राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई. इस डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के विकास के लिए 17,000 करोड़ रुपये के शिलान्यास और लोकार्पण हुए हैं. राजस्थान अब विकास की गति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रदेश को आज मिलेगी 17 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात, PM मोदी करेंगे केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

पहले घोटाले और बम धमाकों की चर्चा : इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ घोटाले और बम धमाकों की चर्चा होती थी. लोग डरे हुए रहते थे. लोग सोचते थे कैसे-कैसे दिन कट जाए, लेकिन आज हम बड़े सपने देख रहे हैं. बड़े संकल्प ले रहे हैं. आज देश विकसित भारत की बात करता है. यह केवल शब्द और भाव नहीं है, बल्कि हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने का अभियान है. यह गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है. गरीबों के लिए अच्छे रोजगार जुटाने का अभियान है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के विकास की चर्चा हो रही है. विकसित भारत के लिए रेल, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं का तेज विकास होना जरूरी है. इंफ्रास्ट्रक्चर से उद्योग आएगा और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां आएंगी. बजट में इसीलिए इस बार 11 लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखे गए हैं. पीछले 10 वर्षों में राजस्थान की सड़कों के लिए अभूतपूर्व निवेश किया गया था.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि दूरदृष्टि सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बनाती थी. कांग्रेस के पास कोई भविष्य के विकास का रोड मैप नहीं होता था. इसी सोच के कारण भारत दुनिया में बदनाम रहता था. कांग्रेस राज में करोड़ों घरों में बिजली नहीं थी. हमारी सरकार ने नीतियां बनाई और निर्णय लिए. आज हालात बिल्कुल बदल गए हैं. देश सौर उर्जा व बिजली उत्पादन के मामले में अग्रणी देशों में आ गया. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है. बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : देवनारायण जन्मस्थली पर विकास कार्यों का भूमि पूजन, केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी ने किसानों के लिए किया काफी काम

भजनलाल सरकार के पहले बजट की तारीफ : पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने बजट में 70 हजार नौकरियों की घोषणा की है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार में सिर्फ पेपर लीक ही होते रहे. युवाओं के साथ पेपर लीक के नाम पर हुए अन्याय की जांच के लिए प्रदेश की नई सरकार ने आते ही एसआईटी का गठन किया. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने एक कड़ा कानून बनाया है. इस कानून के बनने के बाद माफिया पेपर लीक से पहले 100 बार सोचेगा. राजस्थान सरकार ने गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की गारंटी को पूरा किया है. इस गारंटी से लाखों गरीब परिवारों को लाभ मिल रहा है. हमारी सरकार गारंटीयों को गंभीरता से लेती है, इसलिए कहते है मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी.

इस बार एनडीए 400 पार : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने काम नहीं किया तो राजस्थान की जनता ने हाल ही में उन्हें सबक सिखाया, लेकिन फिर भी कांग्रेस सबक नहीं ले रही है. कांग्रेस सिर्फ एक ही एजेंडा रखती है, केवल मोदी का घोर विरोध. मोदी के विरोधी को गले लगाना कांग्रेस की फितरत हो गई है. कांग्रेस के नेता लोकल फॉर वोकल भी नहीं बोलते. इस बार एक चर्चा बहुत जोर शोर से हो रही है. एनडीए इस बार 400 पार. अंत में मोदी ने कहा कि इस बार राजस्थान मोदी की गारंटी पर विश्वास करके और ज्यादा मजबूत होगा. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पीएम मोदी की ओर से आज किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.