रुड़की (उत्तराखंड): आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' के रूप में भी जाना जाता है. साथ ही सीएम योगी का बुलडोजर हमेशा सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार सीएम योगी का बुलडोजर कांवड़ यात्रा में चर्चाओं में बना है. उत्तर प्रदेश, मेरठ के रहने वाले कांवड़िये सीएम योगी के बुलडोजर वाली कांवड़ लेकर पहुंचे हैं. शिवभक्तों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर से प्रभावित होकर वह कांवड़ यात्रा में बुलडोजर लेकर चल रहे हैं. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने बताया कि वो नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर 101 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ पर निकले हैं.
कांवड़ यात्रा को शुरू हुए आज 5वां दिन है और यह कांवड़ यात्रा 12 दिन तक चलने वाली है. यह यात्रा श्रद्धा, आस्था और विश्वास की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है. हालांकि इस कांवड़ यात्रा में शिव भक्त अलग-अलग तरह की कांवड़ ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, मेरठ के रहने वाले कांवड़िये सीएम योगी के बुलडोजर वाली कांवड़ लेकर पहुंचे हैं. शिवभक्तों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर से प्रभावित होकर वह कांवड़ यात्रा में बुलडोजर लेकर चले हैं.
बता दें कि कांवड़ यात्रा इस समय अपने चरम पर है और कांवड़ पटरी से लेकर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे भगवा रंग में रमा दिखाई देने लगा है. हालांकि हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिव भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे हैं और वापस अपनी मंजिल को लौटकर भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करेंगे. शिव भक्त मन्नत पूरी होने पर पैदल गंगा जल लेकर यात्रा करते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. वहीं करोड़ों की संख्या में कांवड़ियों के आने की संभवाना को देखते हुए प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए हुए हैं. वहीं इस कांवड़ यात्रा में अलग-अलग तरह की कांवड़ देखने को मिल रही है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले कांवड़िये सीएम योगी के बुलडोजर वाली कांवड़ लेकर पहुंचे हैं, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं जब कावड़ यात्रा करके लौट रहे मेरठ के कांवड़ियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर से प्रभावित होकर वह कांवड़ यात्रा में बुलडोजर लेकर चले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मन्नत मांगी गई थी कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ निकालेंगे. वहीं कांवड़ को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-