पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर यानी बुधवार को बिहार के दरभंगा पहुचेंगे. वे यहां एम्स का शिलान्यास करेंगे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी का बिहार दौरा उस समय हो रहा जब पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण का विधानसभा चुनाव और बिहार में विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होना है. प्रधानमंत्री अपने सहयोगी दल जेडीयू के तीर से निशाना साधेंगे. इससे सियासी पारा चढ़ गया है.
चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग: ध्यान रहे कि 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि इस दिन बिहार में पीएम मोदी की दरभंगा के दौरे पर हैं. जिसके लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
![पीएम मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2024/22886592_modi4.jpg)
दरभंगा में मोदी का मास्टर स्ट्रोक: बिहार में विधानसभा की चार सीटों का उप चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है और उपचुनाव के रिजल्ट का असर उस पर पड़ेगा. उपचुनाव में ऐसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार नहीं किया है, लेकिन ठीक चुनाव के दिन बिहार में कार्यक्रम रखने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है. दरभंगा में प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए की एकजुटता का मैसेज भी देंगे.
![पीएम नरेंद्र मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2024/22886592_modi3.jpg)
चुनाव के दिन कार्यक्रम मोदी की रणनीति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का ठीक चुनाव के दिन संबंधित राज्य में कार्यक्रम रखकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते रहे हैं. अब बिहार विधानसभा उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव दोनों उस समय हो रहा है जब प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स के निर्माण का शिलान्यास करेंगे लोगों को संबोधित करेंगे. हालांकि कितना असर इस बार डाल पाएंगे यह तो रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा, लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से सियासी हलचल जरूर बढ़ गई है.
वोटरों पर पड़ेगा असर: विधानसभा उपचुनाव में आखिरी दिन लालू प्रसाद यादव ने बेलागंज में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया है. प्रधानमंत्री उसका भी जवाब दे सकते हैं. 13 नवंबर को ही झारखंड के पहले चरण का चुनाव हो रहा है तो प्रधानमंत्री वहां भी एक मैसेज देने की कोशिश करेंगे, क्योंकि दरभंगा के बाद सीधे झारखंड में सभा करेंगे. बिहार विधानसभा के चार सीटों में से तीन सीट महागठबंधन का है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वोटर पर असर पड़ेगा.
![मुख्यमंत्री नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2024/22886592_modi2.jpg)
लालू तेजस्वी के लिए 2025 में मुश्किलें बढ़ेगी: प्रधानमंत्री की सभा से महागठबंधन के नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. वहीं प्रधानमंत्री बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की शुरुआत कर प्रशांत किशोर को भी जवाब देंगे जो लगातार बिहार की अपेक्षा का आरोप उनपर लगाते रहे हैं. विधानसभा चुनाव में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज चारों सीट पर प्रशांत किशोर ने भी उम्मीदवार उतारा है और प्रशांत किशोर के उम्मीदवार के कारण ही लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. रामगढ़ और तरारी में बसपा ने भी उम्मीदवार दिया है और इन दोनों सीटों पर लड़ाई चतुष्कोणीय हो गई है.
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2024/22886592_modi1.jpg)
मिथिलांचल और सीमांचल देंगे मैसेज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल पर पहले से भी मेहरबान रहे हैं. बिहार चुनिंदा राज्य है जिसे दूसरा एम्स उन्होंने दिया है. वहीं सीमांचल की हजारों करोड़ की कई सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से मुस्लिम बहुल इलाके में भी एक मैसेज दिन की कोशिश करेंगे. दरभंगा एम्स तो लंबे समय से विवादों में भी रहा है, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में सारे गतिरोध दूर हो गए हैं और निर्माण शुरू होने जा रहा है जिस पर 1264 करोड़ की राशि खर्च हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः
- दरभंगा एम्स के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी जमीन केंद्र को किया हस्तांतरित, जल्द PM मोदी करेंगे शिलान्यास - Darbhanga AIIMS
- जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश - JP Nadda
- दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द, बिहार सरकार ने 150.13 एकड़ जमीन किया ट्रांसफर - Darbhanga AIIMS
- शोभन में बनेगा दरभंगा एम्स, केंद्र सरकार ने नई डिजाइन पर लगाई मुहर
- 'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV