ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी कर्नाटक के कलबुर्गी से करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत - Modi Lok Sabha election campaign

PM Modi start election campaign kalaburagi : चुनाव आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसी के साथ पीएम मोदी कर्नाटक के कलबुर्गी में चुनावी बिगुल फूंकेंगे.

PM Modi to be kick off lokasabha election campaign in karnataka from kalaburagi (photo IANS)
पीएम मोदी कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत (फोटो आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 10:27 AM IST

कलबुर्गी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी शुरुआत कर्नाटक के कलबुर्गी से करेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कलबुर्गी से ही की थी. इस बार भी पीएम मोदी यहीं से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे. ये एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्वाचन क्षेत्र है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कलबुर्गी पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके लिए जोरदार तैयारियां की गई है. शहर के एनवी कॉलेज मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी आज दोपहर एक विशेष उड़ान से पड़ोसी राज्य तेलंगाना से सीधे कलबुर्गी हवाईअड्डे पर लैंड करेंगे. फिर सेना के हेलीकॉप्टर से शहर के डीएआर पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे.

बाद में पीएम हेलीपैड से सम्मेलन स्थल तक 10 से 12 मिनट तक करीब 2.5 किलोमीटर का सेमी रोड शो करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनवी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. महासम्मेलन में एक लाख से ज्यादा सीटों की व्यवस्था की गई है. बीदर और कलबुर्गी लोकसभा क्षेत्रों से 2 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को केरल के पथानामथिट्टा में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने केरल सरकार पर सीधा हमला किया. पीएम मोदी ने सत्ताधारी एलडीएफ और यूडीएफ ठग करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में लोग भ्रष्टाचार और अक्षम सरकार से दुखी हैं.

ये भी पढ़ें- केरल में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- कांग्रेस और वामपंथी दल ठग हैं, केरल को धोखा दिया

कलबुर्गी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी शुरुआत कर्नाटक के कलबुर्गी से करेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कलबुर्गी से ही की थी. इस बार भी पीएम मोदी यहीं से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे. ये एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्वाचन क्षेत्र है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कलबुर्गी पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके लिए जोरदार तैयारियां की गई है. शहर के एनवी कॉलेज मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी आज दोपहर एक विशेष उड़ान से पड़ोसी राज्य तेलंगाना से सीधे कलबुर्गी हवाईअड्डे पर लैंड करेंगे. फिर सेना के हेलीकॉप्टर से शहर के डीएआर पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे.

बाद में पीएम हेलीपैड से सम्मेलन स्थल तक 10 से 12 मिनट तक करीब 2.5 किलोमीटर का सेमी रोड शो करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनवी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. महासम्मेलन में एक लाख से ज्यादा सीटों की व्यवस्था की गई है. बीदर और कलबुर्गी लोकसभा क्षेत्रों से 2 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को केरल के पथानामथिट्टा में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने केरल सरकार पर सीधा हमला किया. पीएम मोदी ने सत्ताधारी एलडीएफ और यूडीएफ ठग करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में लोग भ्रष्टाचार और अक्षम सरकार से दुखी हैं.

ये भी पढ़ें- केरल में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- कांग्रेस और वामपंथी दल ठग हैं, केरल को धोखा दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.