ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की दो टूक, 'जीते जी क्या, मरने के बाद भी मुझे नहीं गाड़ सकोगे' - PM Modi on Sanjay Raut

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 7:12 PM IST

Updated : May 10, 2024, 7:29 PM IST

PM Modi on Sanjay Raut : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना नेता, उद्धव गुट, संजय राउत के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने पीएम के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग किया था. पीएम ने कहा कि जीते जी क्या, मरने के बाद भी मुझे गाड़ नहीं सकोगे. क्या था पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi
चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी (IANS)

मुंबई : महाराष्ट्र के नंदुरबार में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए ही संजय राउत के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए विवादास्पद शब्द कहे थे.

पीएम मोदी ने कहा कि शिवसेना (उद्धव गुट) के एक नेता ने मुझे जिंदा गाड़ने की धमकी दी है, लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मोदी को जीते जी क्या, मरने के बाद भी नहीं गाड़ पाओगे.

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी रक्षक मताएं और बहनें हैं, मैं मातृ शक्ति पर भरोसा करता हूं और वो मेरे रक्षा कवच हैं. इसलिए मुझे उनका इतना अधिक आशीर्वाद प्राप्त है कि आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे.

पीएम ने कहा कि इस तरह के बयान हताशा में दिए जाते हैं, और ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सियासी जमीन खिसक चुकी है. और ये सारे बयान तुष्टिकरण के लिए दिए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है कि मोदी तेरी क्रब खुदेगी और अब उन्हीं की तर्ज पर नकली शिवसेना भी धमका रही है, और मुझे गाली दे रही है.

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही शिवसेना, उद्धव गुट, के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग किया था.

राउत ने कहा था कि औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था और वह बार-बार महाराष्ट्र जीतने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हुआ और अंत में उसकी कब्र यहीं खुदी. और आप भी महाराष्ट्र से आते हैं ...

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज ही महाराष्ट्र में एक और बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि शरद पवार को कांग्रेस के बजाए एनडीए का साथ देना चाहिए. हालांकि, इस बयान को लेकर जब देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम के कहने का मतलब था कि चुनाव बाद शरद पवार को कांग्रेस की जगह पर एनडीए में आना चाहिए, क्योंकि तब तक इंडिया गठबंधन चुनाव हार चुका होगा.

ये भी पढ़ें : Watch : पीएम मोदी का ऑफर, 'कांग्रेस में विलय कर मरने के बजाय अजित-शिंदे से जुड़ें उद्धव और पवार'

मुंबई : महाराष्ट्र के नंदुरबार में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए ही संजय राउत के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए विवादास्पद शब्द कहे थे.

पीएम मोदी ने कहा कि शिवसेना (उद्धव गुट) के एक नेता ने मुझे जिंदा गाड़ने की धमकी दी है, लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मोदी को जीते जी क्या, मरने के बाद भी नहीं गाड़ पाओगे.

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी रक्षक मताएं और बहनें हैं, मैं मातृ शक्ति पर भरोसा करता हूं और वो मेरे रक्षा कवच हैं. इसलिए मुझे उनका इतना अधिक आशीर्वाद प्राप्त है कि आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे.

पीएम ने कहा कि इस तरह के बयान हताशा में दिए जाते हैं, और ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सियासी जमीन खिसक चुकी है. और ये सारे बयान तुष्टिकरण के लिए दिए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है कि मोदी तेरी क्रब खुदेगी और अब उन्हीं की तर्ज पर नकली शिवसेना भी धमका रही है, और मुझे गाली दे रही है.

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही शिवसेना, उद्धव गुट, के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग किया था.

राउत ने कहा था कि औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था और वह बार-बार महाराष्ट्र जीतने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हुआ और अंत में उसकी कब्र यहीं खुदी. और आप भी महाराष्ट्र से आते हैं ...

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज ही महाराष्ट्र में एक और बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि शरद पवार को कांग्रेस के बजाए एनडीए का साथ देना चाहिए. हालांकि, इस बयान को लेकर जब देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम के कहने का मतलब था कि चुनाव बाद शरद पवार को कांग्रेस की जगह पर एनडीए में आना चाहिए, क्योंकि तब तक इंडिया गठबंधन चुनाव हार चुका होगा.

ये भी पढ़ें : Watch : पीएम मोदी का ऑफर, 'कांग्रेस में विलय कर मरने के बजाय अजित-शिंदे से जुड़ें उद्धव और पवार'

Last Updated : May 10, 2024, 7:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.