नई दिल्ली: दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी आज शनिवार को शपथ लेंगी. इस दौरान उनके साथ पांच मंत्री भी शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे होगा. आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह उपराज्यपाल सचिवालय में होगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री के छह पद हैं. लेकिन अभी दिल्ली सरकार की कैबिनेट में पांच विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे.
अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्रियों के अलावा, सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मुकेश अहलावत अनुसूचित जाति से हैं. दिल्ली सरकार की कैबिनेट में शुरू से ही एससी कोटे से आने वाले विधायक एक मंत्री रहे हैं. वर्ष 2020 में जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी थी, तब सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इसके बाद पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था.
हालांकि, राजकुमार आनंद ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी भी छोड़ दी थी. तब से यह मंत्री पद खाली था. इसी कोटे के तहत अब मुकेश अहलावत को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. बता दें कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से अपना व अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया था. केजरीवाल द्वारा सौंप गए इस्तीफे को उपराज्यपाल ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा था.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री बनेंगे यह विधायक
- गोपाल राय
- कैलाश गहलोत
- सौरभ भारद्वाज
- इमरान हुसैन
- मुकेश अहलावत
यह भी पढ़ें- चुनावी मोड में AAP, आतिशी ने मुफ्त बिजली के मुद्दे पर दिल्ली वालों से वोट देने की अपील की
यह भी पढ़ें- 21 सितंबर को बनेगी दिल्ली की नई सरकार, आतिशी के साथ-साथ 5 मंत्रियों की पूरी कुंडली जानिए