ETV Bharat / bharat

'संविधान-कानून पढ़ लें, मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं', जानिए- केजरीवाल से जुड़े किस सवाल पर ऐसा बोले पीएम मोदी - PM MODI INTERVIEW - PM MODI INTERVIEW

PM modi on Arvind Kejriwal: पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने मीडियाकर्मियों और विपक्षियों पर करारा प्रहार किया है.

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी,
अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, (IMAGE Source: (ANI))
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 1:51 PM IST

Updated : May 28, 2024, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने हमेशा पीएम मोदी पर निशाना साधा, जेल से बाहर आने के बाद भी सीएम केजरीवाल ने पीएम पर विपक्ष को तोड़ने और उन्हें साजिश के तहत जेल भेजने के आरोप लगाए. लेकिन अब पहली बार पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर जवाब दिया है.

ANI को दिये इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने कहते है कि पीएम तय करते हैं कौन जेल जाएगा और कौन नहीं, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 'अच्छा होगा ये लोग थोड़ा संविधान पढ़ ले, थोड़े देश के नियम जान लें'.

विपक्ष के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि ED, IT और CBI जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग सरकार कर रही है. विरोधियों को दबाने के लिए इनका इस्तेमाल हो रहा है. इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा 'मेरा मीडिया को सवाल है कि विपक्ष ने आपको कूड़ा-कचरा पकड़ा दिया, वहीं कूड़ा लेकर आप मेरे पास चले आते है, मीडिया वालों को रिसर्च करना चाहिए कि सरकार से क्या सवाल होने चाहिए, प्रधानमंत्री को क्या सवाल करना चाहिए. उसको पूछिए जो ये कूड़ा कचरा फेंक रहा है. कानून नियम क्या है, उसकी आपको हिम्मत नहीं है लेकिन वो जो कूड़ा कचरा फेंकते है वो आप मेरे पास लेकर आते हैं, ये ठीक है कि मैं कूड़ा कचरे से खाद बनाकर मैं देश के लिए अच्छी चीजें पैदा करूंगा लेकिन सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के पास इस तरह का कोई अधिकार नहीं होता. हमारा सरकार का एक ही लक्ष्य है, ज़ीरो टोलरेंस. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जो चोर पकड़ा जाएगा. वो चिल्लाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम केजरीवाल को झटका, अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

ये भी पढ़ें- IndiGo की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, विंग पर चलकर बाहर निकले पैसेंजर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने हमेशा पीएम मोदी पर निशाना साधा, जेल से बाहर आने के बाद भी सीएम केजरीवाल ने पीएम पर विपक्ष को तोड़ने और उन्हें साजिश के तहत जेल भेजने के आरोप लगाए. लेकिन अब पहली बार पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर जवाब दिया है.

ANI को दिये इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने कहते है कि पीएम तय करते हैं कौन जेल जाएगा और कौन नहीं, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 'अच्छा होगा ये लोग थोड़ा संविधान पढ़ ले, थोड़े देश के नियम जान लें'.

विपक्ष के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि ED, IT और CBI जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग सरकार कर रही है. विरोधियों को दबाने के लिए इनका इस्तेमाल हो रहा है. इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा 'मेरा मीडिया को सवाल है कि विपक्ष ने आपको कूड़ा-कचरा पकड़ा दिया, वहीं कूड़ा लेकर आप मेरे पास चले आते है, मीडिया वालों को रिसर्च करना चाहिए कि सरकार से क्या सवाल होने चाहिए, प्रधानमंत्री को क्या सवाल करना चाहिए. उसको पूछिए जो ये कूड़ा कचरा फेंक रहा है. कानून नियम क्या है, उसकी आपको हिम्मत नहीं है लेकिन वो जो कूड़ा कचरा फेंकते है वो आप मेरे पास लेकर आते हैं, ये ठीक है कि मैं कूड़ा कचरे से खाद बनाकर मैं देश के लिए अच्छी चीजें पैदा करूंगा लेकिन सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के पास इस तरह का कोई अधिकार नहीं होता. हमारा सरकार का एक ही लक्ष्य है, ज़ीरो टोलरेंस. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जो चोर पकड़ा जाएगा. वो चिल्लाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम केजरीवाल को झटका, अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

ये भी पढ़ें- IndiGo की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, विंग पर चलकर बाहर निकले पैसेंजर, देखें वीडियो

Last Updated : May 28, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.