देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी के बाद उन्हें देवघर हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ा है. जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हुई. विमान के उड़ान से पहले जब उसकी रूटीन जांच की गई तो उस दौरान विमान में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोका गया. इसके बाद इंजीनियरों की विशेष टीम ने विमान की जांच की और उसे ठीक करने की कोशिश की गई. हालांकि जब इसमें अधिक समय लगने लगा तो पीएम के लिए दूसरे विमान के लिए कहा गया.
देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें लगभग 2 घंटे तक देवघर एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. प्रधानमंत्री जमुई में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वह देवघर एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से लौटे तो क्रू मेंबर ने यह जानकारी दी कि उनके विमान में कुछ खराबी है. इसके बाद उनके विमान को देवघर एयरपोर्ट पर पार्क किया गया और दिल्ली से दूसरा विमान मंगाया गया जिससे पीएम दिल्ली रवाना हुए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ा, जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हो गई। pic.twitter.com/46zvXaxe5R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2024
बिहार के जमुई से देवघर पहुंचे थे पीएम मोदी
पीएम मोदी बिहार के जमुई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसके बाद वे देवघर पहुंचे थे जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरना था. लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण पीएम करीब एक घंटे से देवघर एयरपोर्ट पर ही हैं. पीएम ने बिहार में एक सभा की और बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने करीब 6 हजार 640 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें:
'पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा...सिर्फ रंग देखा', महाराष्ट्र की रैली में गरजे राहुल गांधी