ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा - PM MODI PLANE TECHNICAL PROBLEM

पीएम मोदी के विमान में खराबी के बाद उन्हें देवघर हवाई अड्डे पर रुकना पड़ा. करीब दो घंटे के इंतजार के बाद पीएम रवाना हुए.

PM MODI PLANE TECHNICAL PROBLEM
प्रतीकात्मक फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 5:57 PM IST

देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी के बाद उन्हें देवघर हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ा है. जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हुई. विमान के उड़ान से पहले जब उसकी रूटीन जांच की गई तो उस दौरान विमान में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोका गया. इसके बाद इंजीनियरों की विशेष टीम ने विमान की जांच की और उसे ठीक करने की कोशिश की गई. हालांकि जब इसमें अधिक समय लगने लगा तो पीएम के लिए दूसरे विमान के लिए कहा गया.

जानतारी देते संवाददाता हितेश चौधरी (ईटीवी भारत)

देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें लगभग 2 घंटे तक देवघर एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. प्रधानमंत्री जमुई में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वह देवघर एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से लौटे तो क्रू मेंबर ने यह जानकारी दी कि उनके विमान में कुछ खराबी है. इसके बाद उनके विमान को देवघर एयरपोर्ट पर पार्क किया गया और दिल्ली से दूसरा विमान मंगाया गया जिससे पीएम दिल्ली रवाना हुए.

बिहार के जमुई से देवघर पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार के जमुई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसके बाद वे देवघर पहुंचे थे जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरना था. लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण पीएम करीब एक घंटे से देवघर एयरपोर्ट पर ही हैं. पीएम ने बिहार में एक सभा की और बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने करीब 6 हजार 640 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस नेता ने कहा- पीएम मोदी के कारण नहीं मिला क्लियरेंस

'पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा...सिर्फ रंग देखा', महाराष्ट्र की रैली में गरजे राहुल गांधी

देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी के बाद उन्हें देवघर हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ा है. जिससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हुई. विमान के उड़ान से पहले जब उसकी रूटीन जांच की गई तो उस दौरान विमान में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोका गया. इसके बाद इंजीनियरों की विशेष टीम ने विमान की जांच की और उसे ठीक करने की कोशिश की गई. हालांकि जब इसमें अधिक समय लगने लगा तो पीएम के लिए दूसरे विमान के लिए कहा गया.

जानतारी देते संवाददाता हितेश चौधरी (ईटीवी भारत)

देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें लगभग 2 घंटे तक देवघर एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. प्रधानमंत्री जमुई में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वह देवघर एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से लौटे तो क्रू मेंबर ने यह जानकारी दी कि उनके विमान में कुछ खराबी है. इसके बाद उनके विमान को देवघर एयरपोर्ट पर पार्क किया गया और दिल्ली से दूसरा विमान मंगाया गया जिससे पीएम दिल्ली रवाना हुए.

बिहार के जमुई से देवघर पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार के जमुई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसके बाद वे देवघर पहुंचे थे जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरना था. लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण पीएम करीब एक घंटे से देवघर एयरपोर्ट पर ही हैं. पीएम ने बिहार में एक सभा की और बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने करीब 6 हजार 640 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस नेता ने कहा- पीएम मोदी के कारण नहीं मिला क्लियरेंस

'पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा...सिर्फ रंग देखा', महाराष्ट्र की रैली में गरजे राहुल गांधी

Last Updated : Nov 15, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.