पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणियों की रविवार को निंदा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण को लेकर इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को धमका रही हैं. पीएम मोदी ने पुरुलिया में रोड-शो भी किया. पीएम मोदी ने टीएमसी समेत भ्रष्ट इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा.
उन्होंने कहा कि चार जून को नई सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेल में गुजरेगी. मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी.
उन्होंने कहा कि टीएमसी शालीनता की हदें लांघते हुए इतनी नीचे गिर गई है कि उसने अपनी हद पार कर दी है. इतना ही नहीं वह इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ अफवाह फैला रही है.
पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उन्हें धमकी दे रही हैं. वह सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के मद्देनजर उन्हें धमकी दे रहे हैं. बता दें कि ममता बनर्जी ने आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के गोघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत दिल्ली में भाजपा नेताओं के प्रभाव में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जो लोग मंदिरों की देखभाल कर रहे हैं, वे महान आध्यात्मिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर रहा. साथ ही उन्होंने कहा था कि हम संतों का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस वालों आर्टिकल 370 को वापस लाने का सपना छोड़ दो, वर्ना लेने के देने पड़ जाएंगे - पीएम मोदी