भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज ओडिशा दौरे का कार्यक्रम. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम ओडिशा के चंडीखोल में 16,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम तेल और गैस, रेलवे, सड़क, परिवहन और राजमार्ग और परमाणु ऊर्जा क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. ओडिशा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री पारादीप रिफाइनरी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मोनोएथाइल ग्लाइकोल परियोजना का शुभारंभ करेंगे. ये भारत की आयात निर्भरता को कम करने में योगदान देगी. मोनोइथाइल ग्लाइकोल का उपयोग पॉलिएस्टर रेजिन, फाइबर, एंटीफ्रीज, कूलेंट और सॉल्वैंट्स आदि के उत्पादन में किया जाता है.
पीएम मोदी 344 किमी लंबी उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जो ओडिशा के पारादीप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच है. पीएम पारादीप में 0.6 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष एलपीजी आयात संयंत्र का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री एनएच-49 के सिंघारा-बिंजाबहाल खंड के चार लेन, एनएच-49 के बिंजाबहाल-तिलेबनी खंड के चार लेन, एनएच-18 के बालासोर-झारपोखरिया खंड के चार लेन और एनएच -16 के तांगी-भुवनेश्वर खंड के चार लेन का भी लोकार्पण करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी चंडीखोल-पारादीप खंड पर आठ लेन की आधारशिला रखेंगे और 162 किलोमीटर लंबी बांसपानी-दैतारी-टोमका-जखापुरा रेल लाइन को समर्पित करेंगे. ये क्योंझर जिले से निकटतम बंदरगाहों और इस्पात संयंत्र तक लौह और मैंगनीज अयस्क के कुशल परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी. उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी ओडिशा के चंडीखोल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.