ETV Bharat / bharat

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष - narendra Modi oath ceremony - NARENDRA MODI OATH CEREMONY

Narendra Modi Oath Ceremony, नरेंद्र मोदी के पीएम के अलावा उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समेत कई देशों के नेता यहां पहुंच चुके हैं.

Leaders of many countries arrived to attend the swearing-in ceremony of Narendra Modi
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई देशों के नेता पहुंचे (MEA X Handle)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे रविवार को यहां पहुंचे. इसी क्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी दिल्ली पहुंचे.

बता दें कि वहीं, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं. पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू पहली बार भारत यात्रा है.

मुइज्जू, जगन्नाथ और तोबगे भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के उन नेताओं में शामिल हैं, जो आज शाम राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भाग लेंगे.

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.'

उन्होंने कहा, 'भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं.' तोबगे के आगमन के बाद रणधीर जायसवाल ने कहा कि उनके दौरे से भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग मजबूत होंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुसार हसीना, अफीफ, मुइज्जू, जगन्नाथ और तोबगे के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने शनिवार को कहा था कि वह भारत के साथसंबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के लिए तैयार है राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे रविवार को यहां पहुंचे. इसी क्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी दिल्ली पहुंचे.

बता दें कि वहीं, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं. पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू पहली बार भारत यात्रा है.

मुइज्जू, जगन्नाथ और तोबगे भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के उन नेताओं में शामिल हैं, जो आज शाम राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भाग लेंगे.

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.'

उन्होंने कहा, 'भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं.' तोबगे के आगमन के बाद रणधीर जायसवाल ने कहा कि उनके दौरे से भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग मजबूत होंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुसार हसीना, अफीफ, मुइज्जू, जगन्नाथ और तोबगे के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने शनिवार को कहा था कि वह भारत के साथसंबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के लिए तैयार है राष्ट्रपति भवन

Last Updated : Jun 9, 2024, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.