ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की मेरठ रैली के 10 बड़े संदेश; भ्रष्टाचारियों पर एक्शन जरूर होगा, कोई लुटेरा नहीं बचेगा - PM Modi - PM MODI

Lok Sabha Elections 2024: मेरठ से प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी बिगुल फूंकने के साथ इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया. बोले प्रधानमंत्री, 10 साल में असंभव लगने वाले कार्यों को भी संभव करके दिखाया है. तीसरे कार्यकाल के लिए अभी से तैयार कर रहे रोडमैप.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 10:38 PM IST

मेरठ: Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिधरा मेरठ में मुस्लिम बहनों की सुरक्षा और भ्रष्टाचारियों पर एक्शन को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके खिलाफ एक्शन जरूर होगा. उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस और इंडी गठबंधन को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि देश आज तक कांग्रेस और उसके साथियों के रवैये की कीमत चुका है. उन्होंने इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कभी भी चौधरी चरण सिंह को वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो वास्तव में हकदार थे.

पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

  • मेरठ की धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला.
  • लोकसभा चुनाव 2024 विकसित भारत बनाने और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए है.
  • गारंटी देता हूं, जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही, साथ साथ एक सामर्थ्यवान, सशक्त मध्यम वर्ग देश को नई ऊर्जा देता होगा.
  • 10 साल में विकास का सिर्फ ट्रेलर देखा है, अभी हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
  • हम तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गए हैं. पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिन में कौन कौन से बड़े फैसले लेने हैं इस पर तेजी से काम चल रहा है.
  • असंभव को संभव करके दिखाया है, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना, वन रैंक वन पेंशन लागू हुई, तीन तलाक के खिलाफ कानून बना, 370 हटा, ये सब लोगों को असंभव लगता था. लेकिन हमने संभव करके दिखाया.
  • 10 साल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू हुई है. हमने कागजों से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए हैं. ऐसा करके हमने देशवासियों के पौने तीन लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए हैं.
  • मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं इससे कुछ लोग बौखलाए हुए हैं. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ और वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ.
  • जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो इन लोगों ने मिलकर इंडी गठबंधन बना लिया है. इन्हें लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा. मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है.
  • कांग्रेस का नया कारनामा उजागर किया. कहा, तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में समुद्र में एक द्वीप है. ये सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. देश आजाद हुआ तब ये हमारे पास था. लेकिन कांग्रेस ने चार-पांच दशक पहले कह दिया कि ये द्वीप फालतू और गैर जरूरी है. इसके बाद मां भारती का एक अंग कांग्रेस के लोगों ने काट दिया और भारत से अलग कर दिया.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन, वो सपने नहीं, हकीकत बुनते

मेरठ: Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिधरा मेरठ में मुस्लिम बहनों की सुरक्षा और भ्रष्टाचारियों पर एक्शन को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके खिलाफ एक्शन जरूर होगा. उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस और इंडी गठबंधन को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि देश आज तक कांग्रेस और उसके साथियों के रवैये की कीमत चुका है. उन्होंने इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कभी भी चौधरी चरण सिंह को वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो वास्तव में हकदार थे.

पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

  • मेरठ की धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला.
  • लोकसभा चुनाव 2024 विकसित भारत बनाने और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए है.
  • गारंटी देता हूं, जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही, साथ साथ एक सामर्थ्यवान, सशक्त मध्यम वर्ग देश को नई ऊर्जा देता होगा.
  • 10 साल में विकास का सिर्फ ट्रेलर देखा है, अभी हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
  • हम तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गए हैं. पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिन में कौन कौन से बड़े फैसले लेने हैं इस पर तेजी से काम चल रहा है.
  • असंभव को संभव करके दिखाया है, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना, वन रैंक वन पेंशन लागू हुई, तीन तलाक के खिलाफ कानून बना, 370 हटा, ये सब लोगों को असंभव लगता था. लेकिन हमने संभव करके दिखाया.
  • 10 साल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू हुई है. हमने कागजों से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए हैं. ऐसा करके हमने देशवासियों के पौने तीन लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए हैं.
  • मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं इससे कुछ लोग बौखलाए हुए हैं. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ और वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ.
  • जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो इन लोगों ने मिलकर इंडी गठबंधन बना लिया है. इन्हें लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा. मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है.
  • कांग्रेस का नया कारनामा उजागर किया. कहा, तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में समुद्र में एक द्वीप है. ये सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. देश आजाद हुआ तब ये हमारे पास था. लेकिन कांग्रेस ने चार-पांच दशक पहले कह दिया कि ये द्वीप फालतू और गैर जरूरी है. इसके बाद मां भारती का एक अंग कांग्रेस के लोगों ने काट दिया और भारत से अलग कर दिया.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन, वो सपने नहीं, हकीकत बुनते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.