लखनऊ/इटावा/अयोध्या: पीएम मोदी आज इटावा और धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह अयोध्या जाएंगे. वहां वह सबसे पहले रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह रोड शो करेंगे. अयोध्या में वह करीब दो घंटे तक रहेंगे. पीएम के आगमन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
दो दिवसीय प्रचार के दूसरे दिन पीएम मोदी आज सबसे पहले इटावा पहुंचेंगे. वहां वह 2.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रत्याशी प्रो. रामशंकर कठेरिया के समर्थन में भरथना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढकपुरा स्थित ग्राम पक्केताल ककराई मार्ग पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह धौरहरा (सीतापुर) के लिए रवाना हो जाएंगे.
धौरहरा में वह शाम 4.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वह भाजपा की नीतियों का प्रचार करेंगे. इसके बाद वह अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी शाम करीब 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
अयोध्या में पीएम करेंगे रामलला के दर्शन
पीएम मोदी आज शाम लगभग 6.30 मिनट पर महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से राम जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 11 से वह रामलला के दर्शन को जाएंगे. वह रामलला की आरती भी उतारेंगे. इसके बाद सुग्रीव किला से लता चौक तक लगभग 2 किलोमीटर के रोड शो में फैजाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, पीएम के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर दी गई है. यहां आरती उतारी जाएगी. उन्हें रामनामी और प्रसाद भेंट किया जाएगा. पीएम मोदी अयोध्या में करीब दो घंटे बिताएंगे.
इटावा में भाजपा पदाधिकारियों ने परखी तैयारियां
पीएम मोदी के आगमन के मद्दजेनर इटावा लोकसभा की भरथना विधानसभा क्षेत्र के आयोजन स्थल पर भाजपा पदाधिकारियों ने शनिवार देर रात सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक संजीब चौरसिया के अलावा भाजपा जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता,शिवाकांत चौधरी आदि शामिल रहे. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों में डीएम अवनीश रॉय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम स्पेक्टर नरेंद्र मिश्रा आदि भी मौजूद रहे.
प्रो. रामशंकर का दावा डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे
इटावा में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रो. रामशंकर कठेरिया ने दावा किया है कि पीएम मोदी को सुनने के लिए करीब 1.50 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी. उन्होंने कहा कि भरथना विधानसभा के ढकपुरा गांव में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा ऐतिहासिक होगी.