कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं राजमाता अमृता ऱॉय से फोन पर बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ईडी ने प.बंगाल में करप्शन के मामलों में जो भी संपत्ति अटैच की है, उसे वे उन गरीबों को लौटाने की कोशिश करेंगे, जिनका पैसा लूटा गया है. पीएम ने कहा कि यह कार्य किस प्रकार से होगा, इस पर वे कानूनी विकल्पों का अध्ययन कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने उनके साथ बातचीत में कहा कि वह कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि जिन्होंने भी गरीबों का पैसा लिया है, उनका पैसा वह गरीबों तक लौटाएंगे. पीएम ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा और उनकी संपत्ति एवं राशि को जब्त किया जाएगा.
रॉय के साथ बातचीत में पीएम ने कहा कि भाजपा ने देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया है और वे इस दिशा में प्रयासरत हैं, जबकि दूसरी पार्टियां भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है, वे एक दूसरे को बचा रही हैं, इसलिए वे एक साथ आ गए हैं. बातचीत का यह वीडियो आठ मि. 36 से. का है.
भाजपा ने राजमाता अमृता रॉय को प.बंगाल के कृष्णानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. टीएमसी उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रही है. पार्टी का आरोप है कि राजमाता का परिवार अंग्रेजों का समर्थक था. टीएमसी ने इस सीट से महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है.
प.बंगाल में टीएमसी के कई नेताओं पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. ईडी ने उनमें से कई नेताओं की संपत्तियों को अटैच भी किया है. लोकसभा चुनाव प्रचार में भ्रष्टाचार एक मुद्दा है और भाजपा इसे बार-बार उठा रही है.
टीएमसी सरकार में मंत्री रह चुके पार्थ चटर्जी के पास कैश की भी बरामदगी हुई थी. टीएमसी इन सारे आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक बता रही है. भाजपा ने 2019 में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से की बात, बताया 'शक्ति स्वरूपा'