ऋषिकेश: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ऋषिकेश रैली में आए लोगों को अपने दो काम सौंपे हैं. पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से अपने ये पर्सनल काम हर हाल में करने को कहा है. लोग पीएम मोदी के इन कामों को करने के लिए उत्सुक दिखाई दिए.
उन्होंने कहा कि ये काम चुनावी नहीं हैं. ये मोदी का पर्सनल काम है, जिस पर जनता ने हामी भरी. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि गांव में जाकर सभी देवी-देवताओं के सामने माथा टेककर उनकी तरफ से नमन करना. साथ ही बड़े-बुजुर्गों को उनकी तरफ से राम-राम कहना.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां देवताओं का महीना होता है और नवरात्रि का पर्व भी चल रहा है. रामनवमी भी आने वाली है. ऐसे समय में मेरा एक काम करोगे... गांव-गांव जाकर सभी देवताओं के सामने मेरी तरफ से माथा नवाकर के प्रणाम करना है.
इसके बाद पीएम मोदी ने रैली में मौजदू भीड़ से दूसरा काम करने की भी अपील की. पीएम मोदी कहा कि घर-घर जाना है और हर घर जाकर के सभी बड़े-बुजुर्गों को कहना है कि मोदी ऋषिकेश आए थे. और मोदी ने आपको प्रणाम भेजा है. आप सबको राम-राम कहा है. पीएम मोदी ने भीड़ से पूछा कि उनका राम-राम घर-घर तक पहुंचाएंगे तो वो मुझे आशीर्वाद देंगे. और माता-बहनों और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद पीएम मोदी के लिए ऊर्जा का काम करता है. जिससे उन्हें जनता के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है.
आखिर में अपना भाषण खत्म करते समय पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उनका समर्थन भी मांगा. अंत में भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्म किया.
पढ़ें---