ETV Bharat / bharat

'INDI गठबंधन के पास वर्तमान में कोई लीडर नहीं' कर्नाटक में गरजे पीएम मोदी! - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi addresses public meeting in Chikkaballapur: पीएम मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, 'इंडी गठबंधन के पास भविष्य के लिए कोई विजन नहीं है.' पीएम मोदी ने प्रथम चरण के सफल मतदान पर दावा करते हुए कहा कि, फर्स्ट फेज की वोटिंग एनडीए के पक्ष में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 10:33 PM IST

चिक्कबल्लापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रथम चरण की वोटिंग ने देश का उत्साह बढ़ा दिया है. यह उत्साह कर्नाटक में भी नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि, फर्स्ट फेज की वोटिंग एनडीए के पक्ष में हुई है. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि, INDI गठबंधन के पास वर्तमान में कोई लीडर नहीं है. फ्यूचर के लिए कोई विजन नहीं है. उनका इतिहास स्कैम का रहा है. उन्होंने कहा कि....मैसेज साफ है, फिर एक बार मोदी सरकार'.

हुबली में छात्रा की हत्या का पीएम मोदी ने किया चुनावी रैली में जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और विदेश में बड़े और शक्तिशाली लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने के लिए हाथ मिलाया है. इस दौरान मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. बेंगलुरु में बम विस्फोट और उत्तरी कर्नाटक के हुबली में एक छात्रा की हत्या की हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने राज्य के लोगों से कांग्रेस के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया. मोदी ने कहा कि,कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार का ध्यान भ्रष्टाचार पर केंद्रित है. इन दिनों देश-विदेश में बड़े-बड़े और ताकतवर लोग मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं लेकिन, नारी शक्ति और मातृ शक्ति के आशीर्वाद और सुरक्षा कवच के कारण, मोदी चुनौतियों से लड़ने में सक्षम हैं. जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा भी इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया. मोदी ने पूर्व पीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, '90 वर्ष की आयु में उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता की प्रेरणा वह भी उनसे लेते हैं.

पीएम मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा ,'यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने काम का रिकार्ड देश के सामने रखूं. मैं यहां अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं...मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए! मुझे आशीर्वाद दें ताकि मैं आपके लिए, अपने देश के लिए काम करना जारी रख सकूं.' पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है. पल पल आपके और देश के नाम. मोदी ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ योजना ही नहीं बनता हूं, गारंटी भी देता हूं.' पीएम मोदी ने कहा कि, कर्नाटक के लाखों परिवारों को बीजेपी ने फ्री इलाज के लिए रास्ता खोला. मोदी सरकार की कल्याणकारी पहलों के सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी, ओबीसी रहे हैं. पिछली सरकार के शासन के दौरान, एससी और एसटी समुदाय असम्मानजनक जीवन जीते थे... वे खराब घरों में रहते थे, जहां उनके पास कोई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं.

मोदी के काम का रिकार्ड
एनडीए सरकार सहकारिता आंदोलन का दायरा बढ़ा रही है. साथ ही, हमने बाजरे को दुनिया भर के बाजारों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इस कदम से चिक्काबल्लापुर और कोलार के किसानों को अत्यधिक लाभ होगा... यह हमारे किसानों के लिए आय सृजन के अवसरों को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि, एक महान जल संरक्षण उपाय के रूप में, हमने क्षेत्र में 150 अमृत सरोवरों का निर्माण किया है. एनडीए सरकार के तहत चिक्कबल्लापुर और कोलार में लगभग 2 लाख 70 हजार घरों को नल के पानी का कनेक्शन मिला है. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा, कर्नाटक में आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण उनकी प्राथमिकता रही है. पिछले दस वर्षों में कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 25 से बढ़कर 49 हो गई है. साथ ही इस क्षेत्र में विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना से रोजगार के नये रास्ते खुले हैं.

ये भी पढ़ें: अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, बोले- 20 बार लॉन्च करने की हुई कोशिश, लेकिन हर बार फेल हुआ यह 'रॉकेट

चिक्कबल्लापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रथम चरण की वोटिंग ने देश का उत्साह बढ़ा दिया है. यह उत्साह कर्नाटक में भी नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि, फर्स्ट फेज की वोटिंग एनडीए के पक्ष में हुई है. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि, INDI गठबंधन के पास वर्तमान में कोई लीडर नहीं है. फ्यूचर के लिए कोई विजन नहीं है. उनका इतिहास स्कैम का रहा है. उन्होंने कहा कि....मैसेज साफ है, फिर एक बार मोदी सरकार'.

हुबली में छात्रा की हत्या का पीएम मोदी ने किया चुनावी रैली में जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और विदेश में बड़े और शक्तिशाली लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने के लिए हाथ मिलाया है. इस दौरान मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. बेंगलुरु में बम विस्फोट और उत्तरी कर्नाटक के हुबली में एक छात्रा की हत्या की हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने राज्य के लोगों से कांग्रेस के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया. मोदी ने कहा कि,कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार का ध्यान भ्रष्टाचार पर केंद्रित है. इन दिनों देश-विदेश में बड़े-बड़े और ताकतवर लोग मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं लेकिन, नारी शक्ति और मातृ शक्ति के आशीर्वाद और सुरक्षा कवच के कारण, मोदी चुनौतियों से लड़ने में सक्षम हैं. जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा भी इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया. मोदी ने पूर्व पीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, '90 वर्ष की आयु में उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता की प्रेरणा वह भी उनसे लेते हैं.

पीएम मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा ,'यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने काम का रिकार्ड देश के सामने रखूं. मैं यहां अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं...मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए! मुझे आशीर्वाद दें ताकि मैं आपके लिए, अपने देश के लिए काम करना जारी रख सकूं.' पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है. पल पल आपके और देश के नाम. मोदी ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ योजना ही नहीं बनता हूं, गारंटी भी देता हूं.' पीएम मोदी ने कहा कि, कर्नाटक के लाखों परिवारों को बीजेपी ने फ्री इलाज के लिए रास्ता खोला. मोदी सरकार की कल्याणकारी पहलों के सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी, ओबीसी रहे हैं. पिछली सरकार के शासन के दौरान, एससी और एसटी समुदाय असम्मानजनक जीवन जीते थे... वे खराब घरों में रहते थे, जहां उनके पास कोई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं.

मोदी के काम का रिकार्ड
एनडीए सरकार सहकारिता आंदोलन का दायरा बढ़ा रही है. साथ ही, हमने बाजरे को दुनिया भर के बाजारों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इस कदम से चिक्काबल्लापुर और कोलार के किसानों को अत्यधिक लाभ होगा... यह हमारे किसानों के लिए आय सृजन के अवसरों को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि, एक महान जल संरक्षण उपाय के रूप में, हमने क्षेत्र में 150 अमृत सरोवरों का निर्माण किया है. एनडीए सरकार के तहत चिक्कबल्लापुर और कोलार में लगभग 2 लाख 70 हजार घरों को नल के पानी का कनेक्शन मिला है. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा, कर्नाटक में आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण उनकी प्राथमिकता रही है. पिछले दस वर्षों में कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 25 से बढ़कर 49 हो गई है. साथ ही इस क्षेत्र में विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना से रोजगार के नये रास्ते खुले हैं.

ये भी पढ़ें: अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, बोले- 20 बार लॉन्च करने की हुई कोशिश, लेकिन हर बार फेल हुआ यह 'रॉकेट

Last Updated : Apr 20, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.