बागपत : जिले में पिटबुल कुत्ते ने एक पीआरडी जवान पर हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया. गंभीर रूप से जख्मी जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया. इस मामले में पीआरडी जवान की पत्नी ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी का है. 10 मई की रात प्रतिबंधित नस्ल पिटबुल कुत्ते ने कॉलोनी में दूसरी मंजिल पर एक दिव्यांग युवक पर पहले हमला किया. दिव्यांग युवक ने जान बचाने के लिए शोर मचाया तो पड़ोस में मौजूद पीआरडी जवान बाहर निकला और दिव्यांग को बचाने का प्रयास किया. इस पर कुत्ते ने दिव्यांग युवक को तो छोड़ दिया, लेकिन पीआरडी जवान पर हमला कर दिया
पीआरडी जवान जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गया. वहीं कुत्ता भी उसके पीछे दौड़ते हुए पहुंच गया. यहां भी कुत्ते ने पीआरडी के जवान पर हमला जारी रखा. इसी दौरान कुत्ते ने पीआरडी के जवान के प्राइवेट पार्ट को काट लिया. परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से जवान को कुत्ते से बचाया. जवान की पत्नी ने इस घटना की जानकारी पीआरवी को दी. पुलिस जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे मेडिसिटी हास्पिटल रेफर कर दिया गया. आईसीयू में भर्ती कर जवान का ऑपरेशन किया गया. फिलहाल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है.
पीआरडी जवान की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुत्ता मालिक लोयन गांव का रहने वाला है. उसने कांशीराम कॉलोनी में एक परिचित युवक के घर पर अपना कुत्ता बांध रखा था. बड़ौत कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय कुमार के मुताबिक जवान की पत्नी ने कुत्ता मालिक के खिलाफ तहरीर दी है. इस घटना की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.