ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप - Lokesh Sharma on Gehlot - LOKESH SHARMA ON GEHLOT

Lokesh Sharma Serious Allegations, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने बुधवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए.

Lokesh Sharma Serious Allegations
लोकेश शर्मा और अशोक गहलोत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 8:00 PM IST

लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप...

जयपुर. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय फोन टैपिंग मामले में बुधवार को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए ऑडियो टेप के बारे में सनसनीखेज बातें कही.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 की दूसरी चरण के मतदान से ठीक पहले एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न बाहर निकल आया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग के ऑडियो को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोकेश शर्मा ने इशारों-इशारों में बता दिया कि वे जांच एजेंसियों का सामना करने के लिए भी तैयार हैं. इसके अलावा लोकेश शर्मा ने पेपर लीक, ग्रामीण और शहरी ओलंपिक, कोरोना में मेडिकल संसाधन खरीने में हुए भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए.

पढ़ें : पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली उसके बाद से वे और उनका परिवार लगातार इस प्रताड़ना को झेल रहे हैं. दिल्ली में पिछले 3 साल से क्राइम ब्रांच के सामने घंटों-घंटों पूछताछ के लिए मुझे पेश होना पड़ रहा है. अब वे पूरी तरीके से हताश और निराश हो चुके हैं.

पढे़ं : शेखावत बोले- मेरे खिलाफ 'बुझे हुए कारतूस' के इस्तेमाल से कुछ हासिल नहीं होगा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए सारे नियम-कानून तोड़कर काम होता रहा. लोकेश शर्मा ने पेपर लीक, कोरोना में मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने और ग्रामीण और शहरी ओलंपिक में भ्रष्टाचार करने की भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि अगर जांच एजेंसी सबूत मांगती है तो अब मैं उन्हें उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं. इस आरोप पर जोधपुर में बुधवार शाम को पीसी के दौरान अशोक गहलोत से लोकेश शर्मा से संबंधित सवाल पूछा गया तो वो बिना कुछ बोले रवाना हो गए.

लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप...

जयपुर. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय फोन टैपिंग मामले में बुधवार को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए ऑडियो टेप के बारे में सनसनीखेज बातें कही.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 की दूसरी चरण के मतदान से ठीक पहले एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न बाहर निकल आया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग के ऑडियो को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोकेश शर्मा ने इशारों-इशारों में बता दिया कि वे जांच एजेंसियों का सामना करने के लिए भी तैयार हैं. इसके अलावा लोकेश शर्मा ने पेपर लीक, ग्रामीण और शहरी ओलंपिक, कोरोना में मेडिकल संसाधन खरीने में हुए भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए.

पढ़ें : पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली उसके बाद से वे और उनका परिवार लगातार इस प्रताड़ना को झेल रहे हैं. दिल्ली में पिछले 3 साल से क्राइम ब्रांच के सामने घंटों-घंटों पूछताछ के लिए मुझे पेश होना पड़ रहा है. अब वे पूरी तरीके से हताश और निराश हो चुके हैं.

पढे़ं : शेखावत बोले- मेरे खिलाफ 'बुझे हुए कारतूस' के इस्तेमाल से कुछ हासिल नहीं होगा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए सारे नियम-कानून तोड़कर काम होता रहा. लोकेश शर्मा ने पेपर लीक, कोरोना में मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने और ग्रामीण और शहरी ओलंपिक में भ्रष्टाचार करने की भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि अगर जांच एजेंसी सबूत मांगती है तो अब मैं उन्हें उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं. इस आरोप पर जोधपुर में बुधवार शाम को पीसी के दौरान अशोक गहलोत से लोकेश शर्मा से संबंधित सवाल पूछा गया तो वो बिना कुछ बोले रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.