हैदराबाद : ईपीएफओ और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब ये ई-वॉलेट के जरिए क्लेम सैटलमेंट अमाउंट तक पहुंच सकेंगे. यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव ने दी.
ई-वॉलेट योजना पर काम शुरू
सरकार के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंशधारकों के लिए एक नई योजना की दिशा में काम कर रही है. इससे शीघ्र ही ग्राहकों को ई-वॉलेट की सुविधा मिल सकेगी.फलस्वरूप इसके माध्यम से वे सीधे अपने खाते में जमा की गई रकम तक पहुंच सकेंगे. श्रम सचिव के मुताबिक नई सुविधा को लेकर बैंकों और आरबीआई के साथ बातचीत चल रही है और योजना का ड्राफ्ट शीघ्र ही तैयार कर लिया जाएगा.
बैंक खातों से मिलेगा छुटकारा
वर्तमान में ईपीएफ और ईएसआईसी दावे का पैसा सीधे बैंक खाते में जाता है, जिसके बाद शेयरधारकों को इसे निकालना पड़ता है. लेकिन नई योजना में दावा राशि सीधे ई-वॉलेट में चली जाएगी, जिससे ग्राहक बैंकिंग प्रक्रिया की वजह से होने वाली देरी और समस्याओं से बच सकेंगे.
ई-वॉलेट सुविधा के फायदे?
ई-वॉलेट की वजह से ईपीएफओ और ईएसआईसी ग्राहकों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी. फलस्वरुप सरकार इस योजना को शीघ्र लागू करने की तैयारी के लिए आरबीआई से भी विचार-विमर्श कर रही है.
- नो बैंकिंग प्रोसेस
- इसमें पैसा बिना किसी बैंकिंग प्रोसेस के सीधे ई-वॉलेट में प्राप्त होगा.
- वॉलेट के माध्यम से कहीं भी डिजिटल भुगतान की सुविधा होगी.
- लोगों को बैंक प्रक्रिया और एटीएम की लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिल जाएगा.
- सरकार बना रही योजना, आरबीआई से मंथन जारी.
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की तुरंत निकासी पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव ने कहा कि यह बीमित व्यक्ति, अंशदाता के लिए बहुत रुचि का क्षेत्र है कि वह किस तरह अधिक सुगमता से अपने पैसे को निकाल सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें स्वचालित निपटान की स्थिति में ईपीएफ का पैसा ग्राहक के बैंक खाते में चला जाता है और ग्राहक के द्वारा इसे यह राशि निकाली जा सकती है. फिलहाल इसको लेकर क्लेम सीधे वॉलेट में कैसे जाए, इसको लेकर सरकार के द्वारा कुछ व्यवस्था करनी होगी. लिहाजा रिजर्व बैंक से मंत्रालय के बीच मंथन का दौर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- EPFO 3.0 पर ATM विड्रॉल के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं... और क्या होगा खास, जानें