पानीपत: हरियाणा में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है. पेट्रोल पंप संचालकों ने प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल की सुबह तक सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया था. हरियाणा के साथ ही पंजाब भी इस बंद में हिस्सा लेने वाला था. लेकिन शुक्रवार को हुई एसोसिएशन की बैठक के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया. एसोसिएशन ने सरकार को 15 अगस्त तक का समय दिया है.
दरअसल कमीशन ना बढ़ाने के चलते पेट्रोल पंप संचालक नाराज हैं. इसी को देखते हुए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने दो दिन पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान किया था. ये हड़ताल 30 मार्च को सुबह 5 बजे से लेकर एक अप्रैल को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगी. हलांकि इस दौरान सरकारी पंप खुले रहेंगे. एसोसिएशन काफी लंब से समय अपनी मांगों को लेकर सरकार से अपील कर रहा है.
आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 4 हजार पेट्रोल पंप हैं. जिनमें से 350 सरकारी हैं और बाकी निजी हाथों में. सरकारी पेट्रोल पंप इस हड़ताल से पहले ही बाहर थे. वहीं हरियाणा में 700 के करीब रिलायंस कंपनी के पेट्रोप पंप हैं, जिनके हड़ताल में शामिल होने पर भी संशय था.
डीलर एसोसिएशन का आरोप है कि बीते 7 सालों से सरकारी तेल एजेंसियों ने पंप डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया. जिसको लेकर पहले भी पेट्रोल पंप एसोसिएशन हड़ताल कर चुका है. इसी के चलते ये दो दिवसीय पेट्रोल पंप हड़ताल का ऐलान किया गया था. दोपहर बाद पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन एक मीटिंग की, जिसके बाद हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया. एसोसिएशन ने सरकार 15 अगस्त तक का समय दिया है. अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो ये हड़ताल दोबारा की जायेगी.