ETV Bharat / bharat

'काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंपती हूं ताकि..', पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह की जनता से बड़ी अपील - Pawan Singh Road Show In Karakat

Pawan Singh Road Show In Karakat: भोजपुरी अभिनता और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें जनता का भरपुर प्यार मिल रहा है. वहीं उनकी मां ने कहा कि यहां के लोगों का सपना पूरा होगा, इसलिए आज काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंप रही हूं.

'काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंपती हूं ताकि..', पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह की जनता से बड़ी अपील
'काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंपती हूं ताकि..', पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह की जनता से बड़ी अपील
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 3:22 PM IST

रोहतास: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने जोरदार तरीके से रोड शो किया. पवन रेंज रोवर गाड़ी पर सवार होकर जनता के बीच पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में बेताबी नजर आई. सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

पवन सिंह पर फूलों की बारिश: पवन सिंह जब जनता के बीच पहुंचे तो बुलडोजर ले उनपर फूलों की बारिश की गई. उनके काफिले में डेढ़ सौ गाड़ियां शामिल हुई. कई जगह पर तो भीड़ पवन सिंह को देखने के लिए बेकाबू भी नजर आई. पवन सिंह के रोड शो में जिस तरीके से भीड़ उमड़ी थी, वह एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बन सकती है.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह

'मैं अपने बेटे को काराकाट के लिए सौंप रही हूं'- प्रतिमा सिंह: वहीं पवन सिंह की मां ने बेटे के रोड शो में उमड़ी भीड़ पर खुशी जाहिर की. पवन की मां प्रतिमा सिंह काफी समय से चाहती थीं कि उनका बेटा राजनीति के क्षेत्र में आए लेकिन इसके लिए पवन को लंबा इंतजार करना पड़ा. प्रतिमा सिंह ने कहा कि यहां के लोगों का सपना पूरा होगा इसलिए आज काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंप रही हूं. वहीं पवन सिंह ने जनता से कहा कि मेरी मां की बात को वचन समझिए.

"ये बदमाशी भी करता है तो इसे मैं थप्पड़ भी मारती हूं. काराकाट की जनता से अपील करती हूं कि अब इसे (पवन सिंह) आप अपना बेटा बना कर रखिए. आप लोग जो चाहेंगे वो ये करेगा, यह तैयार है.'' - प्रतिमा सिंह, पवन सिंह की मां

कहां-कहां से गुजर रहा है पवन का काफिला?: पवन सिंह का काफिला कछवा, गोरारी, नासरीगंज होते हुए काराकाट पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. पवन का काफिला बिक्रमगंज, नोखा, अकोढ़ीगोला, डेहरी ओन सोन और राजपुर भी जाएगा. यात्रा शाम को औरंगाबाद जिले में एंट्री करेगी और पवन सिंह बारूण नवीनगर पहुंचेंगे.

"मेरी मां ने बोल दिया कि मेरा बेटा काराकाट का बेटा हो गया, तो मेरा वादा है, इसको वचन समझिए. मैं काराकाट लोकसभा से विजयी हो गया तो काराकाट की जनता को कभी तकलीफ नहीं होने दूंगा. काराकाट की जनता हमेशा बम-बम रहे. मुझ पर आशीर्वाद बना रहे. जिधर भी देखें उधर विकास दिखे."- पवन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी, काराकाट

क्या कहना है स्थानीय लोगों का?: वहीं स्थानीय निवासियों के बीच भी पवन सिंह का क्रेज नजर आया. ऐसे ही एक शख्स ने कहा कि "काराकाट में सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह है. यहां के लोग उन्हीं को चाहते हैं. यहां हर तरफ सिर्फ एक ही नाम हैं पवन सिंह. काराकाट से वे ही जीत रहे हैं. यहां उपेन्द्र कुशवाहा का नाम खत्म है. यहां से पवन सिंह जरूर जीतेंगे."

"काराकाट में कई मुद्दे है. यहां थाना ब्लॉक चाहिए. यहां शौचालय की सुविधा नहीं है, लोगों को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. उनसे उम्मीद है कि काराकाट का विकास करें. वे (पवन सिंह) चुनाव लड़ रहे है ये हम लोगों के लिए बड़ी बात है. अगर वो जीतते हैं कि हम लोगों के लिए वो कुछ न कुछ करेंगे. वो भी शाहाबाद से आते है. इसी क्षेत्र से आते है. इसलिए उन पर भरोसा है."- स्थानीय निवासी

इसे भी पढ़ें-

'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh

रोड शो के जरिए 'पावर' दिखाएंगे पावर स्टार पवन सिंह, आज काराकाट में निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा' - Pawan Singh

रोहतास: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने जोरदार तरीके से रोड शो किया. पवन रेंज रोवर गाड़ी पर सवार होकर जनता के बीच पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में बेताबी नजर आई. सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

पवन सिंह पर फूलों की बारिश: पवन सिंह जब जनता के बीच पहुंचे तो बुलडोजर ले उनपर फूलों की बारिश की गई. उनके काफिले में डेढ़ सौ गाड़ियां शामिल हुई. कई जगह पर तो भीड़ पवन सिंह को देखने के लिए बेकाबू भी नजर आई. पवन सिंह के रोड शो में जिस तरीके से भीड़ उमड़ी थी, वह एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बन सकती है.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह

'मैं अपने बेटे को काराकाट के लिए सौंप रही हूं'- प्रतिमा सिंह: वहीं पवन सिंह की मां ने बेटे के रोड शो में उमड़ी भीड़ पर खुशी जाहिर की. पवन की मां प्रतिमा सिंह काफी समय से चाहती थीं कि उनका बेटा राजनीति के क्षेत्र में आए लेकिन इसके लिए पवन को लंबा इंतजार करना पड़ा. प्रतिमा सिंह ने कहा कि यहां के लोगों का सपना पूरा होगा इसलिए आज काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंप रही हूं. वहीं पवन सिंह ने जनता से कहा कि मेरी मां की बात को वचन समझिए.

"ये बदमाशी भी करता है तो इसे मैं थप्पड़ भी मारती हूं. काराकाट की जनता से अपील करती हूं कि अब इसे (पवन सिंह) आप अपना बेटा बना कर रखिए. आप लोग जो चाहेंगे वो ये करेगा, यह तैयार है.'' - प्रतिमा सिंह, पवन सिंह की मां

कहां-कहां से गुजर रहा है पवन का काफिला?: पवन सिंह का काफिला कछवा, गोरारी, नासरीगंज होते हुए काराकाट पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. पवन का काफिला बिक्रमगंज, नोखा, अकोढ़ीगोला, डेहरी ओन सोन और राजपुर भी जाएगा. यात्रा शाम को औरंगाबाद जिले में एंट्री करेगी और पवन सिंह बारूण नवीनगर पहुंचेंगे.

"मेरी मां ने बोल दिया कि मेरा बेटा काराकाट का बेटा हो गया, तो मेरा वादा है, इसको वचन समझिए. मैं काराकाट लोकसभा से विजयी हो गया तो काराकाट की जनता को कभी तकलीफ नहीं होने दूंगा. काराकाट की जनता हमेशा बम-बम रहे. मुझ पर आशीर्वाद बना रहे. जिधर भी देखें उधर विकास दिखे."- पवन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी, काराकाट

क्या कहना है स्थानीय लोगों का?: वहीं स्थानीय निवासियों के बीच भी पवन सिंह का क्रेज नजर आया. ऐसे ही एक शख्स ने कहा कि "काराकाट में सिर्फ और सिर्फ पवन सिंह है. यहां के लोग उन्हीं को चाहते हैं. यहां हर तरफ सिर्फ एक ही नाम हैं पवन सिंह. काराकाट से वे ही जीत रहे हैं. यहां उपेन्द्र कुशवाहा का नाम खत्म है. यहां से पवन सिंह जरूर जीतेंगे."

"काराकाट में कई मुद्दे है. यहां थाना ब्लॉक चाहिए. यहां शौचालय की सुविधा नहीं है, लोगों को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. उनसे उम्मीद है कि काराकाट का विकास करें. वे (पवन सिंह) चुनाव लड़ रहे है ये हम लोगों के लिए बड़ी बात है. अगर वो जीतते हैं कि हम लोगों के लिए वो कुछ न कुछ करेंगे. वो भी शाहाबाद से आते है. इसी क्षेत्र से आते है. इसलिए उन पर भरोसा है."- स्थानीय निवासी

इसे भी पढ़ें-

'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh

रोड शो के जरिए 'पावर' दिखाएंगे पावर स्टार पवन सिंह, आज काराकाट में निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा' - Pawan Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.