नई दिल्ली : तेज वर्षा के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत शुक्रवार सुबह गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई अन्य 5 लोग घायल हैं. वहीं, दूसरी ओर हादसे के बाद उड़ाने प्रभावित हैं जिससे यात्री परेशान हैं. हालांकि बाद में टर्मिनल 1 की उड़ानों को टर्मिनल 2 और 3 से शुरू किया गया. टर्मिनल 1 के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह छत गिरी तो तेज धमाके की आवाज आई. दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिरने से मृतक व्यक्ति की पहचान करीब 45 साल के रमेश कुमार निवासी विजय विहार शनि बाजार रोड फेस 1 रोहिणी के रूप में हुई है. 5 अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद कई फ्लो को रद्द कर दिया गया. फिलहाल अब टर्मिनल 1 से उड़ने वाली स्पाइसजेट की फ़्लाइट को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट कर दिया गया है. इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को टर्मिनल 2 और 3 पर शिफ्ट किया गया है.
🚨 Important Update: Due to bad weather (heavy rains), SpiceJet flights have been cancelled as Terminal 1 of Delhi Airport will remain partially closed for operations until further notice. We apologize for the inconvenience and appreciate your understanding. Please contact us at…
— SpiceJet (@flyspicejet) June 28, 2024
उड़ानें प्रभावित होने पर यात्री परेशानः ईटीवी भारत ने यात्रियों से बात की तो पता चला कि हादसे के बाद से उड़ानें प्रभावित होने के कारण वह परेशान हैं. यात्री संदीप ने बताया कि वह केरल से श्रीनगर जाने के लिए तड़के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. टर्मिनल 1 से सुबह 7:30 बजे श्रीनगर की फ्लाइट थी. हादसे के दौरान वह अंदर थे. इसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि वह हादसे के वक्त छत के नीचे नहीं थे.
#6ETravelAdvisory: #DelhiAirport Terminal 1 update - Due to the unforeseen situation at T1 this morning, all flights from #DelhiAirport T1 have been cancelled until 0000 hrs, June 29. Further, flights due to arrive at T1, will now arrive either at T2 or T3 in #Delhi.
— IndiGo (@IndiGo6E) June 28, 2024
संदीप ने बताया कि अब उनकी फ्लाइट शाम 6 बजे के लिए रेशेड्यूल कर दी गई है. यात्री मुनीश ने बताया कि टर्मिनल 1 से हिमाचल जाने के लिए उनकी फ्लाइट थी. हादसे के कारण फ्लाइट रद्द हो गई. लेकिन उनका सामान अभी भी टर्मिनल में फंसा हुआ है ऐसे में वह परेशान हैं. उन्होंने अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका सामान उनके पते पर पहुंच जाएगा. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर काम करने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे के कारण टर्मिनल पूरी तरह बंद हो गया है. कर्मचारियों को टर्मिनल 2 और 3 पर भेज दिया गया है.