इटावा (कोटा): राजस्थान में कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातौली की पार्वती नदी में लगातार ऊफान जारी रहने के बाद बुधवार को पुलिया से पानी उतरा और करीब 130 घंटे के बाद स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग बहाल हो पाया है. उसके बाद राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क सुचारू हुआ है.
गौरतलब है कि हाड़ौती में हुई लगातार चार दिनों की बारिश और मध्य प्रदेश में भी जोरदार बारिश के बाद खातौली की पार्वती नदी में खासा उफान देखने को मिला था, जिसके चलते स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हुआ था. बुधवार को सुबह पुलिया से पानी नीचे उतरने के साथ ही नदी का जलस्तर कम हुआ तो वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ और 130 घंटे के बाद स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग बहाल हो पाया है.
पढ़ें : पार्वती और चंबल नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा - Parvati River Water Level
वहीं, चंबल नदी की झरेल पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है और पुलिया पर 3 फीट पानी होने के चलते इटावा-खतौली-सवाई माधोपुर मार्ग पिछले 13 दिनों से अवरुद्ध है. नदी में लगातार पानी रहने से मगरमच्छ के इस नदी में आने और दो मवेशियों का शिकार करने की भी बात सामने आई है. जिसके बाद खातौली थानाधिकारी बन्नालाल ने लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है.