ETV Bharat / bharat

अंतरिम बजट सत्र 2024: जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों में OBC को आरक्षण संबंधी विधेयक लोकसभा में पारित - सीतारमण वित्त विधेयक 2024

FM sitharaman move finance bill 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

Parliament Interim Budget Session 2024 (file photo)
संसद का अंतरिम बजट सत्र 2024 (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: अंतरिम बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए वित्त विधेयक 2024 को पेश करेंगी. लोकसभा में 2024-25 के अंतरिम केंद्रीय बजट पर भी सामान्य चर्चा होने की उम्मीद है. बजट सत्र के दूसरे दिन एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था.

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों में ओबीसी को आरक्षण संबंधी विधेयक लोकसभा में पारित

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के प्रावधान वाला विधेयक मंगलवार को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा विधेयक पर चर्चा के जवाब के बाद सदन ने 'जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024' को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इस विधेयक के जरिये जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989; जम्मू कश्मीर निगम अधिनियम, 2000 और जम्मू कश्मीर नगर निगम अधिनियम, 2000 में संशोधन का प्रस्ताव है.

राय ने चर्चा पर जवाब के दौरान विपक्ष के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि जम्मू कश्मीर की जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 'जहां जाइएगा, (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी-मोदी के नारे और मोदी द्वारा किया जा रहा विकास' नजर आएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने के बाद वहां महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं तथा शांति, सुरक्षा और विकास सहित सामाजिक एवं आर्थिक आयामों में सुधार देखे गये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सिंचाई परियोजना, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों में बेहतरीन विकास हुआ है तथा सामाजिक कल्याण के लिए कार्य हुआ है.

राय ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि जम्मू कश्मीर में हिंसा, पत्थरबाजी, हत्या एवं अन्य आतंकवादी घटनाओं में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर के लाल चौक पर मुहर्रम के अवसर पर पहली बार जुलूस निकाला गया, और शारदा मंदिर में दिवाली का मेला आयोजित किया गया है.

राय ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य स्थानीय निकाय चुनावों में निष्पक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों को कायम करना है. इससे पहले विभिन्न विपक्षी दलों ने जम्मू कश्मीर में पंचायत निकाय के चुनाव कराये जाने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी पुरजोर मांग की. बाद में सदन ने ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी.

10:20 AMअपडेट: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आज जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 में संशोधन करने के लिए जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक, 2024 को राज्यसभा में पेश करेंगे.

10:08 AMअपडेट: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज राज्यसभा में आंध्र प्रदेश राज्य के संबंध में अनुसूचित जनजातियों की सूची को संशोधित करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में और संशोधन पर विचार और पास कराने के लिए विधेयक रखेंगे.

10:00 AMअपडेट: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज राज्यसभा में विचार के लिए राज्य सभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 17 के प्रावधानों को निलंबित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे.

9:44 AMअपडेट: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

9:40 AMअपडेट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. इसमें जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 (1989 का IX), जम्मू और कश्मीर नगरपालिका में संशोधन किया जाएगा. अधिनियम, 2000 (2000 का XX) और जम्मू- कश्मीर नगर निगम अधिनियम, 2000 (2000 का XXI) पर विचार और विधेयक पारित करने के लिए रखा जाएगा.

9:35 AMअपडेट: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 का प्रस्ताव रखेंगे, ताकि सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों को रोका जा सके और उससे जुड़े या उसके आकस्मिक मामलों पर विचार किया जा सके.

नई दिल्ली: अंतरिम बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए वित्त विधेयक 2024 को पेश करेंगी. लोकसभा में 2024-25 के अंतरिम केंद्रीय बजट पर भी सामान्य चर्चा होने की उम्मीद है. बजट सत्र के दूसरे दिन एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था.

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों में ओबीसी को आरक्षण संबंधी विधेयक लोकसभा में पारित

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के प्रावधान वाला विधेयक मंगलवार को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा विधेयक पर चर्चा के जवाब के बाद सदन ने 'जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024' को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इस विधेयक के जरिये जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989; जम्मू कश्मीर निगम अधिनियम, 2000 और जम्मू कश्मीर नगर निगम अधिनियम, 2000 में संशोधन का प्रस्ताव है.

राय ने चर्चा पर जवाब के दौरान विपक्ष के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि जम्मू कश्मीर की जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 'जहां जाइएगा, (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी-मोदी के नारे और मोदी द्वारा किया जा रहा विकास' नजर आएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने के बाद वहां महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं तथा शांति, सुरक्षा और विकास सहित सामाजिक एवं आर्थिक आयामों में सुधार देखे गये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सिंचाई परियोजना, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों में बेहतरीन विकास हुआ है तथा सामाजिक कल्याण के लिए कार्य हुआ है.

राय ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि जम्मू कश्मीर में हिंसा, पत्थरबाजी, हत्या एवं अन्य आतंकवादी घटनाओं में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर के लाल चौक पर मुहर्रम के अवसर पर पहली बार जुलूस निकाला गया, और शारदा मंदिर में दिवाली का मेला आयोजित किया गया है.

राय ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य स्थानीय निकाय चुनावों में निष्पक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों को कायम करना है. इससे पहले विभिन्न विपक्षी दलों ने जम्मू कश्मीर में पंचायत निकाय के चुनाव कराये जाने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी पुरजोर मांग की. बाद में सदन ने ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी.

10:20 AMअपडेट: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव आज जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 में संशोधन करने के लिए जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक, 2024 को राज्यसभा में पेश करेंगे.

10:08 AMअपडेट: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज राज्यसभा में आंध्र प्रदेश राज्य के संबंध में अनुसूचित जनजातियों की सूची को संशोधित करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में और संशोधन पर विचार और पास कराने के लिए विधेयक रखेंगे.

10:00 AMअपडेट: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज राज्यसभा में विचार के लिए राज्य सभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 17 के प्रावधानों को निलंबित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे.

9:44 AMअपडेट: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

9:40 AMअपडेट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. इसमें जम्मू और कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 (1989 का IX), जम्मू और कश्मीर नगरपालिका में संशोधन किया जाएगा. अधिनियम, 2000 (2000 का XX) और जम्मू- कश्मीर नगर निगम अधिनियम, 2000 (2000 का XXI) पर विचार और विधेयक पारित करने के लिए रखा जाएगा.

9:35 AMअपडेट: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 का प्रस्ताव रखेंगे, ताकि सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों को रोका जा सके और उससे जुड़े या उसके आकस्मिक मामलों पर विचार किया जा सके.

Last Updated : Feb 6, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.