ETV Bharat / bharat

'चुनाव के समय क्यों होते हैं आतंकी हमले'- पप्पू यादव ने पुंछ आतंकी हमले की जांच कराने की मांग की - Terrorist attack in Poonch

Pappu Yadav जम्मू के पुंछ में आतंकी हमला हुआ है. पप्पू यादव ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सुप्रीम कोर्ट के जज से इस हमले की जांच करवाने की मांग की है. साथ ही पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि चुनाव के समय ही आतंकी हमले क्यों होते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

पप्पू यादव
पप्पू यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 6:02 PM IST

Updated : May 5, 2024, 6:53 PM IST

गया: बिहार के गया में पूर्व सांसद व पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी रहे पप्पू यादव ने जम्मू के पुंछ में एयरफोर्स की टीम पर आतंकी हमले पर राजनीतिक साजिश की आशंका जाहिर की है. उन्होंने सवाल उठाये कि चुनाव के समय ही आतंकी हमले क्यों होते हैं. पप्पू यादव ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले की घटना की निंदा भी की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से घटना की जांच कराने की मांग की.

क्या है घटनाः जम्मू कश्मीर के पुंछ में बीते दिन आतंकी हमला हुआ था. जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे. एक जवान के शहादत होने की सूचना है. आंतकियों ने पुलवामा की तरह घात लगाकर सेना के वाहनों को निशाना बनाया था. सुरनकोट के सनाई गांव में यह हमला हुआ था.

"आखिर चुनाव के समय ही इस तरह की आतंकी घटनाएं क्यों होती है. एयरफोर्स के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमला हुआ है, वह डाइवर्सिटी का प्रयास तो नहीं है और वोट से तो जुड़ा हुआ नहीं है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए."- पप्पू यादव, पूर्व सांसद

भगवान और जवान के नाम पर राजनीति नहींः पूर्व सांसद सह पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा कि भगवान, राजनीति के लिए नहीं है. भगवान आस्था की चीज है. फिर भी भगवान को लेकर राजनीति हो रही है. उन्होंने सवाल उठाये कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो क्यों किया. पप्पू यादव ने कहा कि धर्म और जवान के नाम पर राजनीति की इजाजत नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः सेना के विशेष विमान से नवादा आएगा रायफल मैन चंदन का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

इसे भी पढ़ेंः पुंछ आतंकी हमले पर राशिद अल्वी ने कहा, 'सत्यपाल मलिक के बयान याद आ रहे हैं...' - Rashid Alvi On Poonch Attack

गया: बिहार के गया में पूर्व सांसद व पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी रहे पप्पू यादव ने जम्मू के पुंछ में एयरफोर्स की टीम पर आतंकी हमले पर राजनीतिक साजिश की आशंका जाहिर की है. उन्होंने सवाल उठाये कि चुनाव के समय ही आतंकी हमले क्यों होते हैं. पप्पू यादव ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले की घटना की निंदा भी की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से घटना की जांच कराने की मांग की.

क्या है घटनाः जम्मू कश्मीर के पुंछ में बीते दिन आतंकी हमला हुआ था. जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे. एक जवान के शहादत होने की सूचना है. आंतकियों ने पुलवामा की तरह घात लगाकर सेना के वाहनों को निशाना बनाया था. सुरनकोट के सनाई गांव में यह हमला हुआ था.

"आखिर चुनाव के समय ही इस तरह की आतंकी घटनाएं क्यों होती है. एयरफोर्स के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमला हुआ है, वह डाइवर्सिटी का प्रयास तो नहीं है और वोट से तो जुड़ा हुआ नहीं है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए."- पप्पू यादव, पूर्व सांसद

भगवान और जवान के नाम पर राजनीति नहींः पूर्व सांसद सह पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा कि भगवान, राजनीति के लिए नहीं है. भगवान आस्था की चीज है. फिर भी भगवान को लेकर राजनीति हो रही है. उन्होंने सवाल उठाये कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो क्यों किया. पप्पू यादव ने कहा कि धर्म और जवान के नाम पर राजनीति की इजाजत नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः सेना के विशेष विमान से नवादा आएगा रायफल मैन चंदन का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

इसे भी पढ़ेंः पुंछ आतंकी हमले पर राशिद अल्वी ने कहा, 'सत्यपाल मलिक के बयान याद आ रहे हैं...' - Rashid Alvi On Poonch Attack

Last Updated : May 5, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.