ETV Bharat / bharat

'सलमान की फोटो का किया इस्तेमाल', पानीपुरी वाले को नोटिस ! - Pani Puri Firm Gets Fake Notice - PANI PURI FIRM GETS FAKE NOTICE

पानीपुरी बेचने वाली कंपनी को मिला नोटिस, लिखा- सलमान खान की फोटो का इस्तेमाल किया, अब 15 करोड़ रु. का लगेगा जुर्माना.

SURAT JALPURI FOODS INDIA PVT LTD
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat And ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 5:41 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत से धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया हैं. यहां शातिर ठगों ने एक पानीपुरी कंपनी के मालिक को इमेल के जरिए कानूनी नोटिस भेजकर 15 करोड़ रुपए की मांग की. नोटिस एसएसआर एसोसिएट के नाम से ईमेल से भेजा गया था. नोटिस में कहा गया है कि पानीपुरी कंपनी ने विज्ञापन करने के लिए अभिनेता सलमान खान की फोटो का इस्तेमाल किया है. जिसके लिए उसे 15 करोड़ मुआवजा और 1.25 लाख कानूनी फीस चुकानी होगी. नोटिस मिलने के बाद पानीपुरी कंपनी का मालिक टेंशन में आ गया.

जलपूरी फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अभिनेता का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाली कंपनी से ईमेल पर यह नोटिस मिला. साइबर क्राइम सेल की एसीपी श्वेता डेनियल ने कहा, ''30 सितंबर को सूरत स्थित जलपूरी फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक को सलमान खान के नाम पर कानूनी नोटिस के रूप में चार पेज का दस्तावेज मिला. नोटिस आईटी एक्ट के तहत एसएसआर एसोसिएट्स द्वारा भेजा गया था.

कंपनी का पता नोएडा का बताया गया है लेकिन इंटरनेट पर सर्च करने के बाद पानी पुरी फर्म के मालिक को पता चला कि एसएसआर एसोसिएट्स के नाम पर पंजीकृत कंसल्टेंसी कंपनी का कोई अस्तित्व ही नहीं था. इस बीच, पानी पुरी फर्म के कर सलाहकार भागीरथ कलाथिया ने कहा कि उन्होंने मदद के लिए मुंबई के निवासी दिनेश राव से संपर्क किया था, जिनके सलमान खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अच्छे संबंध हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 4 करोड़ रुपये और नकद में 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान करके मामले का निपटारा किया जा सकता है.

इस पर पानी पुरी के मालिक को कलथिया पर शक हुआ और उन्होंने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया. जांच में कंसल्टेंसी कंपनी फर्जी निकली और कलाथिया की भूमिका संदिग्ध दिखी. ऐसे में मामले की जांच के लिए कलथिया को नोटिस भेजा गया था लेकिन वह पहले ही फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में साइबर फ्राड का मामला, फर्जी गिरफ्तारी वारंट दिखाकर बुजुर्ग से ठग लिए 1.38 करोड़ रुपये

सूरत: गुजरात के सूरत से धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया हैं. यहां शातिर ठगों ने एक पानीपुरी कंपनी के मालिक को इमेल के जरिए कानूनी नोटिस भेजकर 15 करोड़ रुपए की मांग की. नोटिस एसएसआर एसोसिएट के नाम से ईमेल से भेजा गया था. नोटिस में कहा गया है कि पानीपुरी कंपनी ने विज्ञापन करने के लिए अभिनेता सलमान खान की फोटो का इस्तेमाल किया है. जिसके लिए उसे 15 करोड़ मुआवजा और 1.25 लाख कानूनी फीस चुकानी होगी. नोटिस मिलने के बाद पानीपुरी कंपनी का मालिक टेंशन में आ गया.

जलपूरी फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अभिनेता का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाली कंपनी से ईमेल पर यह नोटिस मिला. साइबर क्राइम सेल की एसीपी श्वेता डेनियल ने कहा, ''30 सितंबर को सूरत स्थित जलपूरी फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक को सलमान खान के नाम पर कानूनी नोटिस के रूप में चार पेज का दस्तावेज मिला. नोटिस आईटी एक्ट के तहत एसएसआर एसोसिएट्स द्वारा भेजा गया था.

कंपनी का पता नोएडा का बताया गया है लेकिन इंटरनेट पर सर्च करने के बाद पानी पुरी फर्म के मालिक को पता चला कि एसएसआर एसोसिएट्स के नाम पर पंजीकृत कंसल्टेंसी कंपनी का कोई अस्तित्व ही नहीं था. इस बीच, पानी पुरी फर्म के कर सलाहकार भागीरथ कलाथिया ने कहा कि उन्होंने मदद के लिए मुंबई के निवासी दिनेश राव से संपर्क किया था, जिनके सलमान खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अच्छे संबंध हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 4 करोड़ रुपये और नकद में 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान करके मामले का निपटारा किया जा सकता है.

इस पर पानी पुरी के मालिक को कलथिया पर शक हुआ और उन्होंने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया. जांच में कंसल्टेंसी कंपनी फर्जी निकली और कलाथिया की भूमिका संदिग्ध दिखी. ऐसे में मामले की जांच के लिए कलथिया को नोटिस भेजा गया था लेकिन वह पहले ही फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में साइबर फ्राड का मामला, फर्जी गिरफ्तारी वारंट दिखाकर बुजुर्ग से ठग लिए 1.38 करोड़ रुपये

Last Updated : Oct 4, 2024, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.