ETV Bharat / bharat

पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, परिजन बोले सरकार दे रही ध्यान - TEEJAN BAI HEALTH IMPROVES

मशहूर पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ्य की खबर लेने दुर्ग पहुंची ईटीवी भारत की टीम. ब्यूरो चीफ भूपेंद्र दुबे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

TEEJAN BAI HEALTH IMPROVES
परिजन बोले सरकार दे रही ध्यान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 5:05 PM IST

दुर्ग: पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत में अब तेजी से सुधार हो रहा है. लकवाग्रस्त होने के चलते अभी भी तीजन बाई बातचीत करने में असमर्थ हैं. तीजन बाई के परिजनों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है. तीजन बाई का ध्यान रख रहे स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीपी की शिकायत थी वो भी अब ठीक हो रही है. दुर्ग से भूपेंद्र दुबे, ब्यूरो चीफ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए.

तीजन बाई के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार: तीजन बाई का हाल चाल जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम उनके घर पहुंची. पूर्व में ये कहा जा रहा था कि सरकार उनके इलाज पर ध्यान नहीं दे रही है. पर अब सरकार की ओर उनके सेहत को लेकर खास ध्यान रखा जा जा रहा है. तीजन बाई को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसका भी इंतजाम किया गया है. खुद कलेक्टर ने परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

परिजन बोले सरकार दे रही ध्यान (ETV Bharat)

''सरकार दे रही है ध्यान'': तीजन बाई के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए उनकी बहू वेणु देशमुख ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार जारी है. बहुत ज्यादा सुधार तो नहीं है पर अब पहले से बेहतर है. बहू वेणु देशमुख ने कहा कि इलाज के लिए सरकार की तरफ से इंतजाम किया गया है. परिवार ने बताया कि दो दिन पहले ही कलेक्टर उनके घर आए थे. कलेक्टर ने तीजन बाई का हाल चाल लिया, उनके इलाज को लेकर पूरी जानकारी ली. कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. जो भी मदद होगी वो सरकार की ओर से पूरी की जाएगी.

मां की हालत में सुधार हो रहा है. कलेक्टर भी देखने के लिए आए थे. जरुरी दिशा निर्देश भी डॉक्टरों को दिए हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी को भी घर पर रखा गया है जो नियमित तौर पर जांज और देखभाल करता रहता है. कलेक्टर ने रुके हुए पेंशन को भी जल्द दिए जाने का निर्देश जारी किया है. :वेणु देशमुख, तीजन बाई की बहू

बीपी और शुगर काफी बढ़ और घट रहा है. हम लगातार डॉक्टरों के निर्देश पर खास ध्यान रख रहे हैं. :भोज देशमुख, स्वास्थ्य कर्मी

आठ महीने से रुकी है तीजन बाई की पेंशन: तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख ने बताया की पेंशन जो 8 महीने से रुकी हुई थी उसे रिलीज करने का आदेश कलेक्टर ने दे दिया है. तीजन बाई की बहू ने कहा कि कलेक्टर ने ₹50000 का चेक मां को दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर एक चिकित्सा कर्मी की तैनाती उनके आवास पर की गई है जो लगातार उनके स्वास्थ्य निगरानी करेगी.

शुगर और बीपी की शिकायत: तीजन बाई के घर पर उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए तैनात स्वास्थ्य कर्मी भोज देशमुख ने ETV भारत से बातचीत में कहा की तीजन बाई के शुगर और बीपी की शिकायत है. जिसकी जांच नियमित तौर पर की जा रही है. दिन में 2 बार हम टेस्ट कर रहे हैं. बीपी बहुत ज्यादा ऊपर नीचे हो रहा है. डॉक्टरों की सलाह पर हम दवाएं भी दे रहे हैं और खास ख्याल भी रख रहे हैं. पैरालिसिस होने के कारण बॉडी में बहुत ज्यादा एक्टिविटी नहीं है. बेड पर ही रहती हैं लेकिन उसके बाद भी पिछले दिनों की तुलना में अभी स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार है.

तीजन बाई की जिला प्रशासन ने ली सुध, 9 माह से नहीं मिला पेंशन, इलाज में हो रही थी परेशानी
तीजन बाई की तबियत बिगड़ी, स्वास्थ्य पर नजर रखने टीम गठित
Teejan Bai In Grip Of Eye Flu: पंडवानी गायिका तीजन बाई को आई फ्लू, सीएम बघेल ने फोन कर पूछा हाल

दुर्ग: पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत में अब तेजी से सुधार हो रहा है. लकवाग्रस्त होने के चलते अभी भी तीजन बाई बातचीत करने में असमर्थ हैं. तीजन बाई के परिजनों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है. तीजन बाई का ध्यान रख रहे स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीपी की शिकायत थी वो भी अब ठीक हो रही है. दुर्ग से भूपेंद्र दुबे, ब्यूरो चीफ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए.

तीजन बाई के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार: तीजन बाई का हाल चाल जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम उनके घर पहुंची. पूर्व में ये कहा जा रहा था कि सरकार उनके इलाज पर ध्यान नहीं दे रही है. पर अब सरकार की ओर उनके सेहत को लेकर खास ध्यान रखा जा जा रहा है. तीजन बाई को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसका भी इंतजाम किया गया है. खुद कलेक्टर ने परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

परिजन बोले सरकार दे रही ध्यान (ETV Bharat)

''सरकार दे रही है ध्यान'': तीजन बाई के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए उनकी बहू वेणु देशमुख ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार जारी है. बहुत ज्यादा सुधार तो नहीं है पर अब पहले से बेहतर है. बहू वेणु देशमुख ने कहा कि इलाज के लिए सरकार की तरफ से इंतजाम किया गया है. परिवार ने बताया कि दो दिन पहले ही कलेक्टर उनके घर आए थे. कलेक्टर ने तीजन बाई का हाल चाल लिया, उनके इलाज को लेकर पूरी जानकारी ली. कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. जो भी मदद होगी वो सरकार की ओर से पूरी की जाएगी.

मां की हालत में सुधार हो रहा है. कलेक्टर भी देखने के लिए आए थे. जरुरी दिशा निर्देश भी डॉक्टरों को दिए हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी को भी घर पर रखा गया है जो नियमित तौर पर जांज और देखभाल करता रहता है. कलेक्टर ने रुके हुए पेंशन को भी जल्द दिए जाने का निर्देश जारी किया है. :वेणु देशमुख, तीजन बाई की बहू

बीपी और शुगर काफी बढ़ और घट रहा है. हम लगातार डॉक्टरों के निर्देश पर खास ध्यान रख रहे हैं. :भोज देशमुख, स्वास्थ्य कर्मी

आठ महीने से रुकी है तीजन बाई की पेंशन: तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख ने बताया की पेंशन जो 8 महीने से रुकी हुई थी उसे रिलीज करने का आदेश कलेक्टर ने दे दिया है. तीजन बाई की बहू ने कहा कि कलेक्टर ने ₹50000 का चेक मां को दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर एक चिकित्सा कर्मी की तैनाती उनके आवास पर की गई है जो लगातार उनके स्वास्थ्य निगरानी करेगी.

शुगर और बीपी की शिकायत: तीजन बाई के घर पर उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए तैनात स्वास्थ्य कर्मी भोज देशमुख ने ETV भारत से बातचीत में कहा की तीजन बाई के शुगर और बीपी की शिकायत है. जिसकी जांच नियमित तौर पर की जा रही है. दिन में 2 बार हम टेस्ट कर रहे हैं. बीपी बहुत ज्यादा ऊपर नीचे हो रहा है. डॉक्टरों की सलाह पर हम दवाएं भी दे रहे हैं और खास ख्याल भी रख रहे हैं. पैरालिसिस होने के कारण बॉडी में बहुत ज्यादा एक्टिविटी नहीं है. बेड पर ही रहती हैं लेकिन उसके बाद भी पिछले दिनों की तुलना में अभी स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार है.

तीजन बाई की जिला प्रशासन ने ली सुध, 9 माह से नहीं मिला पेंशन, इलाज में हो रही थी परेशानी
तीजन बाई की तबियत बिगड़ी, स्वास्थ्य पर नजर रखने टीम गठित
Teejan Bai In Grip Of Eye Flu: पंडवानी गायिका तीजन बाई को आई फ्लू, सीएम बघेल ने फोन कर पूछा हाल
Last Updated : Dec 16, 2024, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.