पलामू: झारखंड के पलामू में इस बार छठ पर्व के मौके पर बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ पूजा की. वहीं कर्नाटक के रहने वाले पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश अपने माथे पर दउरा लेकर एसपी आवास से छठ घाट तक गए. यह नजारा देख पलामू के लोग बेहद खुश हुए. क्योंकि छठ पूजा मुख्य रूप से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है.
आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया. केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ व्रत रखा था. शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाते समय पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश माथे पर दउरा उठाकर रखकर घाट तक ले गए. इस दौरान एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने भी दउरा उठाया. जिसके बाद घाट पर एसपी रीष्मा रमेशन ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
डीआईजी वाईएस रमेश कर्नाटक के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी भी पलामू एसपी के साथ छठ पूजा में शामिल हुईं. पलामू एसपी ने अमानत नदी के छठ घाट पर अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. पलामू एसपी लगातार तीसरी बार छठ कर रही हैं.
आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन से शादी और केरल कैडर से झारखंड ट्रांसफर होने के बाद रीष्मा रमेशन ने छठ व्रत करना शुरू किया था. पलामू में एसपी रीष्मा रमेशन का यह पहला छठ था. पिछली बार उन्होंने लातेहार में छठ पूजा की थी. उस समय उनके पति अंजनी अंजन लातेहार के एसपी थे.
इधर, पूरे पलामू में छठ व्रत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. छठ को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने कई स्तर पर तैयारी की थी. पलामू में सोन, कोयल, अमानत और औरंगा समेत दर्जनों नदियों के तट पर हजारों लोगों ने छठ व्रत रखा और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर पलामू में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया था. रेलवे ट्रैक पर भी निगरानी बढ़ा दी गई थी. कई इलाकों में गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी.
यह भी पढ़ें: