ETV Bharat / bharat

Chhath Puja 2024: केरल की रहने वालीं पलामू एसपी ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया व्रत, डीईजी ने उठाया दउरा - CHHATH PUJA 2024

केरल की रहने वालीं पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ पूजा की. इस दौरान कर्नाटक के रहने वाले डीआईजी ने दउरा उठाया.

Chhath Puja 2024
छठ घाट जाते पलामू एसपी, उनके पति और पलामू रेंज के डीआईजी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 9:29 AM IST

पलामू: झारखंड के पलामू में इस बार छठ पर्व के मौके पर बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ पूजा की. वहीं कर्नाटक के रहने वाले पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश अपने माथे पर दउरा लेकर एसपी आवास से छठ घाट तक गए. यह नजारा देख पलामू के लोग बेहद खुश हुए. क्योंकि छठ पूजा मुख्य रूप से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है.

आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया. केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ व्रत रखा था. शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाते समय पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश माथे पर दउरा उठाकर रखकर घाट तक ले गए. इस दौरान एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने भी दउरा उठाया. जिसके बाद घाट पर एसपी रीष्मा रमेशन ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

पलामू एसपी ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य (ईटीवी भारत)

डीआईजी वाईएस रमेश कर्नाटक के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी भी पलामू एसपी के साथ छठ पूजा में शामिल हुईं. पलामू एसपी ने अमानत नदी के छठ घाट पर अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. पलामू एसपी लगातार तीसरी बार छठ कर रही हैं.

Chhath Puja 2024
सूर्य भगवान को प्रणाम करतीं पलामू एसपी (ईटीवी भारत)

आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन से शादी और केरल कैडर से झारखंड ट्रांसफर होने के बाद रीष्मा रमेशन ने छठ व्रत करना शुरू किया था. पलामू में एसपी रीष्मा रमेशन का यह पहला छठ था. पिछली बार उन्होंने लातेहार में छठ पूजा की थी. उस समय उनके पति अंजनी अंजन लातेहार के एसपी थे.

Chhath Puja 2024
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और उनके पति एसीबी एसपी अंजनी अंजन (ईटीवी भारत)

इधर, पूरे पलामू में छठ व्रत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. छठ को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने कई स्तर पर तैयारी की थी. पलामू में सोन, कोयल, अमानत और औरंगा समेत दर्जनों नदियों के तट पर हजारों लोगों ने छठ व्रत रखा और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर पलामू में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया था. रेलवे ट्रैक पर भी निगरानी बढ़ा दी गई थी. कई इलाकों में गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023: एसपी आवास में गूंज रही है छठ की मधुर गीत, लातेहार और पलामू एसपी एक साथ कर रहे हैं चार दिवसीय महापर्व

माननीयों ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य: गिरिडीह में बाबूलाल-सुदिव्य समेत कल्पना पहुंचीं घाट, गढ़वा में मिथिलेश तो जमशेदपुर में मीरा मुंडा ने दिया अर्घ्य

सीएम हेमंत सोरेन ने छठ पर नक्षत्र वन तालाब में सूर्य को दिया अर्घ्य, झारखंड के सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

पलामू: झारखंड के पलामू में इस बार छठ पर्व के मौके पर बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ पूजा की. वहीं कर्नाटक के रहने वाले पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश अपने माथे पर दउरा लेकर एसपी आवास से छठ घाट तक गए. यह नजारा देख पलामू के लोग बेहद खुश हुए. क्योंकि छठ पूजा मुख्य रूप से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है.

आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया. केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ व्रत रखा था. शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाते समय पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश माथे पर दउरा उठाकर रखकर घाट तक ले गए. इस दौरान एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने भी दउरा उठाया. जिसके बाद घाट पर एसपी रीष्मा रमेशन ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

पलामू एसपी ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य (ईटीवी भारत)

डीआईजी वाईएस रमेश कर्नाटक के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी भी पलामू एसपी के साथ छठ पूजा में शामिल हुईं. पलामू एसपी ने अमानत नदी के छठ घाट पर अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. पलामू एसपी लगातार तीसरी बार छठ कर रही हैं.

Chhath Puja 2024
सूर्य भगवान को प्रणाम करतीं पलामू एसपी (ईटीवी भारत)

आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन से शादी और केरल कैडर से झारखंड ट्रांसफर होने के बाद रीष्मा रमेशन ने छठ व्रत करना शुरू किया था. पलामू में एसपी रीष्मा रमेशन का यह पहला छठ था. पिछली बार उन्होंने लातेहार में छठ पूजा की थी. उस समय उनके पति अंजनी अंजन लातेहार के एसपी थे.

Chhath Puja 2024
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और उनके पति एसीबी एसपी अंजनी अंजन (ईटीवी भारत)

इधर, पूरे पलामू में छठ व्रत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. छठ को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने कई स्तर पर तैयारी की थी. पलामू में सोन, कोयल, अमानत और औरंगा समेत दर्जनों नदियों के तट पर हजारों लोगों ने छठ व्रत रखा और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर पलामू में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया था. रेलवे ट्रैक पर भी निगरानी बढ़ा दी गई थी. कई इलाकों में गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023: एसपी आवास में गूंज रही है छठ की मधुर गीत, लातेहार और पलामू एसपी एक साथ कर रहे हैं चार दिवसीय महापर्व

माननीयों ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य: गिरिडीह में बाबूलाल-सुदिव्य समेत कल्पना पहुंचीं घाट, गढ़वा में मिथिलेश तो जमशेदपुर में मीरा मुंडा ने दिया अर्घ्य

सीएम हेमंत सोरेन ने छठ पर नक्षत्र वन तालाब में सूर्य को दिया अर्घ्य, झारखंड के सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.