ETV Bharat / bharat

CRPF जवान बनकर लूटा सोना, दुकान मालिक को उतारा मौत के घाट, लोगों ने पकड़कर पीटा - Loot in Udaipur - LOOT IN UDAIPUR

Loot in Jewellery Shop, उदयपुर में खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर तीन बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के इरादे से धावा बोला. इस दौरान दुकान मालिक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस की हत्थे चढ़ा एक आरोपी थाने से भागने की कोशिश करने लगा, जिसपर पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

Jeweler Strangled To Death
Jeweler Strangled To Death
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 8:30 PM IST

CRPF जवान बनकर लूटा सोना

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के भूपालपुरा थाना इलाके में लूटपाट करने का विरोध करने पर तीन बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक की दला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ज्वेलर्स की दुकान से डेढ़ किलो सोना लेकर निकले और एक युवक से स्कूटी छीनकर उसपर भी फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई. क्षेत्रवासियों ने आरोपियों की पकड़कर धुनाई कर दी.

थानाधिकारी हिमांशु से राजावत ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया और थाने लेकर आई, जबकि दो आरोपी फरार हो गए. आरोपी यहीं नहीं माना, उसने पुलिस थाने में बंदूक पर झपट्टा मारा और पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगा. ऐसे में थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने एक हवाई फायर और दूसरा फायर उसके पैर में किया. गोली आरोपी के पैर के आर पार निकल गई. इसके बाद घायल आरोपी को पुलिस एमबी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें. जोधपुर में बड़ी लूट, सूना मकान समझ तोड़ा ताला, घर में दिखी महिला तो मारपीट कर लूटे 7.50 लाख और 15 तोला सोना

युवक से स्कूटी छीनी और किया फायर : थानाधिकारी हिमांशु से राजावत ने बताया कि ये सभी आरोपी रोहतक के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी विकास चौधरी पुलिस गिरफ्त में है. वहीं, अन्य दो साथी अभिषेक और संदीप मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसे. बदमाशों ने डेढ़ किलो सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान दुकान मालिक अमित जैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.

CRPF जवान बनकर लूटा सोना

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के भूपालपुरा थाना इलाके में लूटपाट करने का विरोध करने पर तीन बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक की दला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ज्वेलर्स की दुकान से डेढ़ किलो सोना लेकर निकले और एक युवक से स्कूटी छीनकर उसपर भी फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई. क्षेत्रवासियों ने आरोपियों की पकड़कर धुनाई कर दी.

थानाधिकारी हिमांशु से राजावत ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया और थाने लेकर आई, जबकि दो आरोपी फरार हो गए. आरोपी यहीं नहीं माना, उसने पुलिस थाने में बंदूक पर झपट्टा मारा और पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगा. ऐसे में थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने एक हवाई फायर और दूसरा फायर उसके पैर में किया. गोली आरोपी के पैर के आर पार निकल गई. इसके बाद घायल आरोपी को पुलिस एमबी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें. जोधपुर में बड़ी लूट, सूना मकान समझ तोड़ा ताला, घर में दिखी महिला तो मारपीट कर लूटे 7.50 लाख और 15 तोला सोना

युवक से स्कूटी छीनी और किया फायर : थानाधिकारी हिमांशु से राजावत ने बताया कि ये सभी आरोपी रोहतक के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी विकास चौधरी पुलिस गिरफ्त में है. वहीं, अन्य दो साथी अभिषेक और संदीप मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसे. बदमाशों ने डेढ़ किलो सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान दुकान मालिक अमित जैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.

Last Updated : Mar 21, 2024, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.