जयपुर. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने किडनी ट्रांसप्लांट मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने किडनी खरीदने और बेचने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश निवासी नूरुल इस्लाम, मेहंदी हसन शमीम, मोहम्मद अहसानुल कोबिर, मोहम्मद आजाद होसैन पर जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के नामी अस्पताल फोर्टिस, ईएचसीसी मालवीय नगर, मणिपाल विद्याधर नगर और अन्य अस्पतालों में मानव अंगों की तस्करी का मामला सामने आया था. इस संबंध में काफी समय से चल रहे गोरख धंधे पर प्रभावी रोकथाम के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई, डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के नेतृत्व में किडनी खरीद-फरोख्त की गतिविधियों में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए. इन अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में विस्तृत रिकॉर्ड जब्त किया गया. फॉर्टिस हॉस्पिटल में अवैध तरीके से किडनी को बेचने और खरीदने के मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : SMS मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और SOTO के पूर्व निदेशक को नोटिस जारी - Organ Transplant Fake Noc Case
ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी एनओसी हुई थी जारी : चारों आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. जयपुर में गिरफ्तार सवाई मानसिंह अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरोपी गौरव सिंह, ईएचसीसी अस्पताल के समन्वयक अनिल जोशी, फोर्टिस अस्पताल के समन्वयक विनोद समेत अन्य आरोपियों को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से बड़ी संख्या में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी एनओसी जारी की गई थी. अस्पतालों से जब्त रिकॉर्ड के आधार पर रिसीवर और डोनर्स के दस्तावेजों को मिलाया जाएगा.