देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है. इसका इस बात से ही अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बदरीनाथ और केदारनाथ में विशेष पूजा अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से मंदिर समिति के खाते में श्रद्धालुओं की तरफ से करोड़ों रुपए की बुकिंग अब तक कर दी गई है. 15 अप्रैल को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन पूजा की बुकिंग शुरू की गई थी. बुकिंग खुलने के 5 दिनों के अंदर ही श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग करवानी शुरू कर दी है.
पूजा अर्चना के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग: मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति योगेंद्र सिंह ने बताया कि बदरीनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से 82 लाख 920 रुपए प्राप्त हुए हैं. केदारनाथ में 37 लाख 44 हजार 805 रुपए की राशि प्राप्त हुई है. लोग लगातार बदरीनाथ और केदारनाथ में पूजा अर्चना करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं. सोमवार तक बदरीनाथ में पूजा के लिए जहां 4,735 लोगों ने बुकिंग करवाई है, तो वहीं केदारनाथ में 2,246 लोगों की बुकिंग सुनिश्चित की गई है.
13 लाख से ज्यादा लोगों ने कराए पंजीकरण: उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक आ सकती है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा रहा है कि अब तक चारधाम यात्रा के लिए 13.26 लाख लोग बुकिंग करवा चुके हैं. चारधाम के साथ-साथ हेमकुंड साहिब में भी लोग आना चाहते हैं और बड़ी संख्या में वहां का पंजीकरण भी करवा रहे हैं.
एक आंकड़े के मुताबिक अब तक यमुनोत्री धाम के लिए 229,715 जबकि गंगोत्री के लिए 245,426 और केदारनाथ के लिए 451,578 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं. वहीं बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या 379,905 हो चुकी है. वहीं बात की जाए हेमकुंड साहिब की तो वहां पर भी पंजीकरण करवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो अब तक 19 हजार 461 पहुंच गई है.
पूजा के लिए ऐसे कराएं बुकिंग: अगर आप भी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आना चाहते हैं या ऑनलाइन पूजा की बुकिंग अभी से करवाना चाहते हैं तो https://badrinath-kedarnath.gov.in/ साइट पर जाकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. इसके साथ ही यात्रा पर आने से पहले उत्तराखंड के धामों का मौसम और सड़कों का हाल जरूर जान लें. यात्रा पर आने से पहले गर्म कपड़े और कुछ जरूरी दवाइयां भी लेकर आएं.
ये भी पढ़ें:
- केदारनाथ यात्रा मार्ग से हटाई गई बर्फ, धाम में पुनर्निर्माण कार्य शुरू, अब तक 7 हजार घोड़े-खच्चरों को मिला लाइसेंस
- उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए मारामारी! 11.45 लाख यात्री करा चुके रजिस्ट्रेशन, 20 जून तक हेली टिकट फुल
- चारधाम यात्रा के लिए 11 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी, 50 जगह होगी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच
- केदारनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 24 सदस्यीय एडवांस दल, इन कार्यों को करेंगे पूरा
- चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने केदारनाथ पहुंचकर लिया पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा