दुमकाः झारखंड में लू लगने के कारण मौत का मामला दुमका में सामने आया है. दुमका में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर स्थानीय बस पड़ाव के पास अचानक दो युवक बेहोश हो गये. पुलिस ने दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया इस क्रम में एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर है.
क्या है पूरा मामला
इन दिनों पूरा झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है. उपराजधानी दुमका का भी तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस प्रतिदिन रिकॉर्ड किया जा रहा है. सुबह 7:00 बजे के बाद से ही धूप तेज हो जाती है. इस गर्मी की वजह से आम जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है पर जिन्हें आवश्यक कार्य होते हैं मजबूरी में उन्हें घर से बाहर जाना ही पड़ता है पर यह गर्मी झेलना उनके लिए परेशानी का सबब होता है.
इसी कड़ी में मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के निजी बस पड़ाव के पीछे वाली गेट के सामने दो युवक भीषण गर्मी और लू की चपेट में आ गये. बस स्टैंड पर दोनों युवक बेहोश होकर गिर गये. इस घटना के बाद बस स्टैंड पर यात्रियों और दुकानदारों की भीड़ लग गई. लोगों ने कुछ ही दूर पर स्थित नगर थाना को सूचित किया तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया.
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को भर्ती कराया गया है. लेकिन उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. मृतक की शिनाख्त जरुवाडीह निवासी शिव कुमार मंडल के रूप में की गई है. भीषण गर्मी से हुई मौत के को लेकर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि बस पड़ाव के पास दो युवकों के बेहोश होने की सूचना पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन पहले ही एक की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि लोगों गर्मी से राहत देने के लिए शीघ्र शहरी क्षेत्र में प्याऊ खोले जाएंगे.
झारखंड में सूरज का पारा हाई है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मौसम विभाग ने भी कई जिलों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर झारखंड सरकार ने सोमवार को कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. इसके बाद भी मंगलवार को दुमका के एक निजी विद्यालय ने सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल खुला रखा, जिससे बच्चों को परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के इन 11 जिलों में आज सीवियर हीट वेव की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी - severe heat wave in Jharkhand
इसे भी पढ़ें- गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट, यहां बारिश की संभावना - Indian Meteorological Department