ETV Bharat / bharat

हैवान बाप बना डेढ़ साल के बेटे का जानी दुश्मन, गोली मारकर हुआ फरार - Child Shot in Sonipat - CHILD SHOT IN SONIPAT

One and a half year old child shot by father : सोनीपत में एक वहशी पिता ने अपने डेढ़ साल के दूधमुंहे बच्चे को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. ऐसे में सवाल है कि आखिर डेढ़ साल के मासूम का क्या कसूर था कि उसे गोली मार दी गई ?.

One and a half year old child shot by father in Sonipat of Haryana
हैवान बाप बना डेढ़ साल के बेटे का जानी दुश्मन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 13, 2024, 10:21 PM IST

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में डेढ़ साल के मासूम को गोली मारने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत फिलहाल ख़तरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

डेढ़ साल के बच्चे को पिता ने मारी गोली

सोनीपत के लाठ गांव में डेढ़ साल के मासूम बच्चे को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल की देर रात लाठ गांव में डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने की ख़बर आई, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल जाती है. आनन-फानन में घायल हालत में मासूम बच्चे को खानपुर पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करा दिया जाता है. वहां पर इलाज के बाद फिलहाल उसकी हालत ख़तरे से बाहर है.

गोली मारने के बाद पिता फरार

अस्पताल में इलाज के लिए लाए जाने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को पूरे मामले की ख़बर दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस की तफ्तीश शुरू की. जांच करने पर पता चला कि मामला लाठ गांव का है. इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने पाया कि मासूम बच्चे का पिता फरार है. गोली चलाने का आरोप भी डेढ़ साल के मासूम के पिता पर ही लगा है. सोनीपत की गोहाना सदर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट हत्या की कोशिश की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी किया गया है. वहीं बच्चे के परिजन फिलहाल इस मामले में बोलने से बचते हुए नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने दिया वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें : अंबाला में बच्चे की हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मिले परिजन, कार की डिक्की में मिली थी मासूम की लाश

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में 3 साल की मासूम का बेरहमी से मर्डर, बाथरूम के अंदर थैले में मिली लाश, गला रेतकर की गई हत्या

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में डेढ़ साल के मासूम को गोली मारने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत फिलहाल ख़तरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

डेढ़ साल के बच्चे को पिता ने मारी गोली

सोनीपत के लाठ गांव में डेढ़ साल के मासूम बच्चे को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल की देर रात लाठ गांव में डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने की ख़बर आई, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल जाती है. आनन-फानन में घायल हालत में मासूम बच्चे को खानपुर पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करा दिया जाता है. वहां पर इलाज के बाद फिलहाल उसकी हालत ख़तरे से बाहर है.

गोली मारने के बाद पिता फरार

अस्पताल में इलाज के लिए लाए जाने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को पूरे मामले की ख़बर दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस की तफ्तीश शुरू की. जांच करने पर पता चला कि मामला लाठ गांव का है. इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने पाया कि मासूम बच्चे का पिता फरार है. गोली चलाने का आरोप भी डेढ़ साल के मासूम के पिता पर ही लगा है. सोनीपत की गोहाना सदर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट हत्या की कोशिश की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी किया गया है. वहीं बच्चे के परिजन फिलहाल इस मामले में बोलने से बचते हुए नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने दिया वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें : अंबाला में बच्चे की हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मिले परिजन, कार की डिक्की में मिली थी मासूम की लाश

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में 3 साल की मासूम का बेरहमी से मर्डर, बाथरूम के अंदर थैले में मिली लाश, गला रेतकर की गई हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.