नई दिल्ली: सोमवार 17 जून को नई दिल्ली से दुबई की ओर उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच की जिसके बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और इसे hoax कॉल घोषित कर दिया गया.
इससे कुछ दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाली वाली कम से कम आधा दर्जन फ्लाइट में बम की कॉल मिली थी. बीते दिनों कनाडा जाने वाली फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था. जिसके बारे में बाद में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि ये एक 13 साल के नाबालिग की शरारत थी और 13 साल के इस बच्चे को डिटेन भी किया गया था.
पिछले महीने की 16 तारीख को एक टिशू पेपर पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम रखे होने की जानकारी मिली थी जबकि जनवरी में दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना दी गई थी. जबकि 12 मई को दिल्ली एयरपोर्ट के साथ-साथ जयपुर एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके अलावा देश के दूसरे एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की कई कॉल की गई लेकिन ऐसी सभी कॉल जांच के बाद hoax कॉल पाई गई और सुरक्षा एजेंसी को कहीं से भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
नहीं रुक रही बम की धमकी
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा पर सोमवार सुबह दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की जानकारी से हड़कंप मच गया. ये जानकारी सुबह 9.35 आईजीआई एयरपोर्ट के डायल कार्यालय में एक ईमेल भेजकर दिया गया. दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी. सूचना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया. सुरक्षा एजेंसी और बम निरोधक दस्ते ने विमान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस मामला दर्ज कर मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है.
एयरपोर्ट या फिर फ्लाइट में बम रखे होने की जानकारी की कई कॉल आने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई. वहीं पिछले दिनों ऐसे ही दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों, अस्पतालों और अन्य दफ्तरों में बम रखे होने की कॉल से दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई थी. अब तक अधिकतर मामलों में पुलिस कॉल या ईमेल करने वाले का सुराग नहीं लग पाया है और जितने भी इस तरह के ईमेल या कॉल्स रिसीव हुए हैं वो सभी बाद में HOAX (फर्जी) पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- खुलासाः 13 साल के लड़के ने शरारत में भेजा था बम वाला ईमेल, दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को रोकना पड़ा था
ये भी पढ़ें-दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइंस फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की मिली धमकी