नई दिल्ली: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद से राज्य की सियासत गर्म है. वहीं, पूर्व राज्यसभा सांसद ममता मोहंता बीजू जनता दल (बीजेडी) और उच्च सदन से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं. ओडिशा में कुडुमी समुदाय के एक जानी-मानी नेता ममता मोहंता ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से दो साल पहले इस्तीफा दे दिया, और 24 घंटे के भीतर ही भाजपा में शामिल हो गईं. वहीं विपक्ष का आरोप है कि, बीजेपी बीजेडी को धीरे-धीरे तोड़ने का प्रायस कर रही है. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओडिशा प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने बीजेडी के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, विपक्ष का पार्टी तोड़ने वाला आरोप निराधार है.
विजय पाल सिंह तोमर ने आगे कहा कि, बीजेडी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. बीजेडी केवल केंद्र के योजनाओं पर ठप्पे लगाने का काम करती थी. उन्होंने बीजेडी को भ्रष्टाचार वाली पार्टी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी को किसी भी पार्टी को तोड़ने की आवश्यकता नहीं है. ओडिशा में बीजेपी की बहुमत की सरकार है और केंद्र में एनडीए पूरी मेजोरिटी में है.
उन्होंने कहा कि, ममता ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन किया है. उन्होंने ममता मोहंता को एक अच्छी कार्यकर्ता हैं. उनका बीजेपी में स्वागत है. ईटीवी भारत से बातचीत में तोमर ने आगे कहा कि, राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद से जो काम हुए हैं, इससे पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि, रत्न भंडार की चाबी भी मिल गई, चारों द्वार भी खुल गए. उन्होंने कहा कि, ओडिशा में 31,00 रुपये धान का रेट भी दिया जा रहा है. सुभद्रा योजना भी लागू हो रही है. ये सब काम को देखकर लोग बीजेपी में आना चाहते हैं. अच्छे लोगों का बीजेपी में स्वागत है और ममता भी उनमें से एक हैं.
बीजेपी और बीजेडी के बीच की तल्खी बढ़ती जा रही है. विपक्ष, इंडिया गठबंधन केंद्र के खिलाफ लामबंद हो रहा है. ऐसे में क्या बीजेडी से कोई उम्मीद रहेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि, बीजेपी बीजेडी के साथ कभी मिलकर चुनाव नहीं लड़ी. जनता ओडिशा में परिवर्तन चाह रही थी और पीएम मोदी पर विश्वास करके बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है. उन्होंने साफ कहा कि, बीजेडी मुद्दों के आधार पर बीजेपी को समर्थन दे रही थी. तोमर ने कहा कि, बीजेपी को उनके (बीजेडी) समर्थन की आवश्यकता नहीं है. संसद में जाति को लेकर मचे घमासन पर तोमर ने कहा कि, अनुराग ठाकुर ने जो भी कहा सही कहा है. मंडल आयोग का विरोध कांग्रेस ने किया था. उन्होंने कहा, कांग्रेस दलित पिछड़ों के विरोधी हैं. पीएम मोदी की सारी योजनाएं, दलित और पिछड़ों के लिए है.
ये भी पढ़ें: नवीन पटनायक को झटका! बीजेडी की ममता मोहंता ने राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
उद्धव ठाकरे के बयान और संसद में 'जाति' को लेकर मचे सियासी घमासान पर बोले अरविंद सावंत