ETV Bharat / bharat

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024: ओडिशा में खिला 'कमल', बीजेपी ने हासिल किया पूर्ण बहुमत - Odisha Assembly results 2024 - ODISHA ASSEMBLY RESULTS 2024

Odisha Assembly Election results 2024
ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 मतगणना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 9:25 PM IST

हैदराबाद: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. राज्य की 147 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती हुई. बीजेपी ने 78 सीट हासिल कर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया. वहीं बीजेडी को 51 और कांग्रेस को 14 सीट मिली. अन्य दलों के खाते में 4 सीट गई.

LIVE FEED

9:16 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी के खाते में 78 सीटें, बीजद की 51 सीटों पर जीत

बीजेपी 78 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया है और एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं बीजू जनता दल 49 सीटें जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी की बात करें तो उसने 14 सीटें जीती हैं, जबकि अन्य दलों के खाते में 4 सीटें आई हैं. इन आंकड़ों के साथ बीजेपी विधानसभा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

7:50 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी ने जीती 70 सीट, 9 पर बढ़त

बीजेपी 70 सीट जीतकर 9 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेडी ने 46 सीट जीतकर 4 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 13 सीट जीतकर एक पर आगे है. अन्य दलों के खाते में 4 सीट गई है.

7:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनना तय

ओडिशा में 24 साल बाद सत्तारुढ़ बीजेडी का गढ़ ढह गया. बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है. बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. शाम 7:20 बजे तक बीजेपी 61 सीट जीतकर 18 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेडी ने 43 सीट जीतकर 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को काफी फायदा पहुंचा है. कांग्रेस 13 सीट जीतकर एक पर आगे है. अन्य दलों ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है.

7:00 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बहुमत के करीब पहुंची बीजेपी

ओडिशा विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. शाम करीब सात बजे तक बीजेपी ने 59 सीट जीतकर 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी को भारी नुकसान पहुंचा है. बीजेडी ने 39 सीट जीतकर 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को काफी फायदा पहुंचा है. कांग्रेस 11 सीट जीतकर 2 पर आगे है. अन्य दलों ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

6:35 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी बहुमत की ओर अग्रसर

बीजेपी नतीजों में बहुमत की ओर अग्रसर है. शाम करीब 6:36 पर बीजेपी ने 47 सीट जीतकर 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी ने 37 सीट जीतकर 14 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह कांग्रेस 6 सीट जीतकर 7 पर आगे है. वहीं तीन सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही एक सीट पर आगे है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

6:06 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी मुख्यालय के बाहर पसरा सन्नाटा

ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजेडी) मुख्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा है. चुनाव अधिकारियों के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मौजूदा बीजेडी विधानसभा चुनाव हारने के कगार पर है. वह 147 में से 48 सीटों पर पीछे चल रही है. राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 19 पर बीजेडी पीछे चल रही है.

5:46 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में ओडिशा में बन रही BJP की सरकार

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का किला ढह गया है. बीजेपी में बहुमत की ओर बढ़ रही है. शाम 5:50 मिनट तक बीजेपी ने 40 सीट जीतकर 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी 26 सीट जीतकर 22 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह कांग्रेस 6 सीट जीतकर 8 पर आगे है. वहीं तीन सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही एक सीट पर आगे है.

ईटीवी भारत पोल अपडेट (null)

5:25 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी की बढ़त लगातार जारी

बीजेपी की बढ़त की लगातार जारी है. बीजेपी 32 सीट जीतकर 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी 23 सीट जीतकर 25 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह कांग्रेस 5 सीट जीतकर 9 पर आगे है. वहीं दो सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही दो सीटों पर आगे है. बीजेपी समर्थक जश्न मना रहे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

5:06 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी 30 सीट पर विजयी, 51 पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी 22 सीट जीतकर 27 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 30 सीट पर जीत हासिल कर 51 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस 5 सीट जीतकर 8 पर आगे है. वहीं दो सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही दो सीटों पर आगे है.

4:47 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक ढाई हजार मतों से पीछे

ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट से 2596 मतों से पीछे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मण बाग 41688 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा हैं. उन्हें अब तक 13730 मत मिले हैं. नवीन पटनायक कांटाबांजी और हिंजीली दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. हिंजीली सीट पर आगे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

4:27 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी 20 सीट पर विजयी, 60 पर आगे

बीजेडी 18 सीट जीतकर 31 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 20 सीट पर जीत हासिल कर 60 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस 4 सीट जीतकर 10 पर आगे है. वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. इस तरह बीजेपी रुझानों में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

4:14 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक हार की कगार पर

ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट से महज 247 मतों से आगे हैं. उन्हें 31981 मत मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी लक्ष्मण बाग बीजेपी के उम्मीदवार 31734 मतों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा हैं. उन्हें अब तक 10194 मत मिले हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

3:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के बीजेपी मुख्यालय में जश्न के बीच बनाए जा रहे लड्डू

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के ताजा रुझानों के बाद भाजपा मुख्यालय में जश्न के बीच लड्डू बनाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजेपी पर आगे चल रही है.

3:43 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी को मिल रही कड़ी टक्कर

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. बीजेडी और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. बीजेडी 7 सीट जीतकर 46 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 8 सीट पर जीत हासिल कर 68 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस तीन सीट जीतकर 12 पर आगे है. वहीं तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

3:11 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक 1441 मतों से आगे

ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट से 29921 मतों से आगे हैं. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार 28480 मतों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं. नवीन पटनायक महज 1441 मतों से आगे हैं. वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ECI)

2:40 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी 4 सीट जीत कर 69 पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी दो सीट जीतकर 53 आगे चल रही है. बीजेपी 4 सीटों पर जीत हासिल कर 69 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस एक सीट जीतकर 16 पर आगे है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

2:04 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पुरी सीट पर बीजेडी के उम्मीदवार 34800 मतों से आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. दोपहर दो बज गए हैं. अभी ओडिशा की पुरी सीट पर बीजेडी के उम्मीदवार सुनील कुमार मोहंती 34800 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार 33293 मतों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार उमा बल्लव रथ हैं. वब 5228 मतों से आगे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ECI)

1:48 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के लोग बदलाव चाहते हैं: भाजपा नेता

ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा नेता ललितेंदु विद्याधर महापात्रा ने कहा, 'मैं ओडिशा के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. विधानसभा चुनाव के नतीजों के ये रुझान चौंकाने वाले नहीं हैं, हमें पहले से पता था कि ओडिशा के लोग बदलाव चाहते हैं. ओडिशा के लोग आज जश्न मनाएंगे.'

1:35 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में कांग्रेस को भी फायदा

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. दोपहर डेढ़ बजे तक बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. हालांकि बीजेडी 55 सीटों के साथ कड़ी टक्कर दे रही है. बीजेपी 74 सीट पर आगे है. कांग्रेस 16 पर और दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

1:05 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी को बहुमत

ओडिशा में दो दशक बाद बड़ा उलटफेर होने वाला है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. यहां सरकार बनाने के लिए 74 का आंकड़ा है. रुझानों में यह आंकड़ा स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

12:58 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक एक सीट पर पीछे हैं: भाजपा उपाध्यक्ष

भुवनेश्वर में ओडिशा भाजपा के उपाध्यक्ष गोलक महापात्रा ने कहा, 'ओडिशा की जनता मौजूदा सरकार से तंग आ चुकी थी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओडिशा में बहुत काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की चुनावी रैलियों से हमें फायदा हुआ है. सीएम नवीन पटनायक अभी एक सीट पर पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा विधानसभा चुनाव में 77 सीटों और लोकसभा चुनाव में 19 सीटों पर आगे चल रही है.'

12:34 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ब्रह्मगिरी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों के अनुसार ओडिशा के ब्रह्मगिरी सीट से बीजेपी की उपासना मोहपात्रा आगे चल रही हैं. आनंदपुर से कांग्रेस के जयदेव जेना पीछे चल रहे हैं. वहीं, झारीगाम से बीजेडी उम्मीदवार रमेश चंद्र माझी पीछे चल रहे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

12:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में भाजपा 78 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. अब तक किसी सीट की जीत की घोषणा नहीं की गई है. रुझानों में बीजेडी 55, बीजेपी 78 , कांग्रेस 11 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. अब तक के आंकड़ों के अनुसार बीजेडी को 58 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी को 55 सीटों को बढ़त है. साथ ही कांग्रेस को दो सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:56 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी 77 सीट पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेडी 54, बीजेपी 77 , कांग्रेस 13 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे है. राज्य विधानसभा में 147 सीट है.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:36 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी 79 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी 49, बीजेपी 79, कांग्रेस 16 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:28 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी 77 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी 51, बीजेपी 77 , कांग्रेस 16 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:09 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी को 75 सीटों पर बढ़त

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेडी 55, बीजेपी 75 , कांग्रेस 14 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

10:45 AM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रुझानों में आगे है.

10:26 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. इस दौरान भाजपा बढ़त बनाए हुए है. बीजेडी 45, बीजेपी 54 , कांग्रेस 10 और तीन सीटों पर अन्य आगे है.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

10:04 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024, बीजेपी 38 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेडी 33, बीजेपी 38 , कांग्रेस 7 और दो सीटों पर अन्य आगे हैं

Odisha Assembly Election results 2024
ओडिशा विधानसभा चुनाव रुझान (ईटीवी भारत पोल अपडेट(ETV BHARAT))

9:43 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024: रुझानों में बीजेडी आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार बीजेडी 21, बीजेपी 19, कांग्रेस 2 और एक सीट पर अन्य आगे हैं.

Early trends
शुरुआती रुझान (ETV Bharat)

9:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)

संबलपुर में भाजपा उम्मीदवार जयनारायण मिश्रा आगे

संबलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जयनारायण मिश्रा आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. ब्रह्मगिरी में भाजपा उम्मीदवार पंगाश आगे चल रहे हैं. अष्टगढ़ में भाजयुमो उम्मीदवार रणेंद्र प्रताप आगे चल रहे हैं. भंजनगर में भाजयुमो उम्मीदवार विक्रम अरुख आगे चल रहे हैं.

9:19 AM, 4 Jun 2024 (IST)

शुरुआती रुझानों में बीजेडी 11 और भाजपा 8 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेडी 11, भाजपा 8 और कांग्रेस दो सीट पर आगे है.

Odisha Assembly Elections 2024
शुरुआती रुझान (ETV Bharat)

9:01 AM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी और बीजेपी में कड़ी टक्कर

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. करीब एक घंटे का समय निकल चुका है. इस दौरान बीजेडी और बीजेपी को छोड़कर किसी अन्य दलों का रुझान सामने नहीं आया है.

8:47 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों बीजेडी 8 और भाजपा 4 सीट पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती शुरू होने के लगभग 40 मिनट बाद राज्य में कांग्रेस और अन्य दलों का रूझान सामने नहीं आया है. बीजद 8 और भाजपा 4 सीट पर आगे है.

8:35 AM, 4 Jun 2024 (IST)

सभी मतदान केंद्रों पर मतगणना जारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'सभी स्थानों पर मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. हमने सभी डीएम, एसपी और सीओ (केंद्रीय पर्यवेक्षकों) को सख्त निर्देश दिए हैं कि मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और नियम पुस्तिका के अनुसार हो.'

8:25 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेडी 7 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. इस बीच रुझानों में बीजेडी 7 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे है.

8:00 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती शुरू

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.

7:56 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डीसीपी भुवनेश्वर प्रतीक सिंह ने कहा, 'लोग मतगणना केंद्र में प्रवेश करने लगे हैं. सभी पार्टी एजेंट और मतगणना कर्मी प्रवेश कर चुके हैं और अपनी-अपनी जगह पर बैठ गए हैं. हम मतगणना प्रक्रिया शुरू होने के लिए तैयार हैं. हमने मतगणना केंद्र के अंदर और आसपास तीन स्तरीय व्यवस्था की है.सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी की निगरानी में है. लोग सीसीटीवी फीड देख रहे हैं. हमारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और हम किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रख रहे हैं.'

7:30 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा में 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले

चुनाव में जनप्रतिनिधियों के आपराधिक छवि को लेकर बड़ी चर्चा होती है. इसपर सबकी नजर रहती है. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और ओडिशा इलेक्शन वॉच (OEW) की एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा विधानसभा के 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 47 विधायकों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार विधायकों हलफनामों इसका अपराधों के बारे में किए गए विश्लेषणों से इसका पता चला है. राज्य के कुल विधायकों में से 65 मौजूदा विधायकों (45%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे, जबकि 47 मौजूदा विधायकों (32%) ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

7:17 AM, 4 Jun 2024 (IST)

अमित शाह ने वीके पांडियन पर निशाना साधा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूर्व नौकरशाह और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पटनायक ओडिशा के लोगों पर तमिल सीएम थोपने की कोशिश कर रहे हैं. शाह ने एक जनसभा में कहा, 'ओडिशा के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी और सम्राट अशोक के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन आज नवीन बाबू लोगों पर तमिल सीएम थोपने की कोशिश की जा रही है.

7:10 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विधानसभा चुनाव में बीजद और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. इससे पहले नेताओं के बीच गहमागहमी तेज हो गई है. यहां बीजद और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है. एग्जिट पोल में दोनों ही दलों को बराबरी का स्थान दिया गया है.

6:55 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के चुनाव अधिकारी मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार

ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी निकुंज बिहारी धाल ने कहा कि मतगणना की तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हम मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मतगणना सभी जिलों और उप-मंडल मुख्यालयों में होगी. इसके लिए 70 स्थान हैं. इनमें से एक स्थान पर केवल डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. शेष 69 स्थानों पर ईवीएम के साथ-साथ डाक मतपत्रों की भी गिनती की जाएगी.

6:44 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के भुवनेश्वर में मतगणना के लिए गतिविधि तेज

ओडिशा के भुवनेश्वर में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. इससे पहले यहां हलचल देखा जा सकता है. चुनाव अधिकारी और विभिन्न दलों के एजेंट पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना शुरू, रूझानों में NDA बहुमत के करीब - Lok Sabha Election Results 2024

हैदराबाद: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. राज्य की 147 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती हुई. बीजेपी ने 78 सीट हासिल कर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया. वहीं बीजेडी को 51 और कांग्रेस को 14 सीट मिली. अन्य दलों के खाते में 4 सीट गई.

LIVE FEED

9:16 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी के खाते में 78 सीटें, बीजद की 51 सीटों पर जीत

बीजेपी 78 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया है और एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं बीजू जनता दल 49 सीटें जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी की बात करें तो उसने 14 सीटें जीती हैं, जबकि अन्य दलों के खाते में 4 सीटें आई हैं. इन आंकड़ों के साथ बीजेपी विधानसभा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

7:50 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी ने जीती 70 सीट, 9 पर बढ़त

बीजेपी 70 सीट जीतकर 9 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेडी ने 46 सीट जीतकर 4 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 13 सीट जीतकर एक पर आगे है. अन्य दलों के खाते में 4 सीट गई है.

7:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनना तय

ओडिशा में 24 साल बाद सत्तारुढ़ बीजेडी का गढ़ ढह गया. बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है. बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. शाम 7:20 बजे तक बीजेपी 61 सीट जीतकर 18 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेडी ने 43 सीट जीतकर 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को काफी फायदा पहुंचा है. कांग्रेस 13 सीट जीतकर एक पर आगे है. अन्य दलों ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है.

7:00 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बहुमत के करीब पहुंची बीजेपी

ओडिशा विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. शाम करीब सात बजे तक बीजेपी ने 59 सीट जीतकर 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी को भारी नुकसान पहुंचा है. बीजेडी ने 39 सीट जीतकर 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को काफी फायदा पहुंचा है. कांग्रेस 11 सीट जीतकर 2 पर आगे है. अन्य दलों ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

6:35 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी बहुमत की ओर अग्रसर

बीजेपी नतीजों में बहुमत की ओर अग्रसर है. शाम करीब 6:36 पर बीजेपी ने 47 सीट जीतकर 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी ने 37 सीट जीतकर 14 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह कांग्रेस 6 सीट जीतकर 7 पर आगे है. वहीं तीन सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही एक सीट पर आगे है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

6:06 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी मुख्यालय के बाहर पसरा सन्नाटा

ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजेडी) मुख्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा है. चुनाव अधिकारियों के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मौजूदा बीजेडी विधानसभा चुनाव हारने के कगार पर है. वह 147 में से 48 सीटों पर पीछे चल रही है. राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 19 पर बीजेडी पीछे चल रही है.

5:46 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में ओडिशा में बन रही BJP की सरकार

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का किला ढह गया है. बीजेपी में बहुमत की ओर बढ़ रही है. शाम 5:50 मिनट तक बीजेपी ने 40 सीट जीतकर 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी 26 सीट जीतकर 22 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह कांग्रेस 6 सीट जीतकर 8 पर आगे है. वहीं तीन सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही एक सीट पर आगे है.

ईटीवी भारत पोल अपडेट (null)

5:25 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी की बढ़त लगातार जारी

बीजेपी की बढ़त की लगातार जारी है. बीजेपी 32 सीट जीतकर 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेडी 23 सीट जीतकर 25 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह कांग्रेस 5 सीट जीतकर 9 पर आगे है. वहीं दो सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही दो सीटों पर आगे है. बीजेपी समर्थक जश्न मना रहे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

5:06 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी 30 सीट पर विजयी, 51 पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी 22 सीट जीतकर 27 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 30 सीट पर जीत हासिल कर 51 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस 5 सीट जीतकर 8 पर आगे है. वहीं दो सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही दो सीटों पर आगे है.

4:47 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक ढाई हजार मतों से पीछे

ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट से 2596 मतों से पीछे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मण बाग 41688 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा हैं. उन्हें अब तक 13730 मत मिले हैं. नवीन पटनायक कांटाबांजी और हिंजीली दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. हिंजीली सीट पर आगे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

4:27 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी 20 सीट पर विजयी, 60 पर आगे

बीजेडी 18 सीट जीतकर 31 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 20 सीट पर जीत हासिल कर 60 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस 4 सीट जीतकर 10 पर आगे है. वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई है. साथ ही तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. इस तरह बीजेपी रुझानों में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

4:14 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक हार की कगार पर

ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट से महज 247 मतों से आगे हैं. उन्हें 31981 मत मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी लक्ष्मण बाग बीजेपी के उम्मीदवार 31734 मतों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा हैं. उन्हें अब तक 10194 मत मिले हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

3:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के बीजेपी मुख्यालय में जश्न के बीच बनाए जा रहे लड्डू

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के ताजा रुझानों के बाद भाजपा मुख्यालय में जश्न के बीच लड्डू बनाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजेपी पर आगे चल रही है.

3:43 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी को मिल रही कड़ी टक्कर

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. बीजेडी और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. बीजेडी 7 सीट जीतकर 46 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 8 सीट पर जीत हासिल कर 68 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस तीन सीट जीतकर 12 पर आगे है. वहीं तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

3:11 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक 1441 मतों से आगे

ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट से 29921 मतों से आगे हैं. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार 28480 मतों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं. नवीन पटनायक महज 1441 मतों से आगे हैं. वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के संतोष सिंह सलूजा हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ECI)

2:40 PM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेपी 4 सीट जीत कर 69 पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी दो सीट जीतकर 53 आगे चल रही है. बीजेपी 4 सीटों पर जीत हासिल कर 69 पर आगे है. इसी तरह कांग्रेस एक सीट जीतकर 16 पर आगे है.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

2:04 PM, 4 Jun 2024 (IST)

पुरी सीट पर बीजेडी के उम्मीदवार 34800 मतों से आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. दोपहर दो बज गए हैं. अभी ओडिशा की पुरी सीट पर बीजेडी के उम्मीदवार सुनील कुमार मोहंती 34800 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार 33293 मतों के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार उमा बल्लव रथ हैं. वब 5228 मतों से आगे हैं.

Odisha Assembly Election results 2024
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ECI)

1:48 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के लोग बदलाव चाहते हैं: भाजपा नेता

ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा नेता ललितेंदु विद्याधर महापात्रा ने कहा, 'मैं ओडिशा के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. विधानसभा चुनाव के नतीजों के ये रुझान चौंकाने वाले नहीं हैं, हमें पहले से पता था कि ओडिशा के लोग बदलाव चाहते हैं. ओडिशा के लोग आज जश्न मनाएंगे.'

1:35 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में कांग्रेस को भी फायदा

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. दोपहर डेढ़ बजे तक बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. हालांकि बीजेडी 55 सीटों के साथ कड़ी टक्कर दे रही है. बीजेपी 74 सीट पर आगे है. कांग्रेस 16 पर और दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

1:05 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी को बहुमत

ओडिशा में दो दशक बाद बड़ा उलटफेर होने वाला है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. यहां सरकार बनाने के लिए 74 का आंकड़ा है. रुझानों में यह आंकड़ा स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

12:58 PM, 4 Jun 2024 (IST)

नवीन पटनायक एक सीट पर पीछे हैं: भाजपा उपाध्यक्ष

भुवनेश्वर में ओडिशा भाजपा के उपाध्यक्ष गोलक महापात्रा ने कहा, 'ओडिशा की जनता मौजूदा सरकार से तंग आ चुकी थी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओडिशा में बहुत काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की चुनावी रैलियों से हमें फायदा हुआ है. सीएम नवीन पटनायक अभी एक सीट पर पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा विधानसभा चुनाव में 77 सीटों और लोकसभा चुनाव में 19 सीटों पर आगे चल रही है.'

12:34 PM, 4 Jun 2024 (IST)

ब्रह्मगिरी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों के अनुसार ओडिशा के ब्रह्मगिरी सीट से बीजेपी की उपासना मोहपात्रा आगे चल रही हैं. आनंदपुर से कांग्रेस के जयदेव जेना पीछे चल रहे हैं. वहीं, झारीगाम से बीजेडी उम्मीदवार रमेश चंद्र माझी पीछे चल रहे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

12:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में भाजपा 78 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. अब तक किसी सीट की जीत की घोषणा नहीं की गई है. रुझानों में बीजेडी 55, बीजेपी 78 , कांग्रेस 11 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. अब तक के आंकड़ों के अनुसार बीजेडी को 58 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी को 55 सीटों को बढ़त है. साथ ही कांग्रेस को दो सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:56 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी 77 सीट पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेडी 54, बीजेपी 77 , कांग्रेस 13 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे है. राज्य विधानसभा में 147 सीट है.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:36 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी 79 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी 49, बीजेपी 79, कांग्रेस 16 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:28 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी 77 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. बीजेडी 51, बीजेपी 77 , कांग्रेस 16 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

11:09 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेपी को 75 सीटों पर बढ़त

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेडी 55, बीजेपी 75 , कांग्रेस 14 और तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

10:45 AM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रुझानों में आगे है.

10:26 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. इस दौरान भाजपा बढ़त बनाए हुए है. बीजेडी 45, बीजेपी 54 , कांग्रेस 10 और तीन सीटों पर अन्य आगे है.

Early trends
ईटीवी भारत पोल अपडेट (ETV Bharat)

10:04 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024, बीजेपी 38 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेडी 33, बीजेपी 38 , कांग्रेस 7 और दो सीटों पर अन्य आगे हैं

Odisha Assembly Election results 2024
ओडिशा विधानसभा चुनाव रुझान (ईटीवी भारत पोल अपडेट(ETV BHARAT))

9:43 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024: रुझानों में बीजेडी आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार बीजेडी 21, बीजेपी 19, कांग्रेस 2 और एक सीट पर अन्य आगे हैं.

Early trends
शुरुआती रुझान (ETV Bharat)

9:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)

संबलपुर में भाजपा उम्मीदवार जयनारायण मिश्रा आगे

संबलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार जयनारायण मिश्रा आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. ब्रह्मगिरी में भाजपा उम्मीदवार पंगाश आगे चल रहे हैं. अष्टगढ़ में भाजयुमो उम्मीदवार रणेंद्र प्रताप आगे चल रहे हैं. भंजनगर में भाजयुमो उम्मीदवार विक्रम अरुख आगे चल रहे हैं.

9:19 AM, 4 Jun 2024 (IST)

शुरुआती रुझानों में बीजेडी 11 और भाजपा 8 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेडी 11, भाजपा 8 और कांग्रेस दो सीट पर आगे है.

Odisha Assembly Elections 2024
शुरुआती रुझान (ETV Bharat)

9:01 AM, 4 Jun 2024 (IST)

बीजेडी और बीजेपी में कड़ी टक्कर

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. करीब एक घंटे का समय निकल चुका है. इस दौरान बीजेडी और बीजेपी को छोड़कर किसी अन्य दलों का रुझान सामने नहीं आया है.

8:47 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों बीजेडी 8 और भाजपा 4 सीट पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती शुरू होने के लगभग 40 मिनट बाद राज्य में कांग्रेस और अन्य दलों का रूझान सामने नहीं आया है. बीजद 8 और भाजपा 4 सीट पर आगे है.

8:35 AM, 4 Jun 2024 (IST)

सभी मतदान केंद्रों पर मतगणना जारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'सभी स्थानों पर मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. हमने सभी डीएम, एसपी और सीओ (केंद्रीय पर्यवेक्षकों) को सख्त निर्देश दिए हैं कि मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और नियम पुस्तिका के अनुसार हो.'

8:25 AM, 4 Jun 2024 (IST)

रुझानों में बीजेडी 7 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती जारी है. इस बीच रुझानों में बीजेडी 7 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे है.

8:00 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती शुरू

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.

7:56 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डीसीपी भुवनेश्वर प्रतीक सिंह ने कहा, 'लोग मतगणना केंद्र में प्रवेश करने लगे हैं. सभी पार्टी एजेंट और मतगणना कर्मी प्रवेश कर चुके हैं और अपनी-अपनी जगह पर बैठ गए हैं. हम मतगणना प्रक्रिया शुरू होने के लिए तैयार हैं. हमने मतगणना केंद्र के अंदर और आसपास तीन स्तरीय व्यवस्था की है.सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी की निगरानी में है. लोग सीसीटीवी फीड देख रहे हैं. हमारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और हम किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रख रहे हैं.'

7:30 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा विधानसभा में 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले

चुनाव में जनप्रतिनिधियों के आपराधिक छवि को लेकर बड़ी चर्चा होती है. इसपर सबकी नजर रहती है. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और ओडिशा इलेक्शन वॉच (OEW) की एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा विधानसभा के 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 47 विधायकों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार विधायकों हलफनामों इसका अपराधों के बारे में किए गए विश्लेषणों से इसका पता चला है. राज्य के कुल विधायकों में से 65 मौजूदा विधायकों (45%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे, जबकि 47 मौजूदा विधायकों (32%) ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

7:17 AM, 4 Jun 2024 (IST)

अमित शाह ने वीके पांडियन पर निशाना साधा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूर्व नौकरशाह और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पटनायक ओडिशा के लोगों पर तमिल सीएम थोपने की कोशिश कर रहे हैं. शाह ने एक जनसभा में कहा, 'ओडिशा के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी और सम्राट अशोक के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन आज नवीन बाबू लोगों पर तमिल सीएम थोपने की कोशिश की जा रही है.

7:10 AM, 4 Jun 2024 (IST)

विधानसभा चुनाव में बीजद और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. इससे पहले नेताओं के बीच गहमागहमी तेज हो गई है. यहां बीजद और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है. एग्जिट पोल में दोनों ही दलों को बराबरी का स्थान दिया गया है.

6:55 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के चुनाव अधिकारी मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार

ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी निकुंज बिहारी धाल ने कहा कि मतगणना की तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हम मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मतगणना सभी जिलों और उप-मंडल मुख्यालयों में होगी. इसके लिए 70 स्थान हैं. इनमें से एक स्थान पर केवल डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. शेष 69 स्थानों पर ईवीएम के साथ-साथ डाक मतपत्रों की भी गिनती की जाएगी.

6:44 AM, 4 Jun 2024 (IST)

ओडिशा के भुवनेश्वर में मतगणना के लिए गतिविधि तेज

ओडिशा के भुवनेश्वर में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. इससे पहले यहां हलचल देखा जा सकता है. चुनाव अधिकारी और विभिन्न दलों के एजेंट पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना शुरू, रूझानों में NDA बहुमत के करीब - Lok Sabha Election Results 2024
Last Updated : Jun 4, 2024, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.