ETV Bharat / bharat

NTA ने स्थगित की CSIR UGC NET 2024 परीक्षा, ये बताई वजह - NTA Postpones CSIR UGC NET 2024 - NTA POSTPONES CSIR UGC NET 2024

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET 2024 : एनटीए ने संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 को स्थगित कर दिया. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी.

NTA Postpones Joint CSIR UGC NET 2024
प्रतीकात्मक फोटो (IANS File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 9:32 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने की घोषणा की. संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा विज्ञान विषयों में जूनियर फेलोशिप कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता के लिए है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 25-06-2024 और 27-06-2024 के लिए निर्धारित संयुक्त सीएसआईआर नेट परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित कर दी गई है.

हेल्प डेस्क : एनटीए ने उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csimnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी है. इसमें आगे कहा गया है कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011- 40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को csimet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.

गौरतलब है कि परीक्षा की 'अखंडता' पर गंभीर सवालों के बीच केंद्र सरकार ने 19 जून को यूजीसी-नेट को रद्द करने का आदेश दिया था. प्रतिष्ठित NEET परीक्षा में बिहार जैसे राज्यों में प्रश्न पत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बीच NET परीक्षा रद्द कर दी गई थी. आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गईं.

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के एक दिन बाद,केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 20 जून को मामले को जांच सीबीआई को सौंप दी. शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया सरकार को लगा कि परीक्षा से समझौता किया गया है.

जयसवाल ने कहा, 'कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन एजेंसियों से हमें जो जानकारी मिली, उससे संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है. छात्रों के हितों की रक्षा के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई.'

ये भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर किया इनकार, NTA को नोटिस जारी किया

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने की घोषणा की. संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा विज्ञान विषयों में जूनियर फेलोशिप कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता के लिए है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 25-06-2024 और 27-06-2024 के लिए निर्धारित संयुक्त सीएसआईआर नेट परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित कर दी गई है.

हेल्प डेस्क : एनटीए ने उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csimnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी है. इसमें आगे कहा गया है कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011- 40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को csimet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.

गौरतलब है कि परीक्षा की 'अखंडता' पर गंभीर सवालों के बीच केंद्र सरकार ने 19 जून को यूजीसी-नेट को रद्द करने का आदेश दिया था. प्रतिष्ठित NEET परीक्षा में बिहार जैसे राज्यों में प्रश्न पत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बीच NET परीक्षा रद्द कर दी गई थी. आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गईं.

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के एक दिन बाद,केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 20 जून को मामले को जांच सीबीआई को सौंप दी. शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया सरकार को लगा कि परीक्षा से समझौता किया गया है.

जयसवाल ने कहा, 'कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन एजेंसियों से हमें जो जानकारी मिली, उससे संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है. छात्रों के हितों की रक्षा के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई.'

ये भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर किया इनकार, NTA को नोटिस जारी किया

Last Updated : Jun 21, 2024, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.