नई दिल्ली: नीट एग्जाम में हुई धांधली के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को एनएसयूआई ने एक गुट ने ओखला में स्थित एनटीए ऑफिस में घुसकर बवाल काटा और ऑफिस में ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
#WATCH | Delhi | Members of NSUI today held a protest demonstration at National Testing Agency (NTA) office calling for a ban on the agency, in view of recent exam irregularities
— ANI (@ANI) June 27, 2024
(Video source: NSUI) pic.twitter.com/joto7jGiOF
दरअसल, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के एनटीए ऑफिस में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई. उस समय वहां पुलिस नहीं, बल्कि केवल गार्ड तैनात थे. इसलिए एनएसयूआई कार्यकर्ता दफ्तर के अंदर दाखिल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वहां दाखिल हुए कार्यकर्ताओं को हटाया. फिलहाल कार्यालय की स्थिति सामान्य है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले के आरोपी का एक करोड़ का बंगला, फर्जी प्रमाण पत्र होने का संदेह
ताला लगाने के बाद एक कार्यकर्ता ने कहा कि एनटीए के दफ्तर पर बीजेपी की सरकार को ताला लगाना चाहिए था, वो काम एनएसयूआई ने किया है. आज दिल्ली स्थित एनटीए ऑफिस पर ताला लगाया है. इसके बाद पूरे देश के एनटीए ऑफिस पर ताला लगाया जाएगा. एनटीए हर परीक्षा में धांधली कर रही है. उन्होंने पुरजोर तरीके से एनटीए को बैन करने की मांग की. इससे पहले बुधवार को आइसा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने जंतर मंतर पर नीट परीक्षा विवाद को लेकर प्रदर्शन किया था. तब भी कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत मे लिया था.
यह भी पढ़ें- जेएनयू के छात्रों ने जंतर मंतर पर नीट की परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए छात्र