ETV Bharat / bharat

उधम सिंह नगर में 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर, दिलशाद के बाद शातिर बदमाश साजिद उर्फ कल्लन को लगी गोली, गिरफ्तार - UDHAM SINGH NAGAR ENCOUNTER - UDHAM SINGH NAGAR ENCOUNTER

Police encounter with miscreants in Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर जिले में आज फिर पुलिस का बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ है. पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा शातिर अपराधी साजिद उर्फ कल्लन मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बुधवार को पुलिस के साथ एनकाउंटर में दिलशाद नाम के शातिर बदमाश को गोली लगी थी.

Udham Singh Nagar NEWS
उधमसिंह नगर एनकाउंटर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 9:05 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 1:33 PM IST

उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर करते हुए बुधवार को फरार हुए दूसरे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में बुधवार को एक एनकाउंटर हुआ था. उसमें एक अपराधी तो गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसका साथी फरार हो गया था.

पुलिस की बदमाश से मुठभेड़: उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि फरार अपराधी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है. पुलिस ने इस सूचना पर अपनी फील्डिंग सजाई थी. पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान इनकी मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो इन्होंने बाइक रोकने के बजाय भागते हुए फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इस बदमाश को गोली लगी है. इसको इलाज के लिए अस्पताल लाए हैं.

शातिर बदमाश साजिद उर्फ कल्लन गिरफ्तार (Video- ETV Bharat)

मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश साजिद उर्फ कल्लन अरेस्ट: एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने बताया कि इस पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. इस शातिर बदमाश का नाम साजिद उर्फ कल्लन है. बताते चलें कि बुधवार को भी उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिलशाद नाम के अपराधी को पैर में गोली लगी थी. मुठभेड़ के दौरान दिलशाद का साथी बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया था. दिलशाद को काशीपुर में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया था. पुलिस तभी से फरार बदमाश की तलाश कर रही थी.

सर्राफा व्यापारी लूटकांड में थी तलाश: उधमसिंह नगर पुलिस को इन बदमाशों की पिछले दिनों जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को लेकर तलाश थी. इन दोनों बदमाशों पर ढेरों मुकदमे दर्ज हैं. जसपुर के सूत मिल क्षेत्र में बुधवार रात्रि में पुलिस के साथ दो बदमाशों की हुई थी. मुठभेड़ के बाद जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था, तो वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था.

एनकाउंटर में साजिद के पैर में लगी गोली: देर रात कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला गांव के पास दूसरे बदमाश की अपने दोस्त के साथ कहीं जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान अपने आप को पुलिस से घिरा देख दूसरे बदमाश साजिद उर्फ कल्लन ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए चलाई गई गोली कल्लन को लगी, जिससे वह घायल हो गया.

24 घंटे में दो एनकाउंटर, दो बदमाश गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस, साजिद उर्फ कल्लन नाम के बदमाश को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले गई. वहां प्राथमिक उपचार के बाद साजिद उर्फ कल्लन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा तुरंत काशीपुर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली. एसएसपी उधम सिंह नगर बताया कि पुलिस की पूछताछ में साजिद उर्फ कल्लन के ऊपर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, किडनैपिंग के अनेक मुकदमे यूपी में दर्ज हैं. घटना के बाद जिले की मोबाइल फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य से एकत्र किए.

आपको बताते चलें कि, बीते रोज हुई मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश दिलशाद और आज मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश साजिद उर्फ कल्लन बीते 14 सितंबर को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें: जसपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, दूसरे की तलाश तेज

उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर करते हुए बुधवार को फरार हुए दूसरे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में बुधवार को एक एनकाउंटर हुआ था. उसमें एक अपराधी तो गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसका साथी फरार हो गया था.

पुलिस की बदमाश से मुठभेड़: उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि फरार अपराधी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है. पुलिस ने इस सूचना पर अपनी फील्डिंग सजाई थी. पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान इनकी मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो इन्होंने बाइक रोकने के बजाय भागते हुए फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इस बदमाश को गोली लगी है. इसको इलाज के लिए अस्पताल लाए हैं.

शातिर बदमाश साजिद उर्फ कल्लन गिरफ्तार (Video- ETV Bharat)

मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश साजिद उर्फ कल्लन अरेस्ट: एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने बताया कि इस पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. इस शातिर बदमाश का नाम साजिद उर्फ कल्लन है. बताते चलें कि बुधवार को भी उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिलशाद नाम के अपराधी को पैर में गोली लगी थी. मुठभेड़ के दौरान दिलशाद का साथी बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया था. दिलशाद को काशीपुर में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया था. पुलिस तभी से फरार बदमाश की तलाश कर रही थी.

सर्राफा व्यापारी लूटकांड में थी तलाश: उधमसिंह नगर पुलिस को इन बदमाशों की पिछले दिनों जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को लेकर तलाश थी. इन दोनों बदमाशों पर ढेरों मुकदमे दर्ज हैं. जसपुर के सूत मिल क्षेत्र में बुधवार रात्रि में पुलिस के साथ दो बदमाशों की हुई थी. मुठभेड़ के बाद जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था, तो वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था.

एनकाउंटर में साजिद के पैर में लगी गोली: देर रात कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला गांव के पास दूसरे बदमाश की अपने दोस्त के साथ कहीं जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान अपने आप को पुलिस से घिरा देख दूसरे बदमाश साजिद उर्फ कल्लन ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए चलाई गई गोली कल्लन को लगी, जिससे वह घायल हो गया.

24 घंटे में दो एनकाउंटर, दो बदमाश गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस, साजिद उर्फ कल्लन नाम के बदमाश को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले गई. वहां प्राथमिक उपचार के बाद साजिद उर्फ कल्लन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा तुरंत काशीपुर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली. एसएसपी उधम सिंह नगर बताया कि पुलिस की पूछताछ में साजिद उर्फ कल्लन के ऊपर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, किडनैपिंग के अनेक मुकदमे यूपी में दर्ज हैं. घटना के बाद जिले की मोबाइल फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य से एकत्र किए.

आपको बताते चलें कि, बीते रोज हुई मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश दिलशाद और आज मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश साजिद उर्फ कल्लन बीते 14 सितंबर को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें: जसपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, दूसरे की तलाश तेज

Last Updated : Sep 26, 2024, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.