चामराजनगर (कर्नाटक): मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'संविधान परिवर्तन बीजेपी का छिपा हुआ एजेंडा है, ये बात बीजेपी, सांसद अनंत कुमार हेगड़े के जरिए बता रही है.'
चामराजनगर तालुक के हेग्गावडी गांव में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अनंत कुमार हेगड़े कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, वह 5 बार सांसद और मंत्री रह चुके हैं. क्या वह व्यक्तिगत तौर पर यह बात कह सकते हैं? क्या बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है.'
उन्होंने कहा कि 'वह मनुस्मृति को मानने वाली पार्टी है. वे संविधान लागू होने के दिन से ही संविधान का विरोध कर रहे हैं. अब ये बात वे अनंत कुमार हेगड़े के जरिए कह रहे हैं.'
CAA के लागू होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि 'अब लोकसभा चुनाव के दौरान सीएए क्यों लागू किया जाना चाहिए? हम धर्म के आधार पर नागरिकता देने के खिलाफ हैं.'
आर अशोक के तमिलनाडु को गुपचुप तरीके से पानी छोड़ने के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'क्या कोई छुपकर पानी छोड़ता है? पानी नहीं है. वे जो कहते हैं वह झूठ है, तमिलनाडु को पानी नहीं दिया जाएगा. पीने के लिए पानी रखे बिना हम नहीं देंगे. उन्होंने पानी देने के लिए भी नहीं कहा है. तमिलनाडु को पानी देने का कोई सवाल ही नहीं है, भले ही तमिलनाडु सरकार कहे, चाहे केंद्र सरकार कहे.'
उन्होंने कहा, 'प्रताप सिम्हा का नाम खराब होने के कारण बीजेपी उम्मीदवार बदल सकती है. मुझे इसके बारे में पता नहीं है. मीडिया बना रहा है और कह रहा है कि यदुवीर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. तो फिर समझौतावादी राजनीति है, ये क्या है.'
उन्होंने प्रताप सिम्हा के बयान 'अगर वे सांसद बन गए तो सीएम की कुर्सी हिल जाएगी' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'वह दो बार सांसद रहे, लेकिन मेरी कुर्सी कभी नहीं हिली. उम्मीदवार कोई भी हो हम इस बार बीजेपी को हराएंगे.'