ETV Bharat / bharat

पाला बदलने के बाद पहली बार नीतीश-लालू का आमना-सामना, देखें बड़े भाई को देखकर छोटे भाई का रिएक्शन - Lalu yadav

Nitish Lalu Met: पाला बदलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक-दूसरे से पहली बार आमना-सामना हुआ. बिहार विधानसभा पोर्टिको में बड़े भाई लालू को देखते ही छोटे भाई नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान लालू ने भी मुस्कुरा कर नीतीश का अभिवादन स्वीकार किया.

पाला बदलने के बाद पहली बार नीतीश-लालू का आमना-सामना, देखें बड़े भाई को देखकर छोटे भाई का रिएक्शन
पाला बदलने के बाद पहली बार नीतीश-लालू का आमना-सामना, देखें बड़े भाई को देखकर छोटे भाई का रिएक्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 1:11 PM IST

पाला बदलने के बाद पहली बार नीतीश-लालू का आमना-सामना

पटना: राजद के दो उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव के नॉमिनेशन में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हुए. लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद यादव विधानसभा पहुंचे थे. लालू यादव जब विधानसभा पोर्टिको में पहुंचे तो उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बाहर निकल रहे थे. महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के समर्थन से सरकार बनाने के बाद पहली बार दोनों का आमना सामना हुआ.

पाला बदलने के बाद लालू-नीतीश का आमना-सामना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को प्रणाम किया तो दूसरी तरफ से राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को प्रणाम किया. हालांकि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इस दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ थे.

नीतीश ने हाथ जोड़कर किया बड़े भाई का अभिवादन: जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा से बाहर निकल रहे थे, ठीक उसी समय लालू यादव अंदर प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान लालू के समर्थन नीतीश राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं नीतीश कुमार ने लालू को देखते ही बड़ी विनम्रता से हाथ जोड़े और उनकी तबीयत के बारे में पूछा. इस दौरान तेजस्वी ने भी मुस्कुराते हुए चाचा नीतीश को कुछ जवाब दिया. हालांकि नारेबाजी के कारण उनके बीच कुछ सेकेंड्स में क्या बात हुई, इसका पता नहीं चल सका है.

राज्यसभा के लिए आरजेडी उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन: बता दें कि बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर आज नामांकन का अंतिम दिन है. एनडीए की तरफ से तीन उम्मीदवार संजय झा, भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता ने 14 फरवरी को ही नामांकन कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से अखिलेश सिंह ने भी नामांकन 14 फरवरी को ही कर दिया. आज आरजेडी की ओर से दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आरजेडी के उम्मीदवार के नामांकन में ही शामिल होने लालू, राबड़ी, तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे थे.

पढ़ें-

बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बने नंद किशोर यादव, नीतीश-तेजस्वी ने आसन तक पहुंचाया

'5-5 करोड़ रुपये और मंत्री पद का दिया गया था ऑफर', विधानसभा परिसर में सुधांशु शेखर से हुआ संजीव का सामना

स्पीकर पद के लिए नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा, 15 फरवरी को होगा चुनाव

पाला बदलने के बाद पहली बार नीतीश-लालू का आमना-सामना

पटना: राजद के दो उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव के नॉमिनेशन में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हुए. लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद यादव विधानसभा पहुंचे थे. लालू यादव जब विधानसभा पोर्टिको में पहुंचे तो उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बाहर निकल रहे थे. महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के समर्थन से सरकार बनाने के बाद पहली बार दोनों का आमना सामना हुआ.

पाला बदलने के बाद लालू-नीतीश का आमना-सामना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को प्रणाम किया तो दूसरी तरफ से राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को प्रणाम किया. हालांकि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इस दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ थे.

नीतीश ने हाथ जोड़कर किया बड़े भाई का अभिवादन: जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा से बाहर निकल रहे थे, ठीक उसी समय लालू यादव अंदर प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान लालू के समर्थन नीतीश राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं नीतीश कुमार ने लालू को देखते ही बड़ी विनम्रता से हाथ जोड़े और उनकी तबीयत के बारे में पूछा. इस दौरान तेजस्वी ने भी मुस्कुराते हुए चाचा नीतीश को कुछ जवाब दिया. हालांकि नारेबाजी के कारण उनके बीच कुछ सेकेंड्स में क्या बात हुई, इसका पता नहीं चल सका है.

राज्यसभा के लिए आरजेडी उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन: बता दें कि बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर आज नामांकन का अंतिम दिन है. एनडीए की तरफ से तीन उम्मीदवार संजय झा, भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता ने 14 फरवरी को ही नामांकन कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से अखिलेश सिंह ने भी नामांकन 14 फरवरी को ही कर दिया. आज आरजेडी की ओर से दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आरजेडी के उम्मीदवार के नामांकन में ही शामिल होने लालू, राबड़ी, तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे थे.

पढ़ें-

बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बने नंद किशोर यादव, नीतीश-तेजस्वी ने आसन तक पहुंचाया

'5-5 करोड़ रुपये और मंत्री पद का दिया गया था ऑफर', विधानसभा परिसर में सुधांशु शेखर से हुआ संजीव का सामना

स्पीकर पद के लिए नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा, 15 फरवरी को होगा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.