ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर बनाएं केंद्र शासित प्रदेश, नहीं तो नहीं बचेंगे हिंदू - निशिकांत दुबे - Nishikant Dubey - NISHIKANT DUBEY

Demand for NRC and Union Territory. गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की. उन्होंने इन जगहों पर एनआरसी लागू करने की भी मांग की.

Demand for NRC and Union Territory
सांसद निशिकांत दुबे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 7:33 PM IST

रांची/नई दिल्ली: संथाल में डेमोग्राफी का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी गूंजा. निशिकांत दुबे ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि 2000 में जब बिहार से झारखंड अलग हुआ था तब संथाल में आदिवासियों की आबादी 36 प्रतिशत थी जो अब घटकर सिर्फ 26 प्रतिशत रह गई है. इस मुद्दे पर झारखंड की मौजूदा सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.

संसद में निशिकांत दुबे का बयान और सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया (संसद टीवी)

उन्होने अपने भाषण में कहा की घुसपैठिए आदिवासी औरतों से शादी करते हैं। उनका कहना है की महिलाएं जो आदिवासी कोटे से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं उनके पति मुसलमान है. जिला परिषद की अध्यक्षा के पति मुसलमान है. सौ आदिवासी महिला मुखिया एसी हैं जिनके पति मुसलमान है.

उन्होंने कहा कि हर चुनाव में 15 से 17 प्रतिशत वोटर आमतौर पर बढ़ते हैं, लेकिन हमारे यहां 123 प्रतिशत वोटर बढ़ें हैं. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा में 267 बूथों पर 117 प्रतिशत से अधिक मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है. झारखंड में कम से कम 25 विधानसभा क्षेत्रों में जहां 110 प्रतिशत से 123 प्रतिशत तक मुसलमानों की आबादी बढ़ी है यह चिंता का विषय है.

संसद में अपनी बात को रखते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने तारापुर इलामी और डांगापाडा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद से लोग आते हैं और स्थानीय लोगों को भगा देते हैं. गांव के गांव खाली हो रहे है और वहां के लोग इन जगहों पर आकर दंगा करते हैं.

उन्होने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार से मालदा, मुर्शिदाबाद, किशनगंज अररिया, कटिहार और पूरे संथाल को यूनियन टेरिटरी बनाने और साथ ही एनआरसी लागू करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी माना है कि यहां मुसलमानों की आबादी बहुत बढ़ गई है और उसमें केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होने कहा की इसके लिए संसद की एक कमेटी को वहां जाकर जांच करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2010 की लॉ कमीशन की रिपोर्ट को लागू करें.

वहीं जब निशिकांत दुबे की इस मांग पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल पूछा गया तो इस मु्दे को टालने की कोशिश की और कहा की उन्हें अपने सदन देखने की सलाह दी है. उधर, डेमोग्राफी के मुद्दे पर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो चुप्पी तोड़ते हुए राज्य सरकार के बचाव में उतरते हुए सरकार की बचाव में उतरते हुपए दिखाई दिये. स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विधानसभा में इस मुद्दे को चुनाव से जोड दिया। उन्होंने कहा कि लोग चुनाव जीतने के लिए ऐसे मामलों पर बोलते हैं।

उन्होंने असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा के लगातार झारखंड दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वो एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो अपने प्रदेश का कामकाज छोड़कर यहां आते रहते हैं. आखिर किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री उस प्रदेश की कार्यपालिका का मुखिया होता है और उसपर जिम्मेदारी भी रहती है इसी से समझा जा सकता है कि झारखंड लगातार आने के पीछे मंशा क्या है.

संताल सहित राज्य के विभिन्न जिलों के मुस्लिम क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनाव आयोग से शिकायत करती रही है. रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लगातार दो बार शिकायत करने के बाद बुधवार को दिल्ली में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग से मिला था. भाजपा के शिष्टमंडल ने लिखित ज्ञापन के जरिए इस मामले पर कार्रवाई की गुजारिश की. अपने ज्ञापन के जरिए राज्य के कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के बारे में जानकारी दी गई और इसकी जांच का आग्रह किया गया.

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिल्ली में चुनाव आयोग के समक्ष की गई शिकायत के बाद डेमोग्राफी को लेकर सियासत गर्म है और इसमें विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिए गए बयान के बाद साफ हो गया है कि सत्ता पक्ष विपक्ष के इस हमले का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें-

संथाल क्षेत्र में एनआरसी की संभावना से इनकार नहींः निशिकांत दुबे - NRC in Santhal region not ruled out

दुमका में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया बयान, कहा- विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनेगी बीजेपी की सरकार! - Godda MP Nishikant Dubey

'यह देश हिंदू राष्ट्र है और मुसलमानों के नाम...' लोकसभा में बोले निशिकांत दुबे, राहुल गांधी को बताया 'मिस्टर इंडिया' - BJP MP Nishikant Dubey

रांची/नई दिल्ली: संथाल में डेमोग्राफी का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी गूंजा. निशिकांत दुबे ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि 2000 में जब बिहार से झारखंड अलग हुआ था तब संथाल में आदिवासियों की आबादी 36 प्रतिशत थी जो अब घटकर सिर्फ 26 प्रतिशत रह गई है. इस मुद्दे पर झारखंड की मौजूदा सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.

संसद में निशिकांत दुबे का बयान और सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया (संसद टीवी)

उन्होने अपने भाषण में कहा की घुसपैठिए आदिवासी औरतों से शादी करते हैं। उनका कहना है की महिलाएं जो आदिवासी कोटे से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं उनके पति मुसलमान है. जिला परिषद की अध्यक्षा के पति मुसलमान है. सौ आदिवासी महिला मुखिया एसी हैं जिनके पति मुसलमान है.

उन्होंने कहा कि हर चुनाव में 15 से 17 प्रतिशत वोटर आमतौर पर बढ़ते हैं, लेकिन हमारे यहां 123 प्रतिशत वोटर बढ़ें हैं. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा में 267 बूथों पर 117 प्रतिशत से अधिक मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है. झारखंड में कम से कम 25 विधानसभा क्षेत्रों में जहां 110 प्रतिशत से 123 प्रतिशत तक मुसलमानों की आबादी बढ़ी है यह चिंता का विषय है.

संसद में अपनी बात को रखते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने तारापुर इलामी और डांगापाडा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद से लोग आते हैं और स्थानीय लोगों को भगा देते हैं. गांव के गांव खाली हो रहे है और वहां के लोग इन जगहों पर आकर दंगा करते हैं.

उन्होने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार से मालदा, मुर्शिदाबाद, किशनगंज अररिया, कटिहार और पूरे संथाल को यूनियन टेरिटरी बनाने और साथ ही एनआरसी लागू करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी माना है कि यहां मुसलमानों की आबादी बहुत बढ़ गई है और उसमें केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होने कहा की इसके लिए संसद की एक कमेटी को वहां जाकर जांच करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2010 की लॉ कमीशन की रिपोर्ट को लागू करें.

वहीं जब निशिकांत दुबे की इस मांग पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल पूछा गया तो इस मु्दे को टालने की कोशिश की और कहा की उन्हें अपने सदन देखने की सलाह दी है. उधर, डेमोग्राफी के मुद्दे पर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो चुप्पी तोड़ते हुए राज्य सरकार के बचाव में उतरते हुए सरकार की बचाव में उतरते हुपए दिखाई दिये. स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विधानसभा में इस मुद्दे को चुनाव से जोड दिया। उन्होंने कहा कि लोग चुनाव जीतने के लिए ऐसे मामलों पर बोलते हैं।

उन्होंने असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा के लगातार झारखंड दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वो एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो अपने प्रदेश का कामकाज छोड़कर यहां आते रहते हैं. आखिर किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री उस प्रदेश की कार्यपालिका का मुखिया होता है और उसपर जिम्मेदारी भी रहती है इसी से समझा जा सकता है कि झारखंड लगातार आने के पीछे मंशा क्या है.

संताल सहित राज्य के विभिन्न जिलों के मुस्लिम क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनाव आयोग से शिकायत करती रही है. रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लगातार दो बार शिकायत करने के बाद बुधवार को दिल्ली में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग से मिला था. भाजपा के शिष्टमंडल ने लिखित ज्ञापन के जरिए इस मामले पर कार्रवाई की गुजारिश की. अपने ज्ञापन के जरिए राज्य के कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के बारे में जानकारी दी गई और इसकी जांच का आग्रह किया गया.

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिल्ली में चुनाव आयोग के समक्ष की गई शिकायत के बाद डेमोग्राफी को लेकर सियासत गर्म है और इसमें विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिए गए बयान के बाद साफ हो गया है कि सत्ता पक्ष विपक्ष के इस हमले का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें-

संथाल क्षेत्र में एनआरसी की संभावना से इनकार नहींः निशिकांत दुबे - NRC in Santhal region not ruled out

दुमका में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया बयान, कहा- विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनेगी बीजेपी की सरकार! - Godda MP Nishikant Dubey

'यह देश हिंदू राष्ट्र है और मुसलमानों के नाम...' लोकसभा में बोले निशिकांत दुबे, राहुल गांधी को बताया 'मिस्टर इंडिया' - BJP MP Nishikant Dubey

Last Updated : Jul 25, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.