ETV Bharat / bharat

आईएसआईएस के आतंकी हारिस फारूकी को लेकर देहरादून पहुंची एनआईए की टीम, परिजनों से की पूछताछ - ISIS TERRORIST HARIS FAROOQI

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:43 PM IST

ISIS India head Haris Farooqi एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम आतंकी संगठन आईएसआईएस के भारत प्रमुख हारिस फारूकी को लेकर देहरादून पहुंची. यहां टीम ने हारिस फारूकी के परिजनों से पूछताछ की. हारिस फारूकी समेत दो आतंकवादियों को हाल में असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हारिस फारूकी भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस का प्रमुख है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: असम पुलिस ने हाल ही में आतंकी संगठन आईएसआईएस के भारत प्रमुख हारिस फारूकी समेत दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आतंकियों को बांग्लादेश सीमा से उस समय गिरफ्तार किया था, जब दोनों अवैध तरीके से भारत में घुसे थे. हारिस फारूकी का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया था. क्योंकि हारिस फारूकी देहरादून का ही रहने वाला है. वहीं, सोमवार सुबह को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) हारिस फारूकी को लेकर देहरादून पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि यहां एनआईए की टीम ने हारिस फारूकी के परिवार वालों से पूछताछ की. इसके बाद सोमवार देर रात को ही हारिस फारूकी को एनआईए की टीम वापस ले गई. हारिस फारूकी करीब 10 साल बाद देहरादून आया था. हारिस फारूकी का परिवार पिछले 20 सालों से देहरादून के डालनवाला में रहता था. फारूकी के पिता देहरादून में यूनानी दवाखाना चलाते हैं.

स्थानीय इंटेलिजेंस और पुलिस के अनुसार फारूकी पिछले 10-12 साल से देहरादून नहीं आया है. फारूकी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पास आउट होने के बाद वो कभी घर नहीं आया और आतंकी संगठन के जुड़ गया था. वहीं फारूकी के साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी अनुराग सिंह उर्फ रेहान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है.

अनुराग सिंह ने भी इस्लाम धर्म अपना लिया था और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है. अनुराग सिंह और हारिस फारूकी पर आरोप है कि दोनों भारत में कई स्थानों पर आतंकी फंडिंग जुटाने के काम करते थे. दोनों पर अन्य कई और आरोप भी हैं. गिरफ्तार आतंकियों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली एसटीएफ और लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं.

पढ़ें-

'ISIS इंडिया' प्रमुख की हुई गिरफ्तारी, हारिस फारूकी युवा लड़कों और लड़कियों का करता था ब्रेन वॉश : असम पुलिस

देहरादून: असम पुलिस ने हाल ही में आतंकी संगठन आईएसआईएस के भारत प्रमुख हारिस फारूकी समेत दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आतंकियों को बांग्लादेश सीमा से उस समय गिरफ्तार किया था, जब दोनों अवैध तरीके से भारत में घुसे थे. हारिस फारूकी का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया था. क्योंकि हारिस फारूकी देहरादून का ही रहने वाला है. वहीं, सोमवार सुबह को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) हारिस फारूकी को लेकर देहरादून पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि यहां एनआईए की टीम ने हारिस फारूकी के परिवार वालों से पूछताछ की. इसके बाद सोमवार देर रात को ही हारिस फारूकी को एनआईए की टीम वापस ले गई. हारिस फारूकी करीब 10 साल बाद देहरादून आया था. हारिस फारूकी का परिवार पिछले 20 सालों से देहरादून के डालनवाला में रहता था. फारूकी के पिता देहरादून में यूनानी दवाखाना चलाते हैं.

स्थानीय इंटेलिजेंस और पुलिस के अनुसार फारूकी पिछले 10-12 साल से देहरादून नहीं आया है. फारूकी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पास आउट होने के बाद वो कभी घर नहीं आया और आतंकी संगठन के जुड़ गया था. वहीं फारूकी के साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी अनुराग सिंह उर्फ रेहान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है.

अनुराग सिंह ने भी इस्लाम धर्म अपना लिया था और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है. अनुराग सिंह और हारिस फारूकी पर आरोप है कि दोनों भारत में कई स्थानों पर आतंकी फंडिंग जुटाने के काम करते थे. दोनों पर अन्य कई और आरोप भी हैं. गिरफ्तार आतंकियों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली एसटीएफ और लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं.

पढ़ें-

'ISIS इंडिया' प्रमुख की हुई गिरफ्तारी, हारिस फारूकी युवा लड़कों और लड़कियों का करता था ब्रेन वॉश : असम पुलिस

Last Updated : Apr 2, 2024, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.